Saturday, November 30, 2024
Breaking News

चरस के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ चालान

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के काकादेव पुलिस ने विजय नगर चैराहे से देर शाम मुखबिर की सूचना पर नजायज चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम साहिल पुत्र विनयदास बताया जिसके पास से लगभग 70 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। जिसपर मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त की धाराओं में चालान करके जेल भेजा गया है।
वही दूसरी घटना कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र की हैं। जहाॅ साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्वारा देर रात चेकिंग करने के दौरान सामने से आती मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास करने पर बाईक सवार ने बाईक को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिस पर मौके पर मौजुद पुलिस टीम द्वार अभियुक्त का पीछा करने पर अभियुक्त ने पुलिस पर सामने से फायर कर दिया। जिससे जावाबी कार्यवाही में पुलिस ने बिना बल प्रयोग किये अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र श्याम लाल कुरील बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा व एक लूटी हुई बाईक बरामद हुई है।

Read More »

100 % नम्बर अर्जित कर साबित किया, मैरिट किसी की बपौती नहीं

– मौके की जरूरत, वंचित- पिछडे समाज के युवा साबित कर रहे योग्यता
– कम्पटीशन एग्जाम हों या एकेडमिक कोर्स और या हों शोध, युवा दर्ज कर रहे इतिहास
कानपुर/नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। सदियों से उपेक्षा के शिकार रहे वंचित-पिछडे समाज के युवा साबित कर रहे हैं कि योग्यता किसी की बपौती नहीं है। लगातार मैरिट लिस्ट में स्थान पाकर उस मानसिकता का भी खंडन कर रहे हैं जिसमें वंचित वर्ग को हीन दृष्टि से देखा जाता रहा है। लेकिन अब सब उपेक्षाओं को दरकिनार कर युवा हुनर के साथ लामबन्द हो गए है। हक के लिए लङकर वह आगे आ रहे हैं। इनके माता पिता भी अथक परिश्रम और मुफलिसी में भी बच्चों की शिक्षा के लिए दिनरात एक किए हैं। साफ जाहिर है कि मौके की जरूरत है, योग्यता तो साबित करके दिखा रहे हैं।
गत सप्ताह सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। बारहवीं में 500 में 500 नम्बर हांसिल कर बुलन्दशहर के तुषार सिंह जाटव ने 100 फीसदी अंक अर्जित कर देशभर में कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

Read More »

मामूली विवाद में 7 लोग हुए घायल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नखासा में मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए। झगड़ा इस कदर हुआ कि दोनों तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गए बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले किसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए थे। जिसके बाद मामला शांत हो गया था वही आज फिर से परिवार के लोग आपस में झगड़ गए इस दौरान झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही सातों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों का उपचार किए जा रहा है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से संज्ञान में ले रही है और जांच पड़ताल की जाएगी जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Read More »

जय वाजपेयी अरेस्ट के बाद अनंत देव पर कार्यवाही की मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कानपुर पुलिस के प्रेस नोट से जय वाजपेयी के विकास दूबे के ख़ासमखास होने तथा उसके आपराधिक कार्यों में शामिल होने की बात सामने आने एवं जय वाजपेयी तथा पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के निकट संबंधों के तथ्य पूर्व से ही सार्वजनिक होने की बात कहते हुए अनंत देव को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि राज्य सरकार के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के मद्देनज़र यह अत्यंत आवश्यक दिखता है।
उन्होंने कानपुर पुलिस द्वारा कल रात जय वाजपेयी को उनके निवास से ले जाने का एक वीडियो भी शेयर किया तथा कहा कि इससे साफ़ दिख जाता है कि यह अरेस्ट पुलिस तथा जय वाजपेयी की मिलीभगत से हुई थी।

Read More »

सिपाही ने अय्याश साले के साथ लड़की को हमबिस्तरी का ऑफर दिया

ऑडियो हुआ वायरल, रात बारह बजे किया फोन, हमीरपुर के मौदहा थाना में 112 डायल का है अय्याश सिपाही
घूमने आये साले के मनोरंजन के लिये अनाथ लड़की को 10, 20, 50 हजार का दिया आफर
इंस्पेक्टर ने कहा विधिक कार्यवाही की जा रही है, सुनो मेरा साला आया है उसे खुश करना है, किसी को भेजो या तुम आ जाओ
एफआईआर दर्ज कर निलंबित किया गया, आडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही, एसपी श्लोक कुमार शर्मनाक कड़ी कार्रवाई होगी
हमीरपुर, जन सामना ब्यूरो। यूपी के हमीरपुर जिले में यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत से पूरे प्रशासन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। पीआरवी में तैनात एक सिपाही की वायरल ऑडियो से महकमे में हड़कम मचा हुआ है। आडियो में रवि वर्मा नामका सिपाही एक फरयादी युवती से लड़की पेश करने की मांग करते हुए कह रहा है कि मेरा साला आया है वो नशे में हो गया है अब उसके लिये कोई लड़की भेजो, या तुम खुद आजाओ।
वायरल ऑडियो में 112 पीआरवी का सिपाही अनाथ, गरीब लड़की को अपने साले के साथ हमबिस्तरी करने के लिये 10, 20, 50 हजार रूपये तक का आफर दे डाला साले की इच्छा पूरी करने के लिये इतनी जद्दो जहद की अपनी नौकरी तक गवॉ दी।

Read More »

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, थाने के बाहर हंगामा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो।  दोपहर को गांव लभौआ में एक युवक की बिजली के करंट से मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घिराव किया और आरोपी ग्रामीण के खिलाफ कडी कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मृतक शंकर सिह 20 पुत्र राजेन्द्र सिंह सिह निवासी गांव लभौआ थाना शिकोहाबाद को गांव के ही सुन्दर सिह खेत में शनिवार को गड्डा खोदने के लिए ले गया था। खेत में गड्डा खोदने के दौरान दस फीट लम्बा लोहे का पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन से लग गया। जिससे उसमें करंट आ गया और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आरोपियों ने मृतक को दूसरे स्थान पर ले जाकर रख दिया और कहा कि घर में करंट से मौत हुई हैं। जबकि ग्रामीण अपने खेत में ही गड्डा खुदवाने के लिए मृतक को घर से बुलाकर ले गया था। जबकि इसमें घर से बुलाकर ले जाने वाला पूरी तरह से दोषी है। रविवार सुबह मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर खडे होकर हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीडित पक्ष को उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया। इस सम्बंध मे उसके बडे भाई कमलेश ने सुंदर सिंह के खिलाफ थाने मे हत्या की तहरीर दी है। इस बारे में इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी।

Read More »

फर्जी पत्रकार समेत दो लोग गिरफ्तार पिस्टल बरामद

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना मटसेना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान फर्जी पत्रकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से देशी पिस्टल, फर्जी पत्रकारिता पहचान पत्र सहित अन्य कागजात बरामद हुये हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा हैं।
थाना मटसेना प्रभारी राजेश कुमार, उपनिरीक्षक अखिलेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर विजयपुरा मटसेना रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के नाम धर्मेन्द्र सिंह पुत्र तेजसिंह निवासी मुनिया खेडा थाना नारखी व जितेन्द्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह खेड़ा गणेशपुर मटसेना बताये है। पुलिस ने अभियुक्त धर्मेन्द्र के कब्जे से एक देशी पिस्टल, कारतूस, पत्रकारिता का फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड, दो मोबाइल व मोटर साईकिल बरामद की है। जबकि जितेन्द्र के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किये है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पकड़े गये अभियुक्त धर्मेन्द्र का आपराधिक इतिहास भी है।

Read More »

नगर आयुक्त ने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन व्यवस्था का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने कोरोना रोकथाम हेतु नगर में सफाई व्यवस्था एवं सैनीटाइजेशन कार्यो का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्य में शिथिलता बरत रहे कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। अन्यथा निलंबन की दी चेतावनी। वहीं नगर आयुक्त ने लोगों को कोविड-19 के बचाव हेतु पत्रक वितरित किये।
नगर आयुक्त ने आफाबाद सर्विस रोड, शंति नगर, दुर्गेश नगर, लालपुर, आदि वार्डाे में नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे सफाई कार्यो एवं कोरोना के बचाव के लिये किये जा रहे सैनीटाइजेशन कार्याे का निरीक्षण किया। इस दौरान असफाबाद से भारत टाकीज के सर्विस रोड पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक विपिन कुमार को फटकार लगाई एवं कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिये। इसके पश्चात मोहल्ला शांति नगर वार्ड नं0-21 में सफाई कर्मचारी सफाई कर्मचारी कार्य करते मिले। वहीं क्षेत्र में सैनिटाइेजशन कार्य एवं एटीलार्व दवा का छिड़काव होते मिला। साथ ही मोहल्ला हजीरा, शांति नगर में पेयजल कनैक्शन के पाइप लाइन नालियों से होकर जाती मिली। जिन्हें तत्काल हटवाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता (जल) चंदन सिंह को दिए। इस दौरान सहायक अभियंता अमरेन्द्र गौतम, जोनल सैनेट्ररी आफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, विपिन कुमार, सुदेश यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

सुहागनगरी में मनाई गई शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जन्म जयंती

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। सुहागनगरी में अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडेय का जन्म जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन किया।
रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने अमर क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रंद्वा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान मनोज भटेले, मुकेश गौड़, चंद्रकांत यादव, रामनरेश यादव, राकेश यादव, कमलेश जैन, सगीर कुरैशी, लक्षण तिवारी, दाऊद खान, नईम अब्दुल्ला, शाहिद भाई, विजय चतुर्वेदी, ममता कठेरिया, सुनील मथुरिया, रामसेवक वैध, शानू अंसारी, जगदीश वाल्मीकि, मुकेश बाबा, कौशल यादव, हरेंद्र शर्मा, पाली यादव आदि उपस्थित थे।

Read More »

एसएसपी ने कोविड-19 के प्रति शहर की जनता को किया जागरूक

लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जिले की पुलिस दिखी सख्त, कांटे चालान
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन का लाॅकडाउन किया गया है। रविवार को सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं सुबह से ही शहर में आवश्यक वस्तुऐं के सामान की दुकानों खुली और पूर्णता बाजार बंद रहा। लोग अपने-अपने घरों से केवल जरूरी कामकाजों के लिए ही बाहर मास्क लगाकर निकले। वहीं बेजवह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखाई दी। कई लोगों के चालान भी कांटे, साथ ही घरों में रहने की अपील की।

Read More »