Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

महिला उत्पीडन प्रकरणों की सुनवाई 17 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2019 को आयोजित महिला जन सुनवाई जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन होने के कारण जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 17 जनवरी 2019 को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।
जिलाधिकारी द्वारा पीडित महिलाआों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महिला जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करायें।

Read More »

आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कृषक जिनेब पानी में घोलकर करें छिड़काव

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में गिरते हुए तापमान के साथ-साथ आर्द्रता बढने ंके कारण रबी की फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की संभावना बढ़ गयी है। ऐसी दशा में आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में माहू एवं पाला से फसलों की प्रभावित होने की संभावना है।
यह जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि उक्त के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कृषकों को सूचित किया गया है कि आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कापर आक्सीक्लिोराइड 50 प्रतिशत डब्लूपी 1 किलोग्राम अथवा मोकोजेब 75 प्रतिशत ूच 0ण्8 किग्रा, जिनेब 75 प्रतिशत डब्लूपी 0.8 किग्रा0 को 200-250 ली0 पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकाव करें। तिलहनी फसलों में माहू के प्रकोप की दशा में एजाडिरेक्टीन (नीम आयल) 0.15 प्रतिशत म्ब् 1 लीटर, डाई मेथोएट 30 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 अथवा आक्सीडिमेटान मिथाइल 25 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 तथा गेंहू में पीली गेरूई रोग के प्रकोप से बचाव हेतु प्रोपिकोनाजोल 25 प्रतिशत ईसी 0.2 मि0ली0 की मात्रा 250-300 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड छिडकाव करें।

Read More »

यूरिया उर्वरक पर नई घटी हुई खुदरा विक्री दरे 12 जनवरी से प्रभावी: जिला कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में यूरिया पर लगने वाले अतिरिक्त कर एसीटीएन को समाप्त करने के फलस्वरूप यूरिया उर्वरक पर नई घटी हुई खुदरा विक्री दरे 12 जनवरी 2019 से प्रभावी की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने बताया कि यूरिया उर्वरक की संशोधित खुदरा बिक्री दरे प्रति बोरी 45 किलोग्राम/बोरी वर्तमान बिक्री दरें 11 जनवरी 2019 तक रू 299.90 प्रतिबोरी, 12 जनवरी 2019 से प्रभावी खुदरा बिक्री दरे रू 265.50 प्रतिबोरी है। इसी प्रकार 50 किलोग्राम/बोरी वर्तमान बिक्री दरें 330.50 प्रतिबोरी तथा प्रभावी खुदरा बिक्री दरें रू0 295 प्रतिबोरी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि 12 जनवरी 2019 से जनपद के साधन सहकारी समितियां, पीसीएफ, इफको, यू0पीएग्रो एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध समस्त यूरिया उर्वरक की खुदरा बिक्री 12 जनवरी 2019 से प्रभावी दर पर किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि अगर किसी भी स्तर पर निजी प्रतिष्ठान द्वारा उक्त धनराशि से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई भी मूल्य से अधिक रूपये पर यूरिया उर्वरक बिक्री करता है तो 9454945011, 9198603898 पर शिकायत कर सकते है।

Read More »

मतदाता टैलेंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम बनाकर जीता सबका मन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आईटीआई के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विधाओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता के अपने हुनर का प्रदर्शन किया इसमें मॉडल, रंगोली, भाषण, वाद विवाद, चित्रकला आदि विधाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता के प्रति अपनी लोकतांत्रिक आस्था का सुन्दर परिचय देकर सबका मन मोह लिया। बताते चलें जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा निर्मित सूची के तहत राकन आईटीआई बारा में मतदाता जागरूकता टैलेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रोचक सचान नामक छात्र इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का लाइव मॉडल बनाकर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की खासियत यह थी कि उसमें सभी पार्टियों के चुनाव चिन्ह वाले खाने के सामने एक लाल बटन लगी थी जिस प्रत्याशी का बटन दबाया जाता था बीप की आवाज के साथ उस प्रत्याशी के नाम के समक्ष लगी बत्ती जल जाती थी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ सहायक रंजीत सिंह, जिला कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर में कल्पना शुक्ला, नवीन कुमार दीक्षित तथा आईटीआई के डायरेक्टर कनक अग्रवाल, चेयरपर्सन कशिश अग्रवाल, प्रधानाचार्य राहुल कुमार, मनोज कुमार, अंकुर शंखवार, कौशल दुबे समाजसेविका माया देवी, छात्र छात्राओं में अभिजीत कुशवाहा, अभिषेक कुमार, अफाक उमर, अजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, आलोक शर्मा, अनूप कुमार, अर्पित सिंह, आशीष कुमार, गौरव भदौरिया, गुरुशरण तिवारी, जीतेंद्र कुमार, कौशल पाल, कुलदीप कुमार, मंजेश कुमार, मोहित यादव, मुकेश कुमार, संजीत सिंह, शिवेंद्र स्वरूप, सुशील कमल सहित कई सैकड़ा छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Read More »

उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आलाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है। दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ रहे है। वही मैथा तहसील का शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाज वादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था।

Read More »

पूर्व सभासद शिवसिंह ने गरीब बुजुर्ग महिलाओं को भेंट की साड़ियां

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चेयरमैन अवधेश शुक्ल व पूर्व सभासद सुनील मिश्र
शिवली, कानपुर देहात। शिवली कस्बे में प्रति वर्षो से खिचड़ी भोग के कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद शिव सिंह यादव ने बुजुर्ग गरीब महिलाओं को साड़ियां भेंट की। इस दौरान मुख्य अतिथि चेयरमैन अवधेश शुक्ल सहित राजा सैनी सभासद, दोष मोहम्मद सभासद, पूर्व सभासद सुनील मिश्र, वरिष्ट पत्रकार रामप्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे और गरीब महिलाओं को अपने हाथों से साड़ियां भेंट की । जिससे कस्बे के लोगो ने सराहना की। चेयर मैन अवधेश शुक्ल ने बताया कि पूर्व सभासद शिव सिंह यादव के इस कार्यक्रम में शामिल होकर फक्र महसूस हुआ कि इतने अच्छे कार्यक्रम को पूर्व सभासद बखूबी से प्रति वर्षो से निर्वाह कर रहे है । वही करीब एक सैकड़ा साड़ियां वितरित किया गया जिसे पाकर गरीब महिलाओ में खुशी देखने को मिली वही बुर्जुर्ग महिलाओं ने पुर्व सभासद शिव सिंह को दुआएं दी । वही पूर्व सभासद शिव सिंह ने बताया कि वह मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष खिचड़ी भोग कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग गरीब महिलाओं को साड़ियां , कंबल वितरण करते है जिससे उनको गरीबों की दुवाओ से शांति प्राप्ति होती है और गरीबो को सहारा भी मिलता है ।

Read More »

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईटीएमएस का किया औचक निरीक्षण

कानपुर। जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईटीएमएस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों में लगे कैमरे से यातायात व्यवस्था को देखा। जिसके अंतर्गत विजय नगर तथा बड़े चौराहे में ई चालान की व्यवस्था है जो आन लाइन होता है की समीक्षा की उन्होंने जो ई चालान किया जा रहा है उन चलानो की वसूली तेज कराने के लिए निर्देशित किया तथा एक बार से ज्यादा जिनका ई चालान हुआ तो उनका लाइसेंस जप्ती करने जैसी कार्यवाही हेतु आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करता दण्डनीय अपराध है इन पर कड़ी कार्यवाही की जाये। एसएसपी आनन्द देव ने एसपी ट्रैफिक को निर्देशित करते हुए कहा कि आगरा की तर्ज पर कानपुर में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए आगरा जाकर वहां की व्यवस्था को देखे।
जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने आईटीएमएस से विजयनगर तथा बड़ा चौराहे में लगे सिपाहियों को माइक से चैराहे पर लगे सिपाही को नियम ना तोड़ने के लिए संबोधित किया जिलाधिकारी ने सभी चैराहों पर लगे सिपाही को यातायात नियम न तोड़ने के लिए भी निर्देशित किया तथा एनसीसी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।

Read More »

भाजपाइयों ने गायों को खिलाई खीर व लोगों को खिचड़ी।

कानपुर। मकर सक्रांति पर भाजपाइयों ने मंगलवार को गाय व बछड़ों को खीर व आम लोगों को खिचड़ी खिलाई।भाजपा निराला नगर मंडल द्वारा ब्लाक -डी गोविंद नगर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि भारत देश उत्तरी गोलार्थ में स्थित है।मकर संक्रांति से पहले सूर्य दक्षिणी गोलार्थ में होता है अर्थात भारत से अपेक्षाकृत अधिक दूर होता है। इसी कारण यहां राते बड़ी एवं दिन छोटे होते है। किंतु मकर सक्रांति से सूर्य उत्तरी गोदार्थ की और आना शुरू हो जाता है ।तभी गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है ।मकर संक्रांति पर सूर्य की राशि में हुए परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर माना जाता है ।प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतनता एवं कार्य शक्ति में वृद्धि होगी। ऐसा मानकर संपूर्ण भारत में लोगों द्वारा विविध रूप से सूर्य देव की उपासना,आराधना एवं पूजन कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाती है। भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि मकर सक्रांति पर्व पर सभी को कुछ न कुछ दान- पुण्य अवश्य करना चाहिए ।इस पर्व पर खिचड़ी का विशेष महत्व है ।पूजा पाठ कर खिचड़ी का दान, कपड़े का दान ,मिठाई, गजक आदि का दान हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए ।मनुष्य एवं गायों को सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है।

Read More »

बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन मनाया

⇒मायावती बनेंगी देश की अगली पीएम-रामवीर
हाथरस। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में लेवर कालौनी पार्क में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती का 63 वां जन्म दिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री/विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि आज बहन जी का 63 वां जन्म दिवस पूरे देश में जनकल्याणी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जो गठबंधन उ.प्र. में किया है उससे यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा अब उ.प्र. से एक भी सीट लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पायेगी। चूंकि अब प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की यह गठबंधन आवाज बन चुका है। पूरे देश की सर्वसमाज की जनता समूचे देश से भाजपा का सफाया कर बहन कु. मायावती को इस देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाकर चुनाव के लिए तैयार बैठी है। भाजपा के लोग अपनी नाकमियां छिपाते हुए तमाम तरह की अनर्गल बयानबाजी कर जनता को बहकाने का काम करने में लगे हैं। जनता अब इनके झूठे वायदे व बहकावे में आने वाली नहीं है। बसपा के शासन काल में असहाय बेसहारा, लाचार लोग किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार संतुष्ट नहीं हुए हैं।

Read More »

आॅनलाइन ट्रेडिंग छापे, जीएसटी के विरोध में व्यापार मंडल का 21 को धरना व जुलूस

हाथरस। आॅनलाइन ट्रेडिंग, जीएसटी, सर्वेक्षण, छापेमारी, टोल टैक्स आदि की मनमानी के विरोध में उ. प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर 21 जनवरी को जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा।
उक्त जानकारी आज सर्राफा बाजार में शहर महामंत्री मोहनलाल सर्राफ के प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अरूण माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार मंडल की लखनऊ में आयोजित प्रांतीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल कंछल व वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल के निर्देशन में व्यापार व व्यापारी हित में कई अहम निर्णय लिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आॅनलाइन टेªडिंग से केन्द्र सरकार कारपोरेट घरानों का पोषण व खुदरा व्यापारियों का शोषण कर रही है और प्रदेश में 40 प्रतिशत व्यापार खत्म हो गया है। आॅनलाइन ट्रेडिंग बन्द की जाये। जीएसटी में जेल के प्रावधानों को पूरी तरह से समाप्त किया जाये और जुर्माने की दरें 10 हजार से ज्यादा न हो। जीएसटी, आयकर, सैम्पलिंग, बिजली एवं अन्य विभागों द्वारा दुकानों पर डाले जा रहे छापे व सर्वे से व्यापारियों में आक्रोश है और छापेमारी बन्द की जाये।

Read More »