Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीपीएस के सर्वज्ञ त्रिपाठी को मिला आईआईएम सिरमौर में प्रवेश

डीपीएस के सर्वज्ञ त्रिपाठी को मिला आईआईएम सिरमौर में प्रवेश

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के प्रतिभाशाली छात्र सर्वज्ञ त्रिपाठी ने देश की प्रतिष्ठित कैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद के साथ अपने विद्यालय का भी मान बढ़ाया है । उन्हे भारतीय प्रबन्ध संस्थान पोंटा साहिब सिरमौर हिमांचल प्रदेश में आई आई एम में प्रवेश मिल गया है। सर्वज्ञ ने बताया कि,उसने पिछले वर्ष जुलाई 2022 से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इटावा के करमगंज पंजाबी कॉलोनी निवासी सर्वज्ञ के पिता कौशल किशोर त्रिपाठी पेशे से शिक्षक एवं मां डॉली त्रिपाठी एक गृहणी है।
सर्वज्ञ को क्रिकेट खेलना और विशेष स्टोरी पढ़ना बेहद ही पसंद है, अब कैट परीक्षा में सफल होने के उपरांत उसे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश मिलने से पूरे परिवार सहित विद्यालय में खुशी का माहौल है तैयारी के दौरान उसके परिवार के सदस्यों में उसके बड़े भाई और भाभी के साथ उसके ताऊ जी ने उसकी बहुत मदद की जिनके सहयोग के बिना इतनी बड़ी सफलता पाना भी मुमकिन नहीं था। सर्वज्ञ ने बताया कि, उसने पढ़ाई के साथ साथ ही ही कैट एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी और वह रोज नियम से 7-8 घंटे अलग से पढ़ाई भी करता था। उसने अपनी सफलता का श्रेय भगवान के साथ माता पिता और शिक्षको को दिया। उसने कहा कि,पढ़ाई के दौरान स्कूल के सभी शिक्षकों ने उनकी खूब हौसला अफजाई की हमेशा ही उसे मोटिवेट किया और आज उसी वजह से वह इस मुकाम तक पहुंच सका है। सर्वज्ञ की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव सहित प्रिंसिपल भावना सिंह ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।