Saturday, November 30, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने अवैध स्लाॅटर हाउस को बंद कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-रक्षक प्रकोष्ठ ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें राष्ट्रीय युवावाहिनी गौ-रक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि अवैध रूप से घरों में व गैर आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध स्लाॅटर हाउस संचालित है। विद्यालय व पूजास्थल के आसपास मीट की दुकान बंद कराने, पशुवध एवं विक्री करने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही करने, मीट विक्रता के लाइसेंस व उनको जारी गाइडलान के मानक की जाॅंच कराने एवं पशु क्रूरता के तहत मुकदमा लिखने आदि की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। मांग करने वालों में विपिन वित्थरिया, अनूप आचार्य, अवधेश चौहान, आशीष राजपूत, राहुल गर्ग, अतुल उपाध्याय, हिमांशू गर्ग आदि लौग मौजूद रहे।

Read More »

नगर पालिका ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मोहल्ला रूकनपुर मढैया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहल्ले मे हडकंप मच गया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्वास्थ विभाग कि टीम ने मौहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। वहीं मोहल्ले वासियों की थर्मल स्केनिंग कराई गई हैं। साथ ही लोगों को घरों में रहने की अपील की।
मोहल्ला रूकनपुर मढैया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों के साथमोहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिडकाव कराया। इसके साथ ही उन्होने लोगों को घरों में रहने की अपील की। उन्होने कहा किइमरजेंसी में यदि अपने घरों में निकले तो मास्क का प्रयोग करें। वहीं घरों में रहकर समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है। आप लोग घरों में रहे और अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे।

Read More »

ए के इण्टर कालेज में समाजसेवियों ने किया पौधारोपण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एके इण्टर कालेज में सोमवार को समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में पौधा रोपित किये गये।
इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अगर मन में संकल्प करें कि हमें हर वर्ष पौधे लगाना है तो पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। हर व्यक्ति भविष्य में कम से कम एक पौधा जरूर लगाये और उसकी परवरिश का संकल्प ले। वहीं संवेदना फाउन्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. धर्मवीर सिंह राही ने कहा कि इन पेड पौधे से हमें ताजी व शुद्व हवायें मिलती है, लेकिन लोग हरियाली को नष्ट कर रहे है। वही अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव ने कहा कि इन पौधे से हमें मौसमी फल छाया और के साथ-साथ शुद्व वातावरण व आक्सीजन प्राप्त होती है। पेड-पौधों की बदौलत स्वस्थ पारिस्थिकीय तंत्र विकसित होता है, जो प्राण वायु के लिये सबसे अहम है। इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी के तहत सैकडों पेड लगाकर कालेज में अच्छी पहल रखी गयी है। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर विजेन्द्र सिंह ठेकेदार, श्रीनाथदेव पूर्व ब्लाक प्रमुख, विवेक यादव स्वदेशी मानव सेवा समिति प्रबन्धक, दिलीय यादव चैन्नई, बबलू यादव संवेदना फाउन्डेशन, सत्यप्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य, मोहन यादव के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Read More »

एक्सप्रेवे पर स्टेरिंग जाम होने से कार डिबाइडर पर चढकर पलटी, चार घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार सुबह आठ बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार की स्टेरिंग जाम होने से कार डिबाइडर पर चढकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दंपति व उसके बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा के कर्मचारी घायलो को सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर सभी का उपचार किया गया।
अमित कुमार 29 पुत्र कृष्णवीर सिह निवासी हमीरपुर अपनी पत्नी पूजा देवी, बच्चे कार्यवीर, अर्पिता के साथ अपनी कार से लखनऊ से हिमांचल प्रदेश के लिए जा रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 71 किमी वह अपनी कार से पहुंचे ही थे कि सुबह आठ बजे अचानक से उनकी कार की स्टेरिंग जाम हो गई। जिससे कार अंसतुलित होकर डिबाइडर पर चढकर पलट गई। जिससे कार में सवार दंपति सहित उसके बच्चे घायल हो गए। हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर राहगीरों की भीड एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलो को शिकोहाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया।

Read More »

गोशाला बनी ‘मौत-शाला’, भूख-प्यास से दम तोड़ गए पांच गोवंश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। योगी सरकार ने गायों की सेवा और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गोशालाएं खुलवाईं थीं। मगर ये गोशालाएं गोवंश के लिए मौत शाला बन गईं हैं। जहां गाय भूख से, प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहीं हैं और उनके शरीर में कीड़े पड़ गए हैं। गोशाला में गायों के मरने के बाद या तो उन्हें अंदर या फिर आसपास दफन कर दिया जाता है ताकि किसी को भनक न लगे।
विकास खंड शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत आरोंज मे अस्थाई गोशाला बनी है। जहाॅ सोमवार को सुबह पांच गायों की मौत हो गई। दो गायों के शरीर में कीड़े पड़ गए थे। गोशाला में 52 गायों के रखने की व्यवस्था थी। इसमें प्रशासन की ओर से आरोंज के ग्राम प्रधान अनिल को गायों की जिम्मेदारी दी गई थी। मगर ये गोशाला प्रशासनिक लापरवाही के कारण बूचडखाने में तब्दील हो गई।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बालिका की मौत

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बालिका की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
जसराना के गांव कृपाराम निवासी सुनील की पुत्री आशा (6) सोमवार को घर के वाहर खेल रही थी तभी अचानक उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ है।

Read More »

संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत

मायका पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना नगला सिंघी के गांव बनकट में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया है।
गांव बनकट निवासी मनोज कुमार की 21 वर्षीय पत्नी पवित्रता उर्फ रूसी की संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। उसकी मौत के बाद ससुरालीजन फरार हो गये। जानकारी होते ही मृतका के मायका पक्ष के लोग गांव बनकट पहुंच गये। मृतका के पिता ढोलपुरा निवासी कैलाश का कहना था कि उसकी पुत्री की शादी को दो साल होने जा रहे है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री का उत्पीड़न करते थे। उसका आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुरालियों ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।

Read More »

अमीन ने काटा तहसील में हंगामा

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। तहसील सदर में कार्यरत एक अमीन ने जमकर हंगामा काटा। एसडीएम के आदेश पर उसका डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।
तहसील सदर में कार्यरत अमीन आशुतोष यादव ने तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उक्त अमीन ने बड़े बाबू से भी अभद्रता की। जव इसकी जानकारी एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा को हुई तो उन्होंने आरोपी अमीन का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

शराब के नशे में युवती ने काटा हंगामा

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। जिला अस्पताल परिसर के सामने दवा मार्केट में एक युवती ने सोमवार को शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया।
जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट के समीप उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जव एक युवती ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। युवती शराब के नशे में थी। सूचना पुलिस का दी। सूचना पर आई पुलिस ने जव युवती से उसकी जानकारी ली तो पता चला कि वह सिरसागंज की रहने वाली है। उसने स्वयं बताया कि उसने शराब पी रखी है। आखिर युवती ने शराब क्यों पी उसके हंगामा काटने के पीछे क्या कारण रहा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Read More »

सनातन धर्म रामलीला महोत्व समिति के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। सनातन धर्म रामलीला महोत्व समिति के वार्षिक चुनाव 2020-21 के प्रबंधकीय निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने के कार्यक्रम की घोषण करते हुये चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई को संस्था के सदस्यों की सूची को रामलीला परिसर में चस्पा किया जायेगा। 23 जुलाई को आपत्तियों व दावे अमंत्रित कर उनका निस्ताण किया जायेगा। 24 जुलाई को प्रातः दस बजे नामंकन पत्रों का विवरण व अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया जायेगा। 27 जुलाई को प्रातः नौ बजे से सांय तीन बजे तक सदस्यों के नामंकन प्राप्त किये जायेगे। उसी दिन शाम चार बजे से नामांकन पत्रों की जाॅच की जायेगी एवं 29 जुलाई को नामंकन वापसी का कार्य किया जायेगा। 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 4 बजे मतगणना कर परिणमों की घोषित की जायेगी।

Read More »