Saturday, November 30, 2024
Breaking News

तत्काल चीनी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाए सरकार :- शास्त्री

दोगले चीन के सामानों का बहिष्कार करें, भारतीय जनमानस
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि एसोसिएशन देशभर के मीडियाकर्मियों के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए चीनी एप्लीकेशन (एप्प) एवं उसके अन्य सामानों के उपयोग प्रयोग को रोकने एवं बहिष्कार के लिए जनमानस के बीच जागरूक होने के लिए आंदोलन चलाएगी। साथ ही केंद्र सरकार एवं देश के सभी राज्यों की सरकारों से चाइनीस सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया है।
एसोसिएशन, उन मीडिया संस्थानों का विरोध करेगी जिनके यहां चीनी विनिवेश के साथ देश में कार्य किया जा रहा है एवं सरकार से मांग है कि जिन मीडिया संस्थानों में चाइनीस विनिवेश के माध्यम से कार्य हो रहा है, उसे बंद करने और उनके सारे सुख सुविधाएं व सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाएं।

Read More »

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सड़कों के निर्माण कार्य को ससयम पूरा कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से मण्डल में बन रहे नई सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी गाईड लाइन मिली हुई है, उसके अनुसार ससयम कार्य पूर्ण करा लें। कोरोना महामारी की वजह से जो प्रगति कार्य रूके है, उसको तत्काल शुरू कराये एवं अगली बैठक तक चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने राजस्व ग्रामों में बनने वाली सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों की प्रगति रिपोर्ट संतोष जनक है लेकिन जिन जिलों में प्रगति रिपोर्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, उसमें तेजी लाएं। उन्होंने मण्डल में विभिन्न नदियों पर बनने वाले सेतु के बारे में जानकारी ली और कौशाम्बी एवं फतेहपुर में प्रगति रिपोर्ट अपेक्षा के अनुरूप न पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्रता से इस कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए।

Read More »

कानपुर संवासिनी केस: महिला आयोग द्वारा डीएम को नोटिस जारी, आख्या मांगी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा कानपुर संवासिनी केस में की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम कानपुर नगर डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी को नोटिस जारी किया है। आयोग की सदस्या कमलेश गौतम द्वारा निर्गत नोटिस में कहा गया है कि शिकायत में महिलाओं के अधिकार व गरिमामय जीवन के अधिकार के हनन की शिकायत है। आयोग ने डीएम कानपुर नगर को मामले को देखते हुए विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए आयोग को 30 दिन में कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।
नूतन ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान रिट याचिका संख्या 4/2020 में अपने अत्यंत विस्तृत आदेश दिनांक 03 अप्रैल 2020 में कोविड काल में बाल सुरक्षा गृहों हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिसकी प्रति ईमेल के माध्यम से सभी प्रदेश के मुख्य सचिवों को भेजी गयी। इस आदेश में कोविड से बचाव के लिए तमाम बिन्दुओं पर अत्यंत विस्तार से निर्देश दिए गए हैं।

Read More »

“आत्मनिर्भर अभियान” के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने UP के 06 जनपदों के उद्यमियों व श्रमिकों से सीधे बात की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। ” आत्मनिर्भर अभियान ” के अंतर्गत लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 06 जनपदों के उद्यमियों व श्रमिकों से वी0सी0 के माध्यम से सीधे बात की एवं शेष जनपदों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा इस वैश्विक संकट के समय बहुत से लोगों ने मुसीबत व संकट को एक अवसर में तब्दील किया है ऐसा करने में उत्तर प्रदेश के लोग भी हैं। उत्तर प्रदेश की आबादी यूरोप के 4 देशों क्रमशः फ्रांस, इटली, इंग्लैंड, व स्पेन के बराबर है, यूरोप के इन चारों देशों में कोरोना से 1.30 लाख लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 600 लोगों की मौत यह दर्शाता है कि स्वयं लोगों की प्रतिरोधक क्षमता व सरकार के प्रयास से यह संभव हो सका है। श्री मोदी ने कहा कि एक भी मौत हमारे लिए दुख का विषय है यह नहीं मालूम कि इस बीमारी से कब तक मुक्ति मिलेगी।

Read More »

स्वाती सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समय -समय पर काउंसलिंग कराये जाने के निर्देश दिये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश स्वाती सिंह ने आज राजकीय महिला शरणालय स्वरूप नगर, बालगृह बालक कल्याणपुर एवं श्रमजीवी महिला छात्रावास का निरीक्षण किया।
राजकीय महिला शरणालय, स्वरूप नगर का निरीक्षण के दौरान उन्होनें यहाॅं पर रखी गई महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता करते हुये व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें शरणालय में महिलाओं को दिये जा रहे खान-पान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर महिलाओं द्वारा बताया गया कि भोजन अच्छा मिलता है। उन्होनें राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं के कोविड संक्रमण होने के संबंध में अधीक्षिका एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि बालिका संरक्षण गृह की समुचित साफ-सफाई करायी जायें तथा भवन के परिसर का सैनेटाइजेशन कराया जायें।

Read More »

भाजपा की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ी – कमलेश दिवाकर

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर ने डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने देश की जनता के साथ धोखा करने के साथ अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को गुमराह करने का भी काम किया है। देश की जनता झूठे वायदों के कारण एक तरह से कराह उठी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डीजल पेट्रोल के दामो में हुई बेतहाशा मूल्य बृद्धि को लेकर जनांदोलन चलाया जा रहा है और रसूलाबाद में भी शीघ्र ज्ञापन देकर विरोध प्रकट कर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।

Read More »

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने लिया संज्ञान, प्रदेश सरकार से जवाब तलब

कानपुर राजकीय बालिका संवासिनी गृह प्रकरण में मीडिया संस्थानों पर मुकदमे का मामला
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिले में संवासिनियों के कोरोना संक्रमित मिलने व गर्भवती होने को लेकर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों पर अज्ञात मीडिया संस्थानों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (भारतीय प्रेस परिषद) ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार पूरे प्रकरण में जवाब तलब किया है। इससे सच्चाई सामने लाने वाले मीडिया कर्मियों का संबल बढ़ा है।
कानपुर के स्वरूप नगर थानांतर्गत स्थित संवासिनी गृह में संवासिनियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने खबरों के माध्यम से सच्चाई उजागर की थी। इसमें संवासिनियों के गर्भवती होने के मामले की भी काफी चर्चा हुई। इस पर जिला प्रशासन ने मीडिया की आवाज दबाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से स्वरूप नगर थाने में अज्ञात मीडिया संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भारतीय प्रेस परिषद के चैयरमैन न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले पर वास्तविकता के तथ्यों के साथ जवाब मांगा है। इससे जिले समेत प्रदेश के मीडिया कर्मियों की ताकत बढ़ी है। काउंसिल के सदस्य श्याम सिंह पंवार ने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहता है। किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

Read More »

धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के पारादीप में उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र का उद्घाटन किया

इसे आत्म-निर्भर ओडिशा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पारादीप में इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) का उद्घाटन किया।
इंडियन ऑयल ने पारादीप में अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स परिसर के पास ही 43 करोड़ रुपये पूंजी से उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) की स्थापना की है। पीएडीसी में 4 प्रयोगशालाएं हैं, जिनके नाम पॉलिमर प्रोसेसिंग लैब, एनालिटिकल टेस्टिंग लैब, केमिकल एनालिसिस लैब और कैरेक्टराइजेशन लैब हैं। यह तकनीकी केंद्र ग्राहकों और नए निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 नवीनतम परिष्कृत प्लास्टिक परीक्षण और प्रसंस्करण उपकरणों से लैस है। पारादीप स्थित पीएडीसी को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा एक अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता मिली हुई है।

Read More »

डॉ. हर्षवर्धन ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के ‘ईब्‍लडसर्विसेस’ मोबाइल ऐप की शुरूआत की

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी को कोविड-19 संकट के दौरान रिकॉर्ड 1,00,000+ यूनिट रक्‍त का प्रबंध करने के लिए बधाई दी
डॉ. हर्षवर्धन ने संभावित जीवन रक्षक एप्‍लीकेशन के लिए प्रधानमंत्री की ‘डिजीटल इंडिया’ योजना की सराहना की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईसीआरएस) द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘ईब्‍लडसर्विसेस’ की आज नई दिल्‍ली मेंशुरूआत की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं।
इस एप्‍लीकेशन को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू की गई डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (सीडैक) की ई-रक्तकोष टीम ने विकसित किया है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,“माननीय प्रधानमंत्री की सभी लोगों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने की दूरदर्शिता को ध्‍यान में रखते हुए, डिजिटल इंडिया अब हर व्यक्ति के दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। यह रक्तदान ऐप इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि डिजिटल इंडिया योजना किस प्रकार रक्त सेवाओं तक पहुँचने की आवश्यकता को पूरा कर रही है।” उन्होंने कहा कि “कई लोगों को परिवार में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कुछ परिस्थितियां होने के कारण नियमित रूप से रक्त संबंधी सेवाओं की आवश्यकता होती है।

Read More »

प्रधानमंत्री 26 जून को ‘आत्‍मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी का सामान्य कामगारों, विशेषकर प्रवासी श्रमिकों पर अत्‍यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने-अपने राज्य वापस लौट चुके हैं। कोविड-19 को फैलने से रोकने की चुनौती प्रवासियों और ग्रामीण श्रमिकों को बुनियादी सुविधाएं एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता के कारण और भी अधिक बढ़ गई। ऐसी स्थिति में भारत सरकार ने विभिन्न सेक्‍टरों में विकास को नई गति प्रदान करने के लिए आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की। देश के पिछड़े क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं तैयार करने पर विशेष जोर देते हुए रोजगार सृजन के लिए 20 जून, 2020 को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ किया गया।

Read More »