ऊंचाहार, रायबरेली। अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाने वाले ऊंचाहार के वरिष्ठ नागरिक, नगर में ही नहीं जिले भर में अपने नाम से व्यापार के क्षेत्र में मशहूर बाबा श्री रामदास अग्रहरि जी का बीती रात को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से नगर और व्यापारी समाज शोक की लहर दौड़ गई। बताते हैं कि उनकी उम्र करीब १०० वर्ष पूरी कर चुकी थी और इस उम्र में भी वह अपने कर्म और मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटे। सभी पुण्य आत्मा के दर्शन के लिए भी एकत्रित हुए। आज दोपहर गोकना गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ । सभी ने उनके निधन शोक और परिजनों के समक्ष सांत्वना ब्यक्त की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
Read More »कोहरे का कहरः गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंथी में गिरा डंफर, चार की मौत, आधा दर्जन घायल
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बांदा-बहराइच को जाने वाले मार्ग पर गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक डंफर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी को तोड़ते हुए नाले में जा घुसा। कड़ाके की ठंड में पुलिस के जवानों ने नहर में कूदकर रेस्क्यू किया और डंफर के नीचे दबे और नहर के पानी में गिरे लोगों को बाहर निकाला। इसके उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। सूचना पर डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक सहित अन्य पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही। बता दें कि लोगों ने बताया सुबह तकरीबन छः बजे बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहा एक डंफर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कराई जा रही। बताया जा रहा कि सभी मृतक खगिया खेड़ा के बताए जा रहे। फिलहाल प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज करके मार्ग को आवागमन हेतु खाली करा दिया।
Read More »आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किसान संघर्ष समिति का गठन
⇒ वृंदावन के कालीदह क्षेत्र में खादर की जमीन को लेकर आंदोलित हैं किसान
खादर की जमीन पर खडी फसल को जोते जाने से नाराज हैं किसान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में जिला प्रशासन द्वारा वन कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन का प्रबंध किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया में प्रशासन ने यमुना खादर की जमीन पर पीढ़ियों से खेती कर रहे किसानों को बेदखल कर दिया है। किसान प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में पिछले कई दिनों से किसान अनशन पर बैठे हैं। आंदोलन को कई राजनीतिक, सामाजिक और किसान संगठन के कार्यकर्ता समर्थन देने पहुंच रहे हैं। आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया है। बुधवार को किसान सत्याग्रह का लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश सैनी एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से साथियों के साथ पहुंच कर किसानों का समर्थन किया।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आधा दर्जन से अधिक पकड़े
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नौ महिला पुरूषों को पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। बरसाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रिशाल पुत्र सहूद निवासी राधानगरी थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। बरसाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5.2 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ नंदकिशोर पुत्र धनीराम निवासी खायरा थाना छाता को पकडा है। बरसाना पुलिस ने चार लीटर अवैध देशी शराब बरामद के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। बरसाना पुलिस ने पांच लीटर अवैध देशी शराब बरामद के साथ तेजपाल पुत्र देवीराम निवासी ज्ञान का थोक नंदगांव थाना बरसाना को पकडा। वहीं थाना मगोर्रा पुलिस ने मोहन श्याम पुत्र रामवीर निवासी बोरपा थाना मगोर्रा तथा रामबाबू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बोरपा थाना मगोर्रा को पकडा है इनके कब्जे से 45 अवैध अंग्रेजी शराब राजस्थान मार्का व 52 पौवा गैर प्रान्त निर्मित अवैध शराब बरामद हुई है। थाना वृन्दावन पुलिस ने वांछित चल रहे अवधेश सिंह पुत्र छिद्दी सिंह निवासी यमुनानगर पानी घाट थाना वृन्दावन को गिरफ्तार किया है।
Read More »सर्दी में बकायेदारों के पसीने छुडा रही विद्युत विभाग की छापेमारी
⇒ शहर से देहात तक टीमें कर रहीं कनेक्शन चेकिंग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बिजली विभाग की लगातार कार्यवाही सर्दी में भी बकायेदारों के पसीने छुड़वा रही है। शहर से देहात तक विद्युत विभाग की टीमें संयुक्त कार्यवाही कर रही हैं। बकायेदारों की सूची पहले ही क्षेत्रीय कर्मचारियों को सौंपी जा चुकी है। कर्मचारी लगातार बकायेदारों से संपर्क कर बकाया जमा करने को कह रहे हैं। वहीं जिन बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं, उन्हें भी चौक किया जा रहा है। कटे कनेक्शनों के जुड़े पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही हैं। टीमों ने 15 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और 600 से अधिक बिजली कनेक्शन कटवाये। एसडीओ लक्ष्मी नगर सचिन द्विवेदी द्वारा गोकुल बिजली घर के प्रेम नगर एवं देवता पाडे में टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र में तीन में से एक संविदाकर्मी कार्य करता मिला। इस पर एसडीओ ने नाराजगी जाहिर की। टीम ने चेकिंग के दौरान 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी। इस दौरान कई लोग बकाये पर कटे कनेशन को जोड कर चालते पाए गए वहीं कुछ लोग बिना कनेक्शन के ही बिजली जला रहे थे। देहात क्षेत्र के बल्देव, गोवर्धन कोसी, छाता, मांट, राया, लक्ष्मीनगर आदि स्थानों पर 600 से अधिक लोगों के बिजली कनेक्शन कटवाए गए।
होटल एवं बैंक्वेट हॉल किया सीज
एमवीडीए ने बुधवार को की कार्यवाही
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हाईवे पर बने मेन्शन कोर्टयार्ड होटल एवं बैंक्वेट हॉल के खिलाफ एमवीडीए ने सीज करने की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही बिना मानचित्र स्वीकृत हुए निर्माण किये जाने पर की गई है। एमवीडीए अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए अभी तक स्वीकृति के लिए कोई मानचित्र आवेदन नहीं किया गया था। बिना नक्शे के बनाये गए भवन के खिलाफ कार्यवाही की गई है। बुधवार को सचिव के आदेश के क्रम में जैत थाना पुलिस बल, प्राधिकरण अवर अभियंता अशोक कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार राजोरिया एवं प्राधिकरण स्टाफ के सहयोग से सील कर दिया गया। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। वाद संख्या 388, 2022- 23 प्राधिकरण बनाम रजत गुप्ता, मेनशन कोर्टयार्ड, हाईवे थाना जैत वृन्दावन में होटल एवं बैंक्वेट हॉल का संचालन बिना स्वीकृति किया जा रहा था।
बेहतर समन्वय से सुनिश्चित की रिफाइनरी पाइप लाइन की सुरक्षा
अंगनपुरा पर पुलिस, प्रशासन, फायर सर्विस के साथ की ऑफसाइट मॉकड्रिल
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ मिल कर बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और फायर सर्विस ने संयुक्त ऑफसाइट मॉक ड्रिल की। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया। इस दौरान थाना रिफाइनरी क्षेत्रान्तर्गत आईओसीएल तथा एचपीसीएल की संयुक्त टीमों तथा अग्निशमन विभाग द्वारा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए की गई ऑफसेट मॉक ड्रिल का एसएसपी शैलेश पांडेय ने नेतृत्व की। सीएफओ मथुरा, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी, आईओसीएल तथा बीपीसीएल के आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। आसपास के ग्रामीणों को भी मॉक ड्रिल में शामिल किया गया और बेहतर समन्वय के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों को भी तैयार किया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि जहां होकर पाइप लाइन जुटती है आज यहां आउट साइड मॉकड्रिल आईओसीएल और एचपीसील की ज्वाइंट टीम ने की है। यह काफी कंपटीटिव ड्रिल हुई है जो यह दिखाती है कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं। साथ ही दोनों आयल कंपनी के सीनियर अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन, फायर सर्विस, लोकल पुलिस और स्थानीय लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे। यह सब दिखता है कि सभी का समन्वय बहुत अच्छा है। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है कि उनके गांव में इस तरह की कोई अवैध गतिविधि न होने पाये। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ बेहद सख्त है।
बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति गठित
तैयार की जा रही आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में बड़े जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ स्थानीय लोग अलग अलग इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। अब आंदोलन को एक मंच पर लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसे वृंदावन बचाओ समिति का नाम दिया है। इसी समिति के बैनर तले आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। कारीडोर की जद में आने वाले मकानों और दुकानों को लेकर विरोध की सुगबुगाहट है। कॉरिडोर का विरोध कर रहे लोगों में अधिकांश वह लोग हैं जिन्हें अपने व्यापारिक हित प्रभावित होते दिख रहे हैं या उनके मकान इस की जद में आ रहे हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दो को भुनाने का प्रयास कर रही हैं। क्षेत्रीय वाशिंदांे द्वारा विकास के नाम पर विनाश की आशंका जताई जा रही है।
इनर व्हील क्लब द्वारा इनर व्हील डे के अवसर पर किये गये सेवा कार्य
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। इनर व्हील क्लब मथुरा द्वारा इनर व्हील डे के अवसर पर श्री राधा कान्त मंदिर में महिलाओं के उत्थान के लिए सेवा कार्य किये गये व इनर व्हील एसोसियेशन में एडीटर और मीडिया मैनेजर पद पर निर्वाचित सोनल बंसल जी का सम्मान किया गया। अध्यक्ष दीपा भार्गव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का प्रारंभ पीडीसी. लता गोयल व पीडीसी. सोनल बंसल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इनर व्हील क्लब मथुरा ने हमेशा सेवा कार्य किये हैं। जिसमें 14 बच्चियों की वर्ष भर की फीस, कुष्ठ आश्रम में 21 कंबलों का दान, वृद्ध महिला को रोजगार और सम्मान, एक नेत्रहीन महिला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मधु बाला गर्ग ने किया। कार्यक्रम का समापन मंदिर प्रांगण में प्रसाद के साथ किया गया।
पुलिस ने नकली नोट वाले गिराहे का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
-मास्टरमाइंड तिहाड़ जेल से सीखकर आया था नकली नोट बनाने का धंधा
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने नकली करेंसी छापने वाले गिाराहे का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 297100 रुपये की नगदी और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने नकली करेंसी छापने के मामले में जेल गए तथा गैंगस्टर के मामले में वांछित 25000 रुपए के इनामी अपराधी तेजेंद्र उर्फ काका को हिस्ट्रीशीटर समेत कुल पांच साथियों के साथ मैनपुरी चौराहा से नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि जेल में बंद रहने के दौरान उसकी मुलाकात विक्की उर्फ बॉक्सर निवासी टूंडला, सोनू पंडित निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर तथा रामसंत निवासी वालरपुर थाना नसीरपुर से हुई थी। विक्की और सोनू ने ही पेशेवर जमानती लगाकर जमानत कराई थी। जमानत के बाद वह विक्की के यहां गया और नकली नोट छापने के उपकरण खरीदकर लाया तथा विक्की के साथी छोटू उर्फ मामा, अमन, सोनू पंडित ने विक्रम सिंह निवासी रजावली के फार्म हाउस पर नोट छापे जिनको विक्की, सोनू पंडित, छोटू उर्फ मामा और विक्रम सिंह ने बाजार में चलाया।