नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जे.पी.एस. चावला ने आज यहां वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में नए महालेखा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण किया।
भारत सरकार ने श्री जे.पी.एस. चावला, जो 1985-बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं, को 15 अक्टूबर, 2019 से नियमित आधार पर व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय में महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के पद पर नियमित आधार पर नियुक्त किया है। हालांकि श्री जे.पी.एस. चावला 1 सितंबर, 2019 से सीजीए के रूप में कार्य कर रहे हैं।
श्री चावला ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग में स्नातक (बीई) किया है। सिविल सेवा में आने से पहले ने चार वर्षों तक सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग उपक्रमों, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के साथ कार्य किया है। अपने 34 वर्षों के करियर के दौरान उन्होंने प्रसार भारती, शहरी विकास, नागरिक उड्डयन और पर्यटन तथा कृषि जैसे कई मंत्रालयों / विभागों में विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कैडर पदों पर कार्य किया है। उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के साथ भी काम किया है और इंद्रप्रस्थ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (आईपीजीसीएल) और प्रगति पावर लिमिटेड (पीपीएल) में निदेशक (वित्त) के रूप में भी कार्य किया है।
पी.सी. शर्मा रेलवे बोर्ड के सदस्य (मैटेरियल मैनेजमेंट) के रूप में कार्यभार संभाला
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पी.सी. शर्मा ने 11 अक्टूबर, 2019 को रेलवे बोर्ड के सदस्य (मैटेरियल मैनेजमेंट) और भारत सरकार में पदेन सचिव के पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले, श्री शर्मा ने 20 सितंबर 2018 से 10 अक्टूबर, 2019 तक महाप्रबंधक, मेट्रो रेलवे, कोलकाता के रूप में काम किया था। वह 1981 बैच के भारतीय रेलवे स्टोर्स सर्विसेज (आईआरएसएस) अधिकारी हैं।
अपने लंबे करियर के दौरान, श्री पी.सी. शर्मा ने 1986 से 2013 की अवधि के दौरान रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिनमें पश्चिम रेलवे मुंबई में प्रमुख सामग्री प्रबंधक, कपूरथला के रेल कोच फैक्ट्री में प्रमुख सामग्री प्रबंधक, इलाहाबाद में रेलवे विद्युतीकरण के प्रमुख सामग्री प्रबंधक तथा रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक पद शामिल हैं। उनके पास 2013 से 2015 तक डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), नांदेड़ के रूप में काम करने का व्यापक अनुभव है। श्री शर्मा ने अपना करियर उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर में 1983 में शुरू किया।
श्री शर्मा ने 2008 में जर्मनी और ऑस्ट्रिया में रोलिंग स्टॉक के तकनीकी उन्नयन और 2017 में सीएमयू, पिट्सबर्ग, अमेरिका में उन्नत नेतृत्व कार्यक्रम में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
जनजातीय क्षेत्रों की युवा महिलाओं को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
‘गोल’ के दूसरे चरण के लिए जनजातीय मंत्रालय की नीति आयोग और फेसबुक के साथ साझेदारी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने ‘गोल’ (जीओएएल-गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स) के दूसरे चरण की घोषणा की। यह कार्यक्रम फेसबुक का है, जिसका उद्देश्य देश भर की जनजातीय युवा महिलाओं को डिजिटल रूप से प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करना है। इस कार्यक्रम की शुरूआत मार्च, 2019 में हुई थी। ‘गोल’ के जरिए वंचित युवा जनजातीय महिलाओं को व्यापार, फैशन और कला क्षेत्रों के वरिष्ठ विशेषज्ञों से जोड़ा जाता है, ताकि वे डिजिटल और जीवन कौशल सीख सकें। कार्यक्रम के दूसरे चरण में जनजातीय कार्य मंत्रालय और फेसबुक भारत के जनजातीय बहुल जिलों में 5,000 युवा महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 25 नवंबर से
फाइलेरिया उन्मूलन को सफल बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण, हाथी पाँव के नाम से भी जाना जाता है इस संक्रामक रोग को
स्वास्थ्य विभाग अभियान के तहत मुफ्त में खिलाता है दवा, स्वस्थ शरीर में भी पलते हैं परजीवी, इसलिए दवा जरूर खाएं
कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जिसे सामान्यतः हाथी पाँव के नाम से भी जाना जाता है। स्वास्थ्य विभाग मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रीएशन (एमडीए) के तहत 25 नवंबर से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जनपद में शुरू करने जा रहा है। अभियान की सफलता को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण में शहरी, ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित जोनल अधिकारियों को लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर आये नोडल वीबीडी, डीएमओ, एएमओ, डीसीपीएम,शहरी जिला समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन हेतु जनपद में आई0डी0ए कार्यक्रम 25 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को डीईसी और एल्बेण्डाजोल की गोली घर-घर जाकर मुफ्त देंगी।
सामूहिक विवाह समारोह में वर-बधू ने सात फेरे लिए
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी ने मोतीझील में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वर-बधू ने सात फेरे लिए। मेला कमेटी की ओर से मोतीझील प्रांगण में 53 बेटियों का हिन्दू रीतिरिवाज से सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। वह कमेटी की तरफ से उन्हें उपहार भी दिए गए कार्यक्रम संचालक मुन्ना पहलवान ने किया। उन्होंने बताया सभी के विवाह के बाद चुन्नीगंज, झकरकटी आदि क्षेत्रों में गाजे-बाजे व सुंदर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी ने हिन्दू समाज को सुधार ही नही बल्कि उसे सही रास्ता दिखाया है। इस अवसर पर सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अरुण पाठक, मुन्ना पहलवान, सुरेश भारती, कमल बाल्मीकि, मुन्ना हजारिया, प्रेमा देवी, विमला देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »“सही निर्णय”
रमा की उस गांव के स्कूल में नई नई पोस्टिंग हुई थी। गांव के बच्चे नई मास्टरनी के आने की खुशी में बड़े खुश थे। रमा की एक तरफ प्राचार्य महोदय द्वारा नियुक्ति करवाई जा रही थी, दूसरी तरफ बच्चे दरवाजे की ओट से नई मैडम को देख देख कर एक दूसरे से कुछ कह रहे थे। ये सब रमा स्टाफ से बात करते करते देख रही थी और मन ही मन उन बच्चों की मासूमियत उसे उनकी तरफ खीचें जा रही थी। प्राइवेट स्कूल में जहां उसने ऐसे बच्चों के साथ समय गुजारा था जहां के बच्चे अत्यंत अनुशासित थे ऐसा जैसे ऊपर से नीचे तक नियम और कानून की किताब हों वहीं गांव के स्कूल के बच्चे नियमों को तोड़ने वाली किताब की एक श्रृंखला हों। रमा को समझ में आ रहा था कि इस परिवेश को उस परिवेश में ढालने में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरे दिन रमा का इंतजार बच्चे ऐसे कर रहे थे जैसे मानो उन्हें कोई नई शिक्षिका नहीं नया साथी मिलने वाला हो। रमा के लिए ये अनुभूति दो तरह के भाव उत्पन्न कर रही थी, एक ये की प्राइवेट स्कूल में बहुत मेहनत कर लिया अब सरकारी स्कूल में खाना पूर्ति करना है दूसरी ये की इन बच्चों की आंखों में दिखती आशाओं पर खरा उतरना।
Read More »सीएसजेएमयू के युवा महोत्सव हेतु प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 19 तक बढ़ी
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव हेतु प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। गौरतलब है कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दिनांक 2 नवंबर से 4 नवंबर 2019 तक अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालयों को पूर्व में सूचित किया जा गया था कि दिनांक 15 अक्टूबर 2019 तक अपनी प्रविष्टियां सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विभाग में उपलब्ध करा दें। महाविद्यालयों के आग्रह पर कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने बताया कि विभिन्न विधाओं में महाविद्यालयों की प्रविष्टियां उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 19 अक्टूबर तक तिथि बढ़ा दी गई है।
Read More »कैबिनेट मंत्री ने बंधन गार्डन का किया उद्घाटन
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंगलवार सायं पहुंचे बमरौली स्थित बंधन गार्डन। बताते चले बंधन गार्डन भाजपा कार्यकर्ता छत्रपति सिंह पटेल का है इसी का उद्घाटन करने बमरौली पहुंचे। जहां फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने एक नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अधूरे पड़े बेगम बाजार आरओबी के संबंध में भी जानकारी दी और कहा कि इस प्रकरण को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखा है, जिस पर रक्षामंत्री ने अतिशीघ्र इस समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया है।
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की फांसी से मौत
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। थाना धूमनगंज अंतर्गत मुंडेरा चुंगी में आज मंगलवार सुबह लगभग 8ः00 बजे एक विवाहिता उम्र (25) की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाने से मौत हो गई। जो कि कोरांव की रहने वाली थी जिसकी ससुराल मुंडेरा में थी पति का नाम अश्विनी केशरवानी पुत्र जयप्रकाश केसरवानी है। जब इसकी मौत की सूचना ट्रांसपोर्ट पुलिस चैकी प्रभारी अरुण मौर्य को दी गई तो वह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या की गई है और थाना धूमनगंज में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जिसका मुकदमा संख्या 1076/19 धारा 498। 304 बी 323 120 बी आईपीसी3/4 दहेज प्रथा में मुकदमा दर्ज कर धूमनगंज पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More »अयोध्या में 05 लाख 50 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकन कराया जायेगा: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में लक्षित 05 लाख 50 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकन कराया जाए। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी पर 04 लाख तथा अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 01 लाख 50 हजार दीप प्रज्ज्वलन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के पहले किसी भी दिन ‘‘रन फाॅर आस्था’’ कार्यक्रम का आयोजन कराकर पंचकोसी परिक्रमा कराई जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आम जनता को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि वीआईपी के भ्रमण के दौरान जन-सामान्य को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु वीआईपी एवं जनता का रूट अलग-अलग बनाया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था कतई न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरयू नदी में किसी भी नाले का गन्दा पानी कतई न जाने पाए। उन्होंने कहा कि नाले की टेपिंग कराकर गन्दे पानी को नदी में प्रवाहित होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज टेप कराने हेतु 37 करोड़ 67 लाख की योजना से अयोध्या में कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ आगामी नवम्बर, 2019 के पहले पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Read More »