Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या

एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात । विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली के मजरा भेल्सी गांव में विगत एक माह से हैंडपंप खराब होने से करीब दस घरों के परिवार को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है और दूर लगे हैंडपंप से लाना पडता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से कई बार कहने के बाद भी ठीक नही कराए जाने से पेय जल का संकट छाया है। सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली के मजरा भेल्सी गांव के कालीदीन पासवान व दीपक शुक्ला सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि कालीदीन पासवान के दरवाजे के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप विगत एक माह से खराब पडा है और इस हैंडपंप से मोहल्ला के करीब दस घरों के परिवार पेयजल का उपयोग करते हैं। परन्तु एक माह से खराब होने के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को दूसरे मोहल्ले में लगे दूर हैंडपंप से पानी लाना पडता है। बताया कि मरम्मत के लिए कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से मांग की गई पर कभी पैसे न होने तो कभी मिस्त्री न होने की बात करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी की खपत अधिक होती है और पीने नहाने आदि से लेकर पशुओं को पिलाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पडता है। पर इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। जब कि शासन प्रशासन के कडे निर्देश है कि गर्मी को देखते हुए पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए इसके लिए हैंडपंप की मरम्मत करने के है। इसका गंगरौली ग्राम पंचायत में कोई असर नहीं है। इस संबंध में ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि दो दिन पहले खबर मिली है कि एक माह से हैंडपंप खराब है। इस लिए मिस्त्री से कह दिया गया है जल्द ही ठीक कराया जाएगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव सुधीर अवस्थी से सम्पर्क करना चाहा पर नहीं हो सका है।