Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र करायें ठीक: अनिल कुमार

ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र करायें ठीक: अनिल कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट किये जाने के लिए छात्रों का डाटा सही करने हेतु दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक खोले जाने का निर्णय शासन/विभाग द्वारा लिया गया है। बैंक खातों का बैंक द्वारा रिजेक्शन पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से छात्रों के लाॅगिन में प्रदर्शित हो रहा है। पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से दिये गये रिस्पांस के अनुसार खाता रिजेक्ट किये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उक्त के क्रम में सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि रिजेक्ट हुए खातों को छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त अवधि दिनांक 11 फरवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 के मध्य अपना खाता संख्या/बैंक शाखा/बैंक का नाम इत्यादि स्वयं अपने लाॅगिन से सही करके पुनः ऑनलाइन सबमिट करना अनिवार्य है। ऐसे सबमिट किये गये खातों को पुनः पी0एफ0एम0एस0 पर रिस्पांस हेतु भेजा जाने की कार्यवाही निदेशालय स्तर से की जा सके।