Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

डीपीएस के सर्वज्ञ त्रिपाठी को मिला आईआईएम सिरमौर में प्रवेश

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के प्रतिभाशाली छात्र सर्वज्ञ त्रिपाठी ने देश की प्रतिष्ठित कैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद के साथ अपने विद्यालय का भी मान बढ़ाया है । उन्हे भारतीय प्रबन्ध संस्थान पोंटा साहिब सिरमौर हिमांचल प्रदेश में आई आई एम में प्रवेश मिल गया है। सर्वज्ञ ने बताया कि,उसने पिछले वर्ष जुलाई 2022 से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इटावा के करमगंज पंजाबी कॉलोनी निवासी सर्वज्ञ के पिता कौशल किशोर त्रिपाठी पेशे से शिक्षक एवं मां डॉली त्रिपाठी एक गृहणी है।
सर्वज्ञ को क्रिकेट खेलना और विशेष स्टोरी पढ़ना बेहद ही पसंद है, अब कैट परीक्षा में सफल होने के उपरांत उसे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश मिलने से पूरे परिवार सहित विद्यालय में खुशी का माहौल है तैयारी के दौरान उसके परिवार के सदस्यों में उसके बड़े भाई और भाभी के साथ उसके ताऊ जी ने उसकी बहुत मदद की जिनके सहयोग के बिना इतनी बड़ी सफलता पाना भी मुमकिन नहीं था।

Read More »

मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाएंगे शिक्षक

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुल रहे हैं। विभाग ने पठन-पाठन शुरू होने से पहले बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सफाई, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को लागू करते हुए परिसर की सफाई अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विद्यालयों में साफ-सफाई एवं बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल की समुचित व्यवस्था करें एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें।

Read More »

वनों को बढ़ाने एव वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर देहात। प्रदेश भर में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत स्थित जिला स्पोर्ट स्टेडियम में वनों को बढ़ाने एव वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम, ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात के नेतृत्व में जी०एन० भट्ट, जिला विकास अधिकारी, कानपुर देहात, अमित सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात एवं खेलकूद से जुड़े जनसामान्य की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जनजागरूकता कार्यक्रम के पश्चात सागौन प्रजाति के पौधों का रोपण कर उनको संरक्षित एवं संवर्द्धित करने की अपील की गई। तदोपरान्त अकबरपुर इंटर कॉलेज, अकबरपुर के एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट व गाइड ने अकबरपुर इंटर कॉलेज से अकबरपुर चौराहे तक वृक्ष बारात के माध्यम से आमजन से अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनको सरंक्षित करने की अपील भी की। उक्त वृक्ष बारात में ए के द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात, अमित सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात, सर्वेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, अकबरपुर एवं अकबरपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भारत सिंह व समस्त शिक्षकों तथा स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।

Read More »

दंपति सहित नाबालिग बेटी को पीटा वीडियो वायरल मुकदमा दर्ज

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के भासरौल ग्राम सभा के चातर का डेरा मजरे में जमीनी विवाद को लेकर परिवारों जनों ने पति पत्नी एवं नाबालिक बेटी को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार को पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 3 बजे दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें परिवार के ही रहने वाले सुनील कुमार पांडे, विनोद कुमार पांडे, व प्रमोद कुमार पांडे ने मौके में पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद गाली-गलौज का विरोध करने पर उक्त तीनों आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। शोरगुल सुन मौके पर बीच बचाव करने पहुंची पुत्री आराधना को भी दबंगों ने लाठी डंडों से पीट दिया।

Read More »

स्वयं सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के सहयोग से जनपद में आपदाओं के दौरान सहयोग हेतु स्वयं सेवक तैयार किए जा रहे है। उक्त प्रशिक्षण के अंतर्गत जनपद में तहसील भोगनीपुर तथा सिकंदरा के 50- 50 स्वयं सेवक, गोताखोर, नाविकों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के दल के प्रमुख श्री चंदेश्वर द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त प्रतिभागियों को आपदाओं में बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी प्रतिभागियों को मेडिकल प्रेपरेडनेस जैसे सी. पी. आर, ब्लीडिंग कण्ट्रोल, रेस्क्यू मेथड्स आदि के बारे में अवगत कराया गया।

Read More »

गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु का चरण वंदन कर लिया आशीर्वाद

मैथा, कानपुर देहात। गुरु पूर्णिमा का पर्व मैंथा क्षेत्र में भक्ति भाव व उल्लास के साथ मनाया गया। जगह- जगह हवन पूजन व अनुष्ठान किए गए । भक्तों ने अपने अपने गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । सुबह से ही धार्मिक कार्य क्रमों का दौर चलता रहा ।मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी‌ । सोमवार को सुबह से ही भक्तों ने गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारी शुरू कर दी घरों में पूजा पाठ करने के उपरांत लोग मंदिरों में भगवान का दर्शन करने पहुंचे‌ क्षेत्र में आस्था का केंद्र शोभन आश्रम शोभन, योगेश्वर मंदिर बागपुर , स्वामी भास्करानंद आश्रम मैथा, जागेश्वर धाम शिवली , पवन तनय आश्रम रंजीतपुर , हनुमन्त आश्रम नहरीवरी, पर्ण कुटी आश्रम बेहटा आदि में सुबह से ही भगवान की आरती उतारी गई तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में भी शिष्यों ने गुरु की वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read More »

सचिवों को आवंटित हुए कलस्टर, कई के तबादला

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विजईपुर ब्लाक में लंबे समय से एक ही ब्लाक और कलस्टर में जमे सचिवों का तबादला किया गया है। वही चर्चा है कि तबादला नियमानुसार नहीं किया गया है।
बताते चलें कि कई सालो से एक ही कलस्टर में जमे सचिवों का जिला पंचायत राज अधिकारी ने तबादला कर दिया। महावतपुर असहट और रारी कलस्टर मे सचिव संतोष सिंह को तैनात किया गया है। इसी प्रकार मनीष कुमार सोनकर को गढ़ा और गाजीपुर कलस्टर, पंकज सिंह को रानीपुर बहेरा कलस्टर, शिवनंदन सिंह को दरियापुर कलस्टर में तैनाती की गई है।

Read More »

लायंस क्लब अग्रवाल मंडी लेगा 50 टीवी रोगी गोदः अभिमन्यु गुप्ता

बागपत। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर बागपत जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह और लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सी वन ने कुपोषण मुक्त समाज, समाजसेवा व प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए टीवी रोगियों को निक्षय पोषण सपोर्ट दिया गया। विभाग की ओर से ललित सिंह ने गोद देने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मंडलीय चेयरमैन लायन अभिमन्यु गुप्ता एवं क्लब के सचिव लॉयन पंकज गुप्ता को 50 रोगियों की लिस्ट अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित समारोह में शेयर की। तथा अभिमन्यु गुप्ता जी एवं क्लब के अध्यक्ष लॉयन सुनील मित्तल ने भी खुले दिल से सभी टीबी रोगियों को कुपोषण एवम टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।

Read More »

मुड़िया पूर्णिमा मेला शांतिपूर्वक, सकुशल व सफलता के साथ संपन्न

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान। राजकीय मेले को भव्यता के साथ संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने किए थे सभी पुख्ता इंतजाम। सुदृंढ़ व्यवस्थाओं हेतु डीएम पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने किए निरंतर भ्रमण तथा नियमित रूप से ली अधिकारियों की बैठक। बस, सड़क, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को मेले से पूर्व ही किया गया था सुदृंढ़।
जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 09 मई 2023 को मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रथम बैठक ली थी।

Read More »

एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात । विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली के मजरा भेल्सी गांव में विगत एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है और दूर लगे हैंडपंप से लाना पडता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से कई बार कहने के बाद भी ठीक नही कराए जाने से पेय जल का संकट छाया है। सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली के मजरा भेल्सी गांव के कालीदीन पासवान व दीपक शुक्ला सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि कालीदीन पासवान के दरवाजे के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप विगत एक माह से खराब पडा है

Read More »