चकिया, चन्दौली। स्थानीय कचहरी में रखे लाखों रुपये के स्टांप पर मंगलवार की रात शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह स्टांप विक्रेता कचहरी पहुंचे तो अवाक रह गए। थोड़ी ही देर में इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया और वकीलों ने नारेबाजी की। एसडीएम ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया।बताया गया कि
स्टांप विक्रेता मंगलवार की शाम कचहरी बंद होने के बाद बाक्स में स्टांप रखकर उसमे ताला लगाकर घर चले गए। देर रात चोरों ने बाक्स का ताला तोड़कर स्टांप गायब कर दिया। बुधवार की सुबह स्टांप विक्रेता नजरे आलम, संतोष त्रिपाठी, दूधनाथ यादव, राम भवन सिंह, शुभम पांडेय, सुभाष, सर्वजीत पांडेय कचहरी पहुंचे तो बाक्स का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए। एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव ने पुलिस से बात कर मामले का जल्द पर्दाफाश कराने का आश्वासन दिया।
किसानों के लिए रोल मॉडल तैयार करें केवीकेः सिंह
जन सामना संवाददाता: बागपत। कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 2022 की प्रगति आख्या व 2023 की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।
खेकड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति डॉ केके सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र जनपद के कृषकों के लिए रोल मॉडल होना चाहिए। केवीके पर कृषकों के अनुरूप नमी थीम पर कार्य करें। डॉ सिंह ने कहा कि फसल उत्पाद का मूल्य संवर्धन किये बिना किसानों को उचित लाभ प्राप्त नहीं हो सकता। इसलिए कृषि विज्ञान केन्द्र इस पर विशेष कार्य करे। कृषकों को बुवाई से लेकर कटाई तक गेंहू धान आदि कृषि फसलों में प्रयोग होने वाले कृषि यंत्रों की सम्पूर्ण जानकारी कृषकों को दी जाये।
जिला बदर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा
कानपुर। गुजैनी थाना पुलिस ने जिला बदर के बाद भी इलाके में चहलकदमी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने का काम है, जिसे हाल में ही जिलाबदर किया गया था।
थाना प्रभारी गुजैनी राजेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से कानपुर देहात के रूरा के ग्राम नटपुरवा का रहने वाला पिंटू सिंह काफी समय से अम्बेडकर नगर गुजैनी में रह रहा था। जिसे 28 अगस्त को जिला बदर किया गया था। उसके बाद भी उसकी सक्रियता इलाके में थी। सटीक सूचना मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित हुआ सहभोज कार्यक्रम
संतकबीरनगर। जिले के नाथनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सहभोज कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि हिंदुत्व की शक्ति भारत की शक्ति है। भारत की पहचान हमारी संस्कृति से है और हमारी संस्कृति पर कुठाराघात करने वालों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है। हिंदुस्तान में रहकर जिन लोगों को जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने से परहेज है वह हिंदुस्तान छोड़कर जा सकते हैं, लेकिन हिंदुस्तान में रहना है तो वंदेमातरम का गान और भारत माता की जय बोलना ही होगा।
राजीव नयन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण राष्ट्रहित के लिए हुआ है। आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए इस संगठन का निर्माण किया था। आज विश्व की सबसे ताकतवर बड़ी संगठन के रूप में आरएसएस की पहचान हो रही है। उन्होंने कहा कि संगठन में रहकर काम करने वाला हर एक स्वयंसेवक भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने तक को तैयार होता है। जिला प्रचारक राजीव ने कहा कि संघ को जानने के लिए शाखा में आना होगा। शाखा में आने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन में किसी भी प्रकार का विकार उत्पन्न नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब शरीर स्वस्थ रहेगा, मन स्वस्थ रहेगा तब भारत माता की रक्षा के लिए हम आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास से वंचित रखा गया। पूर्व की सरकारों ने हमें अकबर महान की कहानी सुनाई, लेकिन हमारे इतिहास वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई जैसे महान विभूतियों को हमारे दिलो-दिमाग से दूर रखा गया।
इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन के नेशनल मीडिया इंचार्ज बने दिनेश निगम
बाँदा। इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन ने जिले के दिनेश निगम दद्दा को प्रमोट करते हुए नेशनल मीडिया इंचार्ज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। दिनेश निगम दद्दा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ साथ एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं। जिसके बाद स्टेट मीडिया इंचार्ज के पद से प्रमोट करते हुए उन्हें नेशनल कोर कमेटी में मीडिया इंचार्ज का पदभार सौंपा गया है।
अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने वाली इस संस्था में देश के हजारों सदस्य कार्यरत हैं। सभी अपने जनपदों में अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करते हैं। नई दिल्ली की इस संस्था में नेशनल प्रेसीडेंट सुधीर शर्मा ने दिनेश निगम दद्दा की सक्रियता और उनकी तत्परता को देखते हुए उन्हें स्टेट मीडिया इंचार्ज के पद से प्रोन्नत करते हुए नेशनल टीम में इंचार्ज बनाया। मीडिया के साथ बात करते हुए प्रेसीडेंट सुधीर शर्मा एडवोकेट ने आशा व्यक्त की कि दिनेश निगम दद्दा ने बहुत ही अल्प समय में अपनी सक्रियता का जो प्रदर्शन किया है, उससे संगठन को यह महसूस हुआ कि उन्हें राज्य से ऊपर उठाकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया जाये, ताकि पूरा देश में उनकी सक्रियता से संगठन को विस्तार मिल सके।
रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस
रायबरेली। पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा फ्लैग लगाकर पुलिस विभाग को गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस लाइन में सफाई अभियान भी चलाया गया। वहीं पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द में पुलिस झंडा फहराकर सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी ने समस्त पुलिस बल को संदेश दिया कि झंडे का इतिहास एक संगठन के बल को बताता है। यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। इसमें सर्वाेच्च आत्म बलिदान भी सम्मिलित है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी वंदना सिंह, सीओ ट्रैफिक, सीओ लाइन सहित 700 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह फ्लैग पुलिस और पीएसी के बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप दिए गए थे। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के समस्त मुख्यालयों, ऑफिसों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्ड, थानों, भवनों, कैंपों आदि पर पुलिस ध्वज फहराया गया। साथ ही प्रभारी अधिकारी द्वारा सलामी दी गई।
Read More »अमृतेश्वरनाथ धाम को है नजरे इनायत का इंतजार
अरशद चौधरीः संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव मुसरद स्थित अमृतेश्वर नाथ धाम दशकों से लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है। लेकिन यह धाम आज भी सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव मुसरद में लगभग 80 वर्ष पहले अमृतेश्वर नाथ धाम स्थापित है। क्षेत्र के लोगों की यह आस्था और आकर्षण का केन्द्र रहा है। विगत 15 वर्षों से यहां हर साल रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाता है भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाती है जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा तथा 525 कन्याओं तथा लगभग 50,000 की संख्या में लोग भाग लेते हैं।
पुजारी गंगाराम चौधरी कहते हैं कि जो भी श्रद्धालु मन्नतें मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। जिसके कारण यह क्षेत्रीय लोगों की आस्था तथा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बगल में एक पोखरा भी है अगर पोखरे का सुन्दरीकरण तथा मंदिर का कायाकल्प हो जाय तो श्रद्धालुओं को काफी सुविधाजनक होगा।
एक ही गांव में नौ मवेशियों की मौत
ऊंचाहार, रायबरेली। एक पखवारे के अंदर एक ही गांव के अलग-अलग पशुपालकों के नौ मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों में फैल रही इस बीमारी को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।
क्षेत्र के गांव चक मिलिक के पांच किसानों के मवेशियों की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक मवेशी बीमार होता है और फिर उसकी मौत हो जाती है। इस विचित्र बीमारी को लेकर पशुपालक परेशान हैं। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। अब तक गांव के देशराज की दो भैंस एक गाय, उदय राज की एक भैंस, हेमराज की दो भैंस और उमेश कुमार की दो भैंस तथा रामराज की एक भैंस की मौत हो चुकी है। पशुपालकों ने अपने मृत मवेशी के शव का पोस्टमार्टम भी कराया, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग से इस मामले में तत्काल जांच और बीमारी की दवा सुलभ कराने की अपील की है।
जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना रहेगा जारीः निर्भीक
जन सामना संवाददाताः संतकबीरनगर। आठ दिनों से गोंडा विकास संस्था के बैनर तले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि इन्हें अनुसूचित जाति गोंड का प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
संस्था के अध्यक्ष के.के. निर्भीक ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी हमारे साथ छल कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं होंगे क्योंकि समाज हम सब के साथ मिलकर न्याय के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते हमारे धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे आठ लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ जिनमें से चार लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर प्राथमिक उपचार किया और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हम अपनी आखिरी सांस तक अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी फायदा उठाकर अब तक जो हमारे समाज के साथ छल किए और उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया
जन सहयोग समूह ने की बंदरों सेे मुक्ति दिलाने की मांग
मथुराः जन सामना संवाददाता। जन सहयोग समूह ने बंदरों के उत्पात की समस्या के निदान को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मथुरा जनपद में बंदरों के उत्पात की घटनाओं में कई दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अनेकों घायल हुए हैं, बहुतों की हड्डियां टूटी हैं। महिलाएं बन्दरों के डर के कारण घरों में कैद रहती हैं। बच्चों को स्कूल आने जाने में डर लगता है। वृन्दावन में खुद मथुरा के जिलाधिकारी का चश्मा बंदर उतारकर ले गए थे।
अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जन सहयोग समूह मथुरा आपसे मांग करता है।कि मथुरा जनपद में बन्दरों की समस्या का स्थायी समाधान शासन के स्तर से हो। जिसके लिये कुछ सुझाव प्रेषित हैं। कम से कम पांच जगह मंकी सफारी बनाया जाये, जिसमें मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव में एक एक मंकी सफारी बने। मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के निदेशक से अथवा देश मे शासन जहां चाहे वहां के पशु चिकित्सकों या शोधार्थियों से बंदरों की नसबंदी की दवा अथवा इंजेक्शन तैयार कराया जाए।