Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को साड़ियां वितरित कर मनाया 78 वां जन्मदिवस

हाथरस। क्षेत्र के वरिष्ठएवं जानेमाने कवि व साहित्यकार डॉ० कर्णपल सिंह ‘निडर’ जिनको विगत दिनों केंद्रीय हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा उनकी कृति ‘चहके वगिया महके फूल’ के लिये राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। उनके द्वारा अपना 78 वां जन्मदिवस निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को 101 साड़ी एवं मिष्ठान वितरित करते हुये जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ के प्रतिष्ठान जे० जे० मैमोरियल हॉस्पिटल कैलोरा पैंठ चौराहा हाथरस जंक्शन पर मनाया। इस अवसर पर जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ ने हवन यज्ञ कराते हुये डॉ० निडर की लंबी उम्र की प्रार्थना कर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेश की।

Read More »

अपराध हब बना दक्षिण क्षेत्र, लूट,छिनैती,चोरी,करने वालों का अड्डा बना देर रात तक खुलने वाली दुकानें

.मैगी प्वाइंट,चाय बार,के साथ ही देरा रात तक बिकती है शराब
.पुलिस का हफ्ता वसूली बना अपराध का कारण, बेख़ौफ़ घूम रहे हैं चोर
.पुलिस को पैसा देने की बात कबूली दुकानदारों ने
·अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही दक्षिण पुलिस
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। जिले  के दक्षिण क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट और चोरी की वारदातेें हो रहीं हैं। बर्रा,नौबस्ता,किदवई नगर,गुजैनी व गोविन्दनगर क्षेत्र वर्तमान मे अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। जिसे कानपुर की हाईटेक पुलिस रोकने मे नाकामयाब साबित हो रही है। विभाग ने जनता की सुरक्षा के लिये दक्षिण मे नये थाने भले ही बना दिये गये हो, पर जनता अभी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों की माने तो कानपुर साउथ जोन मे लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है।जिसका मुख्य कारण देर रात शराब बिक्री, चाय बार,मैगी प्वाइंट पर एकत्र होने वाले अराजक लोग है। जिन पर साउथ पुलिस अंकुश लगाने मे असमर्थ है। य यू भी कह सकते है। अंकुश लगाना नही चाहती। आपको बताते चले की बीती गुरूवार की रात जनसामना अखबार की टीम द्वारा बर्रा, गुजैनी, गोविन्द नगर व किदवई नगर के थाना क्षेत्रों में पड़ताल करने पर रात 12 बजे तक चाय बार,मैगी प्वाइंट खुले पाये गये। साथ ही देशी व अंग्रेजी ठेको पर देशी,अंग्रेजी,शराब व बीयर बेचते हुये पाई गई। जो कि बिक्री रेट से ज्यादा रूपये मे बेची जा रही थी। जहॉ दर्जनों अराजक युवकों का जमावाडा लगा हुआ था। जिसकी जानकारी क्षेत्रिय पुलिस तक पहुचंते ही पुलिस हरकत मे आई और मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दर्जनों बीयर की कैन सहित ठेके के कर्मचारियों को पकड़ कर थाने ले गई। जिन पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की गई।

Read More »

अनहद बाजे: वीणा मन की- काव्य संग्रह विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज। अपने भारत से सुदूर दुबई आई डॉ विमला व्यास के बहु चर्चित काव्य संग्रह ‘अनहद बाजे: वीणा मन की’ का विमोचन समारोह और पुस्तक परिचर्चा का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के रचनाकारों द्वारा बुर्ज खलीफ़ा के करीब स्थित ‘मनाजेल अल सफा टॉवर, बिजनेस बे, दुबई में जोश-ओ-खरोश से सम्पन्न हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ कृष्ण पांडे, डीन साइंस, मनीपाल विश्वविद्यालय दुबई रहे तथा अध्यक्षता दुबई की साहित्यकारा स्नेहा देव ने की। अनु बाफना ने मंच संचालन का कार्यभार बड़ी कुशलता से निभाया। स्वागत भाषण के बाद उन्होंने लेखिका के जीवन-वृत्त से सबको अवगत कराया।

Read More »

बोलो क्या क्या बचाओगे

जब से महाराष्ट्र में तीन पहिए वाली सरकार बनी हैं कुछ न कुछ तिकड़म चलता ही रहता हैं। वैसे भी ’तीन तिगड़े काम बिगड़े’ आम तौर पर कहा जाता जाता हैं और यही हो रहा है महाराष्ट्र में। पहले पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के मामलों में सरकार का जो अभिगमन देखने को मिला वह उनको बदनाम करने के लिए काफी थी। उसके बाद सुशांत की हत्या या आत्महत्या प्रकरण में भी उद्धव सरकार ने काफी कुछ साख खो दी थी। और जब सुशांत के केस में बात बिगड़ती नजर आई तो रिपब्लिक TV के मालिक और एंकर के साथ हुए केस और अमानवीय व्यवहार से पता लग रहा था कि सरकार में से किसका तो संबंध था इन मामलों में।

Read More »

उदयपुर: शोचनीय मुद्दा

उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या एक-एक नागरिक के लिए चिंतनीय और शोचनीय है। यहाँ कोई सुरक्षित नहीं, कुछ भी बोलने से पहले, स्टेटस डालने से पहले या डीपी लगाने से पहले सौ बार सोचिए। कब किसकी मति खराब होगी कुछ नहीं कह सकते। आख़िर क्यूँ इंसान पशु की भाँति व्यवहार करने लगा है? किसीको जान से मार देना आजकल चींटी मसलने बराबर हो गया है। किसीकी जान लेने से पहले इतना जरूर सोचिए की आप सिर्फ़ एक इंसान का कत्ल नहीं करते, पीछे बचे परिवार को भी जीते जी मार देते हो। परिवार में एक ही कमाने वाला होता है किसीका बेटा, किसीका पति, किसीका पिता होता है। एक को मार देने से कितने लोग अनाथ हो जाते है।

Read More »

आयुक्त कानपुर ने GSVM कॉलेज की आपातकालीन इकाई का दौरा किया

“राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” पर सभी डॉक्टरों को हमारी शुभकामनाएं और बधाई – आयुक्त कानपुर
कानपुर नगर। आज आयुक्त कानपुर ने जीएसवीएम कॉलेज की आपातकालीन इकाई का दौरा किया और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्यों की समीक्षा के लिए जीएसवीएम परिसर में स्थित “सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल” का भी दौरा किया। इस निरीक्षण में डॉ काला, प्रिंसिपल जीएसवीएम और मेडिकल कॉलेज के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Read More »

ये मौसम रंगीन समा

लहलहाती, तन को जलाती गर्मी को मात देने जब आसमान से झमाझम बारिश बरसती है तब नीरस मन की कोरी किताब से भी रोमांटिक पंक्तियाँ जन्म लेने लगती है। कौन अछूता रह सकता है इस भीगे-भीगे मौसम की आह्लादित शीतलता से।
बारिश की छम-छम बूँदों की बौछार से लयबद्ध रव सुनाई देते ही खिलखिलाती तुम्हारी हंसी की सरगम याद आती है, भीग जाता हूँ बिना बारिश छुए भी जब काली अंधेरी बरसती रात में तुम्हारी बेपनाह याद आती है। जहाँ जाती हो सराबोर हर शै हो जाती है, साथ में हंसी की बारिश लिए जो फिरती हो।

Read More »

DM ने चकेरी एयरपोर्ट के पास बन रहे नए टर्मिनल का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज चकेरी एयरपोर्ट के पास बन रहे नए टर्मिनल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टर्मिनल तक अप्रोच रोड के कार्यों का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को युद्ध स्तर पर एवं किया जाए सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को निर्धारित समयसारणी के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।

Read More »

बर्रा: माल और कट्टे की फर्जी बरामदगी में CM के आदेश पर भी FIR नहीं !

Kanpur: अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने ललित सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी जरौली फेज-2, बर्रा, कानपुर नगर की सुनार की दुकान पर 02 अगस्त 2014 को लूटपाट की घटना में 03 व्यक्ति नीतू नाई, मनोज गुप्ता तथा मोनू सिंह को फर्जी फंसाए जाने एवं लूट के जेवर तथा कट्टे की फर्जी बरामदगी के आरोपों के संबंध में एफआईआर की मांग की है।
मुख्यमंत्री, यूपी सहित अन्य सीनियर अफसरों को भेजी शिकायत के साथ उन्होंने कहा कि आरोपों के अनुसार इस घटना के अनावरण के नाम पर तत्कालीन थानाध्यक्ष बर्रा संजय मिश्रा ने कई लोगों को थाने पर बुला कर वसूली की और बाद में 03 लोगों को फर्जी जेल भेज दिया।

Read More »

मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत अनंता इवेंट का भव्य आयोजन,बेटियों को सशक्त कर रहा मिशन शक्ति

हाथरस। मिशन शक्ति फेज 4.0 की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मेगा इवेंट अनंता का आयोजन बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से स्कूली छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनपद में समस्त महिला अधिकारियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी को छात्राओं से साझा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया। समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा सम्बंधित विभागों में संचालित योजनाओं के विषय मे बताते हुए नारी सशक्तिकरण विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे गए।

Read More »