लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की शैक्षिक यात्रा पर पधारे दक्षिण कोरिया की विश्व स्तरीय संस्था ‘एच.डब्ल्यू.पी.एल.’ (हीवेनली कल्चर, वल्र्ड पीस, रेस्टोरेशन आॅफ लाईट) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने विद्यालय की ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु सी.एम.एस. के प्रयासों की भरपूर सराहना की। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान दाक्षिण कोरियाई प्रतिनिधियों सुश्री पार्क एह रियम, सुश्री सिओ अन्जेयांग एवं सुश्री कैंग वोनयंग ने सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी से भेंट कर ‘डिक्लेरेशन आॅफ पीस एण्ड सीजेशन आॅफ वाॅर (डी.पी.सी.डब्ल्यू.) स्मृति पत्र प्रदान किया। इससे पहले, तीन दिवसीय शैक्षिक यात्रा के दौरान दाक्षिण कोरिया से पधारे प्रतिनिधियों ने सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में जाकर विद्यालय की शिक्षा पद्धति का अध्ययन किया एवं विद्यालय में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा व अन्य गतिविधियों में शामिल हुए, साथ ही साथ छात्रों, शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं से विचार विमर्श किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल की डायरेक्टर सुश्री पार्क एह रियम ने कहा कि इस यात्रा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है और निश्चित ही विश्व एकता की शिक्षा 21वीं सदी की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हम सब मिलकर ‘विश्व एकता’ की आवाज उठायेंगे और सभी देशों में प्यार व शान्ति का वातावरण बनेगा। दल के सदस्यों ने कहा कि सीएमएस द्वारा प्रदान की जा रही संतुलित शिक्षा, विश्वव्यापी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हम बहुत अधिक प्रभावित हैं।
Read More »वाष्र्णेय समाज की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव
सासनी। अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर एसोसियेशन महिला इकाई सासनी संस्था ने हरियाली तीज महोत्सव धूम धाम से मनाया। जिसमें खेल, नृत्य एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तथा आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
बुधवार को आयोजित कार्रक्रम के में एसोसियेशन अध्यक्षा श्रीमती प्रगति वाष्र्णेय ने कहा कि हरियाली तीज महिलाओं का ऐसा त्यौहार है, जो श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है। यह पर्व सावन के महीने में आता है जब इस समय चारों तरफ हरियाली छाई होती है। यही वजह है कि इस त्योहार को हरियाली तीज के नाम से बुलाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को कठोर तपस्या करके प्राप्त किया था। वृक्ष, नदियों तथा जल के देवता वरुण की भी इस दिन उपासना की जाती है। कुवांरी लड़कियां यह त्यौहार मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाती हैं। अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा हो तो उसे इस दिन व्रत तथा पूजा अर्चना करनी चाहिए। इसके अलावा जिन महिलाओं का विवाह हो चुका है। उनको संयुक्त रूप से भगवान शिव और पार्वती की उपासना करनी चाहिए।
डीएम ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फिरोजाबाद। भारत छोडों आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान को जनपद में सफल बनाने एवं सभी को प्रेरित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी स्वंय अपने हांथो से पीपल का पौधा एवं अपर जिलाधिकारी पीले गुलमोहर का पौधा लगाकर सभी जनपद वासियों को एक संदेश दिया है कि सभी को इस पवित्र महाकुम्भ में कम से कम एक एक पौधा अवश्य ही लगाकर पुण्य कमाना चाहिए।
उन्होने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों कोे एक संदेश भी दिया कि सरकारी कार्य के साथ-साथ हम सब का मानव कर्तव्य है कि देश व समाज हित में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वृक्षारोपण के इस महाकुम्भ में अपना योगदान दें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होने मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओें में से एक है। भारत छोडों आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 अगस्त को प्रातः 07 बजे से प्रदेश में एक ही दिवस मेें 22 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में 30 लाख 20 हजार एक सौ बीस का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी गढढे खुद चुके है और दिये गये लक्ष्य के अनुसार विकास खण्ड व ग्र्राम पंचायतवार पौधे पहुंचा दिये गये है। उन्होने बताया कि इसके लिए चुनावी पैटर्न पर 9 अगस्त को पौधा रोपण किया जायेगा। इसके लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है, न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्य क्षेत्र में रोपण स्थल की जियो टैगिंग, पौधशाला से ग्राम पंचायत में पौधे पहुंचाने व रोपित किये जाने की पुष्टि व सत्यापन का कार्य करेंगेे। इसके अतिरिक्त संकलित सूचना ग्राम पंचायत स्तर से खण्ड विकास अधिकारी को एक-एक घण्टे के अंतराल पर उपलब्ध करायेंगे। तहसील स्तर पर किसी आकस्मिक कठिनाईयों केे त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगें। ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय कर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न करायेंगे।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी गई भावभीनी श्रद्धांजली
बीएसएस हाईटेक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कैडिंल जलाकर दी श्रंद्वाजली
फिरोजाबाद। भाजपा की वरिष्ट नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दीदी के आकस्मिक निधन पर नगर में कई स्थानों पर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। वही स्कूली बच्चो द्वारा कैण्डल जलाकर शोक मनाया।
सुहागनगर स्थित बीएसएस हाई-टेक पब्लिक स्कूल में भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चित्र पर कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गयी। सभी स्कूली बच्चों ने अपने-अपने हाथों में कैंडल लेकर उनके चित्र के समक्ष दो मिनट का मौन धारण रख भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। स्कूल प्रिंसीपल हर्षिता गुप्ता ने बताया कि भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन पर बीएसएस हाई-टेक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शोक श्रद्धाजंलि दी। साथ ही कहा कि देश ने एक कर्मठ जुझारू नेता खो दिया। जिसकी क्षति पूर्ति होना संभव नहीं। वह स्पष्ट वक्ता, कर्तव्य परायण, कुशल नेतृत्व की निशानी रही। संत नगर में नीरज राजपूत की अध्यक्षता में स्व. सुषमा स्वराज के चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित करते हुए दर्जनों लोगो द्वारा श्रद्धांजलि दी।
सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
फिरोजाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र कोटला मौहल्ला में पति के साथ मायके आयी एक विवाहिता नाले में गिर गयी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को उसका पति लोगो की सहायता से नाले से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायल के पति महेशचन्द्र पुत्र सत्यप्रकाश निवासी थाना शिकोहाबाद के लखनई ने बताया कि वह अपनी पत्नी 20 वर्षीय दुर्गा, रविकान्त पुत्र महाराम के साथ बाइक द्वारा अपनी ससुराल कोटला मौहल्ला आया हुआ था। जहाॅ बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी। जिससे उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र आलमपुर निवासी 53 वर्षीय मीरा शर्मा पुत्र राजेश पाठक, उसका पति 58 वर्षीय राजेश बाइक से गिरकर घायल हो गये। दोनो लोगो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। थाना नारखी के गांव कायथा निवासी 22 वर्षीय सचिन पुत्र पुरूषोत्म 45 वर्षीय शीला देवी पत्नी विजय पाल, निवासी श्रीपाल कालौनी, 20 वर्षीय कुसुमादेवी पत्नी सचिन आदि लोग टैम्पों की टक्कर लगने से बरथरा के समीप घायल हो गये। घायलों को मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत यूनिटी हाॅस्पीटल मे आयोजित हुई सेमिनार
फिरोजाबाद। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आईएपी एवं आईएमए फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत बुधवार को यूनिटी हाॅस्पीटल मे एक सेमिनार आयोजित की गई।
कार्यक्रम संयोजक डा. अविनाश चन्द्र पालीवाल ने बताया कि जन्म के पहले घण्टे में ही यदि नवजात शिशु को स्तनपान करा दिया जाएं तो शिशु को स्तनपान करने में कोई समस्या नहीं आती है। क्योंकि पहले एक-दो घंटे में बच्चा अधिक सक्रिय होता है और वह दूध पीने को तैयार होता है। मां का दूध तभी बनता है और बढ़ता जाता है जब शिशु बार-बार आॅचल पीता है। मां की बीमारी की अवस्था में भी शिशु को स्तनपान कराते रहना चाहिए। क्योंकि इस अवस्था में मां के शरीर में बने रोग-प्रतिरोधक तत्व स्तनपान के माध्यम से शिशु को स्वतः प्राप्त हो जाते है और उसे बीमारी से बचाते है। डा. अनीता चैरारिसा ने बताया कि छह महीने तक यदि मां केवल शिशु को अपना ही दूध पिलाये तो स्वतः ही प्राकृतिक परिवार नियोजन हो जाता है। स्तनपान गर्भावस्था में बढ़े वजन को कम कर देता है। स्तनपान से मां को एनीमिया से सुरक्षा मिलती है। कार्यक्रम में डा. गरिमा जैन, आईएमए अध्यक्ष उपेन्द्र गर्ग, सचिव डा. इन्द्रजीत चैरसिया एवं डा. डीके गुप्ता ने भी विश्व स्तनपान सप्ताह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन जागरण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक बनाकर ही डायरिया, निमोनिया से होने वाली असमय मौतों में कमी लाकर हम शिशु मृत्युदर को कम कर सकते है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चलाया चेकिंग अभियान
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने देर रात्रि में सड़क किनारे डेरा डाले बंजारों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें रेलवे स्टेशन, बालाजी मंदिर, हाईवे रोड, आवास विकास कॉलोनी के अलावा सड़क पर डेरा डाले बंजारों को चेक किया। जिससे सड़क किनारे रह रहे डेरा बंजारों में खलबली मच गई। वहीं पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर भी निरीक्षण किया । वहां पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों से आई कार्ड आदि चैक किए तथा कई वाहनों की भी चेकिंग की।इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को शक के आधार पर पकड़ा है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि आजकल नगर में लूटपाट, छिनैती, चोरी के अलावा कई घटनाएं होती है। जिसमें संदिग्ध लोग ही घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है । इसी क्रम को लेकर आज पुलिस ने यह अभियान चलाया।
Read More »शाॅर्ट सर्किट से उमा ग्लास कारखाने में लगी आग
फायर बिग्रेट की गाडियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र उमा ग्लास कारखाने में विगत रात्रि शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से करोड़ो का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आग की सूचना पर फायर बिगे्रट की कई गाड़ियों मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग की विकराल लपटें को देख कर किसी के होश उडे हुए थे।
विगत रात्रि में दक्षिण क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र उमा ग्लास कारखाने में शाॅर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गयी। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर मालिक के साथ कर्मचारियों में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी आधिकारियों के साथ फायर बिग्रेट के लोगो की दी। उमा ग्लास कारखाने में आग की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट अजय तिवारी, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा थाना, दक्षिण प्रभारी फतेहबहादुर सिंह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सूचना पर पहुंची लगभग आधा दर्जन फायर बिग्रेट की गाडियों ने आग पर कड़ी मशक्त के बाद काबू पाया।
पौधों बिना जीवन अधूरा है-दीपक जैन
सासनी। पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इन्ही पौधों से हमारा जीवन है, यदि पौधे नहीं होंगे तो मानव जीवन के साथ सृष्टि ही समाप्त हो जाएगी। आज के दौर में लोगों द्वारा पौधे काटकर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है।
बुधवार को यह बिचार के एल जैन इंटर कालेज में विद्यार्थियों द्वारा किए गये पौधारोपण के दौरान प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार वृक्षांे को काटा गया तो धरती एक दिन पौधा विहीन हो जाएगी। और मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर कम से कम ऐ वर्ष तक उसका पालन पोषण अपने पुत्र की तरह करना चाहिए। इस दौरान विभिन्न जातियों के करीब पचास पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गये।
विभिन्न माँगो को लेकर सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को सौपे मांग पत्र
हाथरस। सभासद दल के बैनर तले नगर पालिका हाथरस के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी डॉ विवेकानंद से मुलाकात कर विभिन्न माँगो को लेकर मांग पत्र सौपे। सभासदों द्वारा सौपे गये मांग पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अधिसाशी अधिकारी डॉ विवेकानंद ने सम्बन्धित अनुभाग से 7 दिन में जांच कर आख्या मांगी है वही नगर पालिका के बाबूओं के पटल परिवर्तन के पत्र पर आयुक्त अलीगढ़ को जल्द रिपोर्ट भेजने का आश्वासन सभासदो को दिया है।
नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर सभासदों ने चिंता व्यक्त करते हुए अधिसाशी अधिकारी को सौपे पत्र कहा है कि वार्डों में प्रत्येक माह नाली सफाई करने के लिए 15 सफाई कर्मचारियों का गैंग आता था।गैंग के सफाई कर्मचारी वार्ड की संख्या के अनुसार ही उसी तिथि को सम्बंधित वार्ड में नालियों से सिल्ट निकालते थे लेकिन सफाई ठेकेदार द्वारा पिछले कई महीने से नाली सफाई गैंग को वार्डो में सफाई करने के लिये नही भेजा जा रहा है। सभासदों ने मांग की है कि नाली सफाई गैंग के कार्य नही करने के कारण ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए। सभासदों ने मांग की है कि सफाई ठेकेदार को वार्डो की सफाई में लापरवाही पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर जमा की ही एफडीआर को जफ्त किया जाए।
वहीं दूसरे सौपे गए पत्र में सभासदों ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद में कई बाबू एक ही पटल पर जमे हुए है। कुछ बाबू सम्बंधित पटल पर कार्य करने के लिए योग्यता नही रखते फिर भी पटल पर वर्षों से जमे हुए है। सभासदों ने आशंका जताई है कि वर्षो से एक ही पटल पर जमे बाबूओं से नगर पालिका में भ्रष्टाचार की आशंका है वही इन बाबूओं की कार्यप्रणाली भी ठीक नही है इसलिए ऑफिस सुपरडेन्ट सहित अन्य पटलों के बाबूओं के पटल परवर्तन किये जायें। जिससे पालिका का कार्यो को गति से ठीक प्रकार से हो सके।