Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेहतर समन्वय से सुनिश्चित की रिफाइनरी पाइप लाइन की सुरक्षा

बेहतर समन्वय से सुनिश्चित की रिफाइनरी पाइप लाइन की सुरक्षा

अंगनपुरा पर पुलिस, प्रशासन, फायर सर्विस के साथ की ऑफसाइट मॉकड्रिल
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ मिल कर बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और फायर सर्विस ने संयुक्त ऑफसाइट मॉक ड्रिल की। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया। इस दौरान थाना रिफाइनरी क्षेत्रान्तर्गत आईओसीएल तथा एचपीसीएल की संयुक्त टीमों तथा अग्निशमन विभाग द्वारा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए की गई ऑफसेट मॉक ड्रिल का एसएसपी शैलेश पांडेय ने नेतृत्व की। सीएफओ मथुरा, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी, आईओसीएल तथा बीपीसीएल के आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। आसपास के ग्रामीणों को भी मॉक ड्रिल में शामिल किया गया और बेहतर समन्वय के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों को भी तैयार किया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि जहां होकर पाइप लाइन जुटती है आज यहां आउट साइड मॉकड्रिल आईओसीएल और एचपीसील की ज्वाइंट टीम ने की है। यह काफी कंपटीटिव ड्रिल हुई है जो यह दिखाती है कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं। साथ ही दोनों आयल कंपनी के सीनियर अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन, फायर सर्विस, लोकल पुलिस और स्थानीय लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे। यह सब दिखता है कि सभी का समन्वय बहुत अच्छा है। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है कि उनके गांव में इस तरह की कोई अवैध गतिविधि न होने पाये। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ बेहद सख्त है। इस तरह की हरकत करेंगे उनके खिलाफ कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करना, साथ ही साथ रासुका लगाना, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बाकी लाइन सुरक्षा और रखरखाव के जो प्रोटोकॉल हैं जिसमें पुलिस का समन्वय है, उन सब चीजों को भी और बेहतर किया जाएगा।