सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय रेल आपूर्ति श्रृंखला में उद्योग जगत की भागीदारी को प्रोत्साहन प्रदान करना है
सम्मेलन में भाग लेना निःशुल्क होगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेल की अनुसंधान इकाई, अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) 30 अगस्त, 2019 को लखनऊ में विशाल विक्रेता सम्मेलन (मेगा वेंडर मीट) का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय रेल आपूर्ति श्रृंखला में उद्योग जगत की भागीदारी को प्रोत्साहन प्रदान करना है। इस सम्मेलन के लिए देशभर से उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्मेलन में भाग लेना निःशुल्क रखा गया है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप आरडीएसओ ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से भारतीय उद्योग जगत को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना चाहता है।
शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में सीट पर छूट किराया योजना अगले महीने के अंत में लागू होगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी रेलगाड़ियों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग में छूट किराया योजना अगले महीने के अंत से लागू होगी।
रेल किराये में छूट देने का अधिकार क्षेत्रीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को दी गई है। यह छूट सिर्फ उन्हीं रेलगाड़ियों में दी जाएंगी जिनमें पिछले साल मासिक 50 फीसदी से कम सीटें ही आरक्षित हो पाई थी।
रेल टिकटों में यह छूट मूल किराए पर 25 फीसदी तक मिल सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी इत्यादि अलग से लागू होंगे। यह छूट यात्रा के पहले चरण और/या अंतिम चरण के लिए मान्य होगी। यह छूट यात्रा के बीच के खंड और/या पूरी यात्रा के लिए भी प्राप्त की जा सकती है।
दुष्कर्म के आरोपियों का न लड़ें अधिवक्ता मुकद्दमा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। न्याय की जंग जारी है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बड़े-बड़े कदम समाज के सभी अंगों को उठाने पड़ेंगे जिससे आरोपियों के हौसले पस्त हों। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा एक ज्ञापन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को दिया गया।
एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत एड. से मिला और ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया के 23 अगस्त की रात्रि टीवी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ घिनौने कृत्य के लिए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा हो, इसके लिए सभी अधिवक्ताओं का सहयोग चाहिए।
व्यापार मंडल द्वारा टीवी अस्पताल में हुई दुष्कर्म की घटना के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विगत दिवस क्षय रोग अस्पताल में हुई दुष्कर्म की घटना के खिलाफ जनपद के आला अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा है कि इससे ज्यादा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना नहीं हो सकती है। सरकारी अस्पताल में इलाज करने आई पीड़िता से जिस प्रकार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है उससे पूरे सरकारी सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की सुरक्षा के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से जनपद में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति की पोल खुल गई है। दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी मात्र से समस्या का समाधान नहीं होगा, अपितु ऐसी घटना कि पुनरावृति न हो यह भी सुनिश्चित करना चाहिए। इसके खिलाफ जब तक मुख्यमंत्री स्तर से सख्त कार्यवाही नहीं होगी तब तक आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के दिमाग में भय व्याप्त नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारी समेत जनपद के आला अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
Read More »रक्त का एक अंश किसी भी परिवार का वंश बचा सकता है
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सावन कृपाल रूहानी मिशन की अलीगढ़ शाखा की ओर से महेंद्र नगर स्थित संत कृपाल आश्रम पर परम संत कृपालसिंह महाराज की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मिशन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दर्शना सेठी और मिशन के प्रीचर पी. ग्रोवर ने किया। रक्तदान शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त हुए भाई-बहनों को रक्त की पूर्ति कराने के साथ-साथ लोगों के हृदय में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। शिविर में आये लोगों ने मिशन द्वारा मानव कल्याण के लिए लगाए जा रहे इस शिविर की प्रशंसा की।
Read More »कुपोषण के खात्मे के लिए खाका तैयार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कुपोषण को जड़ से समाप्त करने को लेकर बाल विकास विभाग द्वारा खाका तैयार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस माह में बड़े पैमाने पर पोषण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस माह की थीम अनुपूरक आहार है। कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए बैठक भी निश्चित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डी.के. सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पोषण माह मनाए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पोषण कार्यक्रमों को लेकर मासिक कलैंडर जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माह के प्रथम सप्ताह को पुरुष भागीदारी सप्ताह, द्वितीय सप्ताह को किशोरी सप्ताह, तृतीय को बाल सप्ताह व चतुर्थ को माता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत बचपन दिवस, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, किशोरी दिवस, वीएचएनडी, ग्रह भ्रमण, अन्नप्राशन दिवस, लाड़ली दिवस, बाल सुपोषण उत्सव आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन माह के अंत तक होगा।
एसडीएम ने किया निरीक्षणः दिये निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बृज क्षेत्र के 108 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियां जोर-शोर के साथ की जा रही हैं। एसडीएम सदर नीतीश कुमार द्वारा आज फिर मेला परिसर का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम ने साफ-सफाई के साथ सुलभ शौचालय लगाने के निर्देश दिये। मेले में समय से सफाई पर जोर देने को कहा। मेले में इस बार इलाहाबाद से बुलाये गये पेन्टर जो कि मेला परिसर में भगवान श्रीकृष्ण, बलदाऊ बाबा, रेवती मैया, भोलेे नाथ सहित तमाम बोल प्रिन्ट के माध्यम से चित्र बनायेगें। मेले में महिला मार्केट लगने का कार्य भी शुरू हो गया है। साथ ही मेला रिसवीर कैम्प सहित अन्य राजनैनिक व सामाजिक शिविर पर रंगाई पुताई शुरू हो गई है। आगमी 4 सितम्बर से शुरू होने वाले बृज क्षेत्र के प्रसिद्ध लक्खी मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
जैविक खाद निर्माण कर लाभ पहुंचाये जाने पर बल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद के आयाम गौरक्षा एवं संवर्धन की बैठक आज जिला मंत्री कैलाश कूलवाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में ब्रज प्रांत गौरक्षा प्रमुख जगदीश प्रसाद दीक्षित द्वारा गौरक्षा, गौसंर्वधन, पंचगव्य व जैविक खाद पर चर्चा की गई। गौमाता के पंचगव्य के लाभ, गोवर एवं मूत्र से जैविक खाद निर्माण कर खेती के लाभ ग्राम-ग्राम तक पहुंचा कर राष्ट्र व समाज हित में योजनायें पहुंचाई जायें। योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने के लिये संगठन द्वारा समितियों का निर्माण जिले में पूर्ण करें और लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में जिला मंत्री कैलाश कूलवाल एवं नगर गौरक्षा प्रमुख गौरव अग्रवाल ने योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिये शीघ्र समितियों का गठन कर बैठकों में निर्णायक स्वरूप में योजनायें पूर्ण की जायेंगी। हाथरस में प्रांत गौरक्षा का 4 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाने पर विचार किया गया।
बैठक में नगर अध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, गौरक्षा उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चैहान व नीरज सिंह सिसौदिया, गौवंश पंचगव्य उत्पाद प्रभारी डा. राजीव सिसौदिया ने भी विचार प्रकट किये।
कृत्रिम हाथ लगाने हेतु निःशुल्क शिविर लखनऊ में आयोजित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुपम राय ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ कोहनी से नीचे कम से कम 04 इंच का हाथ कट गए है। ऐसे दिव्यांगजनों को विशेष तकनीकी गुणवत्ता से युक्त कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगाने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन 22 सितम्वर को डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है। जनपद में निवासरत ऐसे समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि उक्त शिविर में लाभान्वित होने के लिए 22 सितम्वर को डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्व विद्यालय, मोहानरोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में पहुॅचें। दिव्यांगजनों को स्वयं के संसााधन से निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचना होगा। विभाग द्वारा आवागमन की कोई व्यबस्था का प्रावधान नहीं है।
Read More »मिशन मोदी अगेन पीएम ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मिशन मोदी अगेन पीएम के द्वारा नशा मुक्ति के तहत एक रैली सुहाग नगर कार्यालय से निकाली गई। जिसमे मिशन की संयोजिका एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योत्सना सरीन आगरा ने ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने से शरीर के अंदर बहुत बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। वहीं शरीर बेकार हो जाता है। साथ ही लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। संगठन मंत्री जितेन्द्र उपाध्याय एवं जिला प्रभारी शान सरीन ने भी लोगों को नशा न करने की बात कही। मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह गौर उर्फ दीपक ने भी सभी का समर्थन किया। इस दौरान गुडडू राजौरिया, मलखान सिंह, राधा दुबे, शिव कुमार भटनागर, पिंकी शर्मा, निधि शर्मा, प्रमोद गर्ग, रामप्रकाश शंखवार, महावी, श्यामा गुप्ता, अनिल शर्मा, मुकेश गुप्ता, प्रमोद जैन, अमर सिंह राठौर, बचान निषाद, नवीन राठौर, रघुवर दयाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »