Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली

हाथरस। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर युवा उत्थान अभियान के तत्वावधान में निकटवर्ती गांव चन्दपा स्थित शिविर कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, जल की बर्बादी रोकने, पाॅलीथिन का बहिष्कार करने, पर्यावरण अनुकूल खेती अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित करने की शपथ ली गई। युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार शैलजा मिश्र ने कहा कि जीवन शब्द जीव व वन दो शब्दों को मिलाकर बना है। उन्होंने कहा कि जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली। शैलजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पृथ्वी को मां माना गया है। हमें यह भली भांति जन-जन को समझाना होगा कि वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण व समाधान पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही जनपद के वन क्षेत्र व डार्क ब्लाकों की संख्या के बारे में भी अवगत कराया।

Read More »

नृत्य, गायन एवं माॅडलिंग की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया

कानपुर। अभिवर्षा एवं नंदरानी ग्रुप के नेतृत्व में द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘‘कानपुर के हुनरबाज’’ सीजन -2 में प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, एक्टिंग व माॅडलिंग में अपनी कला से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। इन कलाकारों की कला कौशल से निर्णायक भी प्रभावित हुए बिना नही रह सके। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके गणेश व सरस्वती वंदना से हुई, जिसमे कलाकारों की एक से एक प्रस्तुतियों से श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम में गायन,नृत्य,अक्टिंग व माॅडलिंग को एक ही मंच पर स्थान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सलोनिया, शिवम दीवान, नूरी शौकत, जीतू सिंह, अखलाक अहमद खान,अरविंद सिंह व दीप्ति सिंह ने अपने अपने सम्बोधनों में एक ही मंच पर सभी कलाओं को एकत्र करने की सराहना की। कार्यकक्रम के आयोजक एवं अभिवर्षा के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सेंगर व डायरेक्अ वर्षा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी संस्था का हमेशा प्रयास रहा है कि कानपुर की छिपी प्रतिभाओं को उभार कर उन्हें छोटे बड़े पर्दे पर उचित स्थान दिलाया जा सके और यही उद्वेश्य है।

Read More »

सीवेज पम्पिंग स्टेशन का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने अपने औचक निरीक्षण में जाजमऊ टीला, सीवेज पम्पिंग स्टेशन 1, 2, 3 एवं 4, शीतला बाजार, सी0ई0टी0पी0 36 एम0एल0डी0, 130 एम0एल0डी0, 40 एम0एल0डी0 का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों पर टेपिंग का कार्य देखा तथा निर्देश दिये कि गंगा नदी में गंदा पानी किसी भी दशा में न जाने पाये। जिन स्थानों पर लेवर कम मिली वहां पर लेवर बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने सृष्टि निर्माण संस्था द्वारा जो निर्माण आपूर्ति की गयी है उनमें कुछ सामग्री पर असन्तोष व्यक्त किया गया अतः सही सामग्री की आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिए। जाजमऊ टीला पर बने घरों का सीवेज कनेक्शन करने के आदेश पूर्व में दिये थे, परन्तु अभी तक सीवेज कनेक्शन नहीं किए गये है इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र घरों में सीवेज कनेक्शन कराया जाये।
निरीक्षण के समय उपस्थित जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों में समन्वय की कमी पायी गयी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाये रखें।

Read More »

प्रगति एकेडमी के छात्रों की कामयाबी पर विनीत ने खोले कई राज

कानपुर: अब जबकि 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में उत्तीर्ण हुए छात्र और छात्राओं में जश्न का माहौल है। साथ ही बेहतर परिणाम देने वाले विद्यालय और कोचिंग सेंटर भी अपने विद्यार्थियों के साथ खुशियां मना रहे हैं। कुछ यही हाल रहा कानपुर के यशोदा नगर की प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) का जहां टीचर्स की मेहनत रंग लाई और इस बार कई बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर एकेडमी के लिए नए आयाम स्थापित किए। प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के फाउंडर और शिक्षक विनीत शुक्ला ने हमें बताया कि वह पिछले 3 सालों से प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के द्वारा बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। इस वर्ष हमारी एकेडमी से सीबीएससी के 10वीं कक्षा में बच्चे ने सर्वाधिक 94% अंक हासिल किये जबकि आईसीएससी की 10 वीं कक्षा का रिजल्ट बहुत बढ़िया रहा जिसमें 3 विद्यार्थियों ने 98% अंक हासिल किए जबकि 5 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किये।
प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के विद्यार्थियों का पिछले वर्ष का रिजल्ट भी बढ़िया रहा था। जिसमें सीबीएससी के बच्चे 96% अंक हासिल करने में कामयाब हुए थे। विनीत शुक्ला ने बताया कि आज के समय में स्कूल के साथ साथ कोचिंग की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। स्कूल में कई बार ऐसा होता है कि बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण टीचर हर बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाते है। ऐसे में हमारे यहां बच्चों को यदि किसी विषय में कोई दिक्कत या कठिनाई आती है तो उसको लेकर अलग से क्लासेज उपलब्ध कराई जाती हैं जिनमें बच्चे खुलकर अपनी प्रॉब्लम पूछते हैं। इतना ही नहीं एग्जाम के 2 महीने पूर्व से ही बच्चों को यदि किसी चैप्टर में कोई दिक्कत हो तो वह उससे संबंधित किसी भी बैच में बार-बार आकर अपना कांसेप्ट क्लियर कर सकता है।
प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) में बच्चों के कांसेप्ट क्लियर किये जाते है। साथ ही यह सलाह भी दी कि बच्चों को ऐसे टीचर और ऐसे कोचिंग सेंटर से बचना चाहिए जहां पर उन्हें रट्टा मार तरीके से पढ़ाया जाता हो। विनीत ने आशा की कि अगले साल प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) इससे भी बेहतर परिणाम देगी। हमसे बातचीत में दसवीं की छात्रा दीक्षा सिंह तोमर (97.2%), चारू शर्मा (97.4%) समेत कई छात्रों ने बताया कि विनीत सर, स्मृति मैम और मुकेश सर की वजह से ही उन्हें बोर्ड परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई है।

Read More »

पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहियेः मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु आम नागरिकों की सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मात्र शासकीय कार्यक्रम न होकर आम नागरिकों से जुड़े कार्यक्रम होने चाहिये, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़कर अपना सहयोग कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों का बिना स्वार्थ के यथाशीघ्र आवश्यक उपचार निष्काम सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के वालिंटियर द्वारा अपने सामाजिक कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों की आवश्यकतानुसार मदद करने में अपनी पहचान अलग बनायी है।
मुख्य सचिव आज विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी उ0प्र0 राज्य शाखा लखनऊ द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रास एक मानवीय संस्था है, जिसके जनक सर जीन हेनरी ड्यूनान्ट हैं, जिनका जन्म 08 मई को हुआ था और इस तिथि को पूरा विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाता है।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रास द्वारा आपदा के समय मुश्किल हालातों में जब बाढ़, भूकम्प या अन्य किसी हालात में एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है, तो उस वक्त रेडक्रास के स्वयं सेवी मदद के लिये पहुंचते हैं और पीड़ितों को राहत सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा और उनकी हर संभव मदद करके उन्हें राहत देते हैं। इसके अलावा रेडक्रास द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्राप्त होता है। रेडक्रास के उक्त कार्यों में शामिल होकर मुझे जो अनुभूति होती है, उसे शब्दों के द्वारा जाहिर नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे रक्तदान कार्य की सराहना की। विश्व रेडक्रास दिवस के आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं वालिंटियरों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

Read More »

पाॅलीथिन निर्माताओं पर हो एक्शन, दुकानदारों पर नहीं

हाथरस। पाॅलीथिन प्रतिबंध पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल ने समर्थन करते हुये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कितने माइग्रेन की पाॅलीथिल प्रतिबंधित है और कितनी नहीं है की जागरूकता लाने को प्रचार प्रसार करने की मांग की है। व्यापार मंडल द्वारा पालिकाध्यक्ष को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा पाॅलीथिन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल इसका पूर्ण समर्थन करता है। यह शहर की स्वच्छता एवं प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। इसी क्रम में पिछले दिनों शहर में पाॅलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया था जो केवल छोटे व्यापारियों व फुटकर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही तक सीमित रह गया था।
व्यापार मंडल ने पालिकाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस अभियान की जागरूकता के सन्दर्भ में शहर के प्रमुख चैराहों पर बड़े-बड़े होर्डिग लगवाये जायें उसमें यह भी दर्शाया जाये कि कितने माइग्रेन की पाॅलीथिन प्रतिबंधित है और क्या-क्या प्रतिबंधित किया गया है। पाॅलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानि से अवगत कराया जाये। व्यापार मंडल मांग करता है कि प्रदेश सरकार उन सभी पाॅलीथिन निर्माताओं पर जहां प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उत्पादन होता है और जहां से इसकी सप्लाई बाजार में होती है, केवल छोटे व्यापारियों व दुकानदारों पर कार्यवाही से समस्या का समाधान नहीं होगा। उत्पादन बन्द होने से ही समाधान होगा।

Read More »

डीएम व एसपी के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता मोटरसायकिल रैली

चन्दौली। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा बुद्धवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। यह रैली जिलाधिकारी चन्दौली तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से प्रारम्भ होकर पडाव चैराहा थाना मुगलसराय पर पहुँच कर समाप्त हुई। इस मतदाता जागरुकता रैली में लगभग 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग, जनपद के सम्भान्त व्यक्ति शामिल हुए तथा सभी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार पर हमें अपना अमूल्य समय निकालकर इसमें प्रतिभाग करना चाहिये तथा राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये और यह हमारा नौतिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी भी है ।

Read More »

बाइक में टँगे झोले में सेलेन्सर से लगी आग, राहगीरों की मदद से दुर्घटना होने से बची

शिवली, कानपुर देहात । बाइक बनी जान की आफत जी है ऐसा ही मामला शिवली क्षेत्र में दिखने को मिला जँहा एक ओर कुछ दिनों पहले आगरा एक्सप्रेस पर डायल 100 ने बाइक सवार की जान बचाई थी जिसमे बाइक के सेलेन्सर में आग लग जाने से सारे कपड़े जल जाते है और मसीहा डायल 100 के सिपाही बन जाते है आप को बता दे कि पंकज अपनी बहन को टिकरा से लेकर नैहला कटरा रसूलाबाद जा रहे थे तभी उनके बाइक में टँगे छोले में सेलेन्सर की वजह से आग लग जाती है और पंकज कुछ समझ पाता तब तक सब कपड़े जल चुके थे । शिवली बस स्टॉप पर जैसे ही पंकज गुजरे तो राहगीरों ने आवाज लगाते हुए पंकज को रोका ओर आग की सूचना दी जल्दी राहगीरों की मदद से बाइक से छोला अलग किया गया और आग बुझाई गयी । छोले में कपड़े सहित कुछ जरूरी सामान पड़ा था वह सब पूरी तरह जल कर खाक हो गया। पंकज की बहन शोभा का रो रो कर बुरा हाल था वही राहगीरों ने शोभा को समझा बुझा कर शांत कराया ।

Read More »

सपा मुखिया ने मंच से जम कर बोला हमला

चन्दौली। सकलडीहा इंटर कालेज के मैदान में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी संजय चैहान के समर्थन में रैली करने आएं अखिलेश यादव ने मंच से भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीबों व पिछड़ों के हक को छिनने का कार्य किया है, जिसके लिए जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी।प्रोटोकॉल से लगभग 40मिनट देर से पहुंचे सपा मुखिया ने गठबंधन प्रत्याशी संजय चैहान को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी बाबा कहते है संविधान नहीं होता तो हम भैंस चरा रहे होते,उन्होंने मंच से वरूण गांधी के द्वारा दिये गये बयान पर कहा कि वरुण गांधी गोबर गांधी है।
अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चन्दौली के प्रत्याशी महेन्द्रनाथ पाण्डेय पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में सपा और बसपा का ऐतिहासिक गठबंधन होते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का प्रदेश दौरा बंद हो गया, अब वें सिर्फ अपनी सीट बचाने की जुगत में जुटे हुए है और चंदौली में डेरा-डंडा जमा दिये है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दमनकारी नीतियों से परेशान होकर आज जनता इनसे छुटकारा पाने का रास्ता तलाश रही है।

Read More »

बाइक स्कार्पियों की टक्कर में एक की मौत दो घायल

चन्दौली। चकिया स्थानीय क्षेत्र के कलानी गांव के पास मंगलवार रात करीब पौने दस बजे बाइक व स्कार्पियों की आमने सामने टक्कर में शहाबगंज सेमरा निवासी अवधेश तिवारी 60वर्ष की मौत हो गयी वहीं आर०एन०तिवारी 17वर्ष तथा मुकुल तिवारी 12वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि बाइक सवार इलिया की तरफ से लौट रहे थे कि इधर से जा रही स्कार्पियों की सीधी टक्कर उनसे हो गयी।जिसमें अवधेश तिवारी को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही दोनों घायल लड़कों को गम्भीर चोट लगने के कारण डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर को रेफर किया।

Read More »