Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे का कहरः गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंथी में गिरा डंफर, चार की मौत, आधा दर्जन घायल

कोहरे का कहरः गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंथी में गिरा डंफर, चार की मौत, आधा दर्जन घायल

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बांदा-बहराइच को जाने वाले मार्ग पर गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक डंफर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी को तोड़ते हुए नाले में जा घुसा। कड़ाके की ठंड में पुलिस के जवानों ने नहर में कूदकर रेस्क्यू किया और डंफर के नीचे दबे और नहर के पानी में गिरे लोगों को बाहर निकाला। इसके उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। सूचना पर डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक सहित अन्य पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही। बता दें कि लोगों ने बताया सुबह तकरीबन छः बजे बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहा एक डंफर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कराई जा रही। बताया जा रहा कि सभी मृतक खगिया खेड़ा के बताए जा रहे। फिलहाल प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज करके मार्ग को आवागमन हेतु खाली करा दिया। घटनास्थल पर मौजूद डीएम माला श्रीवास्तव ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि उपर्युक्त घटना घटित हुई है जिस पर हमारे द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घटना में चार लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।