Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुड़िया पूर्णिमा मेला शांतिपूर्वक, सकुशल व सफलता के साथ संपन्न

मुड़िया पूर्णिमा मेला शांतिपूर्वक, सकुशल व सफलता के साथ संपन्न

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान। राजकीय मेले को भव्यता के साथ संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने किए थे सभी पुख्ता इंतजाम। सुदृंढ़ व्यवस्थाओं हेतु डीएम पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने किए निरंतर भ्रमण तथा नियमित रूप से ली अधिकारियों की बैठक। बस, सड़क, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को मेले से पूर्व ही किया गया था सुदृंढ़।
जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 09 मई 2023 को मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रथम बैठक ली थी। दिनांक 3 जून 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 10 जून 2023 को मंडलायुक्त अमित गुप्त, जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गोवर्धन लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। 14 जून 2023 को जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा को लेकर प्रबुद्धजन, आम नागरिक, व्यापारी, पत्रकार बंधु सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ सुझाव संबंधी बैठक की।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दिनांक 17 जून 2023 को गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिकता के आधार पर उन्होंने पेयजल तथा शौचालयों का जायजा लिया। उन्होंने कुसुम सरोवर के सामने बने प्याऊ से पानी पिया तथा श्रद्धालुओं को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने 2 शौचालयों का निरीक्षण भी किया था और निर्देश दिए थे कि सभी जगहों पर साफ सफाई, पानी की सप्लाई, हैंडवाश आदि की सुविधा सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण में उन्होंने स्वयं नंगे पैर कच्ची परिक्रमा पर चलकर उसके मानकों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कच्ची परिक्रमा मार्ग पर सभी पत्थर एवं अन्य प्रकार की असुविधा करने वाली चीजों को हटवाएं। परिक्रमा मार्ग पर जहा जहा आवश्यकता है वहा पर अधिक मिट्टी/ रेत को डलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी क्षेत्रवार लगाई और परिक्रमा मार्ग पर टॉयलेट, पेयजल, मिट्टी का भराव आदि की निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 25 जून, 28 जून, 30 जून,1 जुलाई, 2 जुलाई तथा आज भी निरंतर रूप से भ्रमण करते हुए संपूर्ण मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले को सफल रूप से संपन्न कराया।