Sunday, September 22, 2024
Breaking News

शिक्षा ही सर्व समाज के विकास का रास्ता-अदिती सिंह

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सर्व समाज के विकास का रास्ता शिक्षा से प्रशस्त होता है शिक्षा एक ऐसी निधि है जिसके सहारे व्यक्ति अपने जीवन को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकता है यह विचार सदर विधायक अदिति सिंह ने श्री राम चरण स्मृति शिव ज्ञान विद्यालय, कुवीर का पुरवा रूपा मऊ रायबरेली में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस तरह या विद्यालय बच्चों में शिक्षा के ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है निश्चित तौर पर इस विद्यालय के छात्र भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर कोई आईएएस बन जिलाधिकारी बनेगा तो कोई आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस अधीक्षक बनेगा इतना ही नहीं और तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिसमें वैज्ञानिक समाजसेवी व अन्य क्षेत्रों में जाने के रास्ते खुलते हैं इस विद्यालय के निदेशक मनोज यादव व उनके पिता शिवबहादुर के प्रयासों से यह विद्यालय अपना एक नया आयाम स्थापित करेगा ऐसा हम सभी को विश्वास है।
डॉ जे एन द्विवेदी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अनुशासित होकर ही किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां के बच्चे अनुशासित हैं इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारें डॉ संत लाल ने कहा कि भाषा एक ऐसा ज्ञान है यदि भाषा पर लोगों को नियंत्रित होने की शिक्षा दे दी जाए तो निश्चित तौर पर वह संयमित होकर बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा मैं अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे ।

Read More »

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2018 से 13 फरवरी 2018 तक

रायबरेलीः संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 30 जनवरी, 2018 से 13 फरवरी, 2018 तक ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’’ चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत विगत वर्ष 2016-17 की  भाँति जनपद के जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम अहियापुर, रायबरेली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वहां निवास कर रहे 25 परिवारो के 44 कुष्ठ रोगियो को चप्पल वितरण किया गया है। जिसमें सुक्रान्ती देवी, मंजू देवी, लीलावती देवी, बबिता देवी, साबिया, संजूदेवी, मायाधर, उत्तम प्रसाद एवं आशा देवी व अन्य द्वारा चप्पले प्राप्त की गयी। इसके अन्तर्गत आज ग्राम प्रधानोंध्ग्राम विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित नगरीय सभासदों द्वारा जिलाधिकारी का घोषणा पत्र ‘‘हम सभी रायबरेली जनपद के लोग और जिला प्रशासन यह घोषणा करते है कि हम अपने जिले को ‘‘कुष्ठ मुक्त’’ बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें। हम इसे प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनो का उपयोग करेगें।

Read More »

अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन, कासगंज घटना कि निंदा की

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कासगंज में हुई घटना की निन्दा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को सौपा ज्ञापन। मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से राष्ट्र व देश भक्ति तिरंगा यात्रा में उपद्रवियों द्वारा जघन्य अपराध करने वालो को सजा दिलाने की मांग की तथा लापरवाह अधिकारियों पर कार्य वाही किये जाने की मांग की चन्दन गुप्ता के परिजनों को 50 लाख मुवाजे की मांग की साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। लायर्स एसोसिएशन मैथा तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए जघन्य अपराध की पूरा देश निंदा कर रहा है।

Read More »

दवा के नाम पर दो सौ रूपये लेना वार्ड वाॅय को पड़ा मंहगा

हंगामें के बाद पुलिस ने मामले का कराया शान्त
जांच के बाद होगी कार्यवाही-सीएमएस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में अवैध वसूल का सिलसिला बन्द होने का नाम नही ले रहा है। आज दो सो रूपये को लेकर तीमारदारों ने एक वार्ड वाॅय के खिलाफ हंगामा किया। अस्पताल पर तैनात पुलिस ने मामले का किसी तरह शान्त कराया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव दुर्गपुर निवासी 50 वर्षीय रामवीर पुत्र गणपति सिंह को बीमारी क चलते परिजन जिला अस्तपाल लेकर आये। जहां मरीज को एनीमा लगाने के नाम पर दो सौ रूपये परिजनों से रामनिवास उपाध्याय नामक वार्ड वाॅय द्वारा ले लिये गये। उसी दौरान बीमार मरीज का पुत्र जितेन्द्र गब्बरसिंह भतीजे संजय यादव को किसी ने बताया की अस्पताल मंें दबा के पैसे नही लगते इसी बात को लेकर सरकारी ट्रामा सेन्टर में हंगामा होने लगा। हंगमा होता देख डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अशोक कुमार , एचसीपी चरनसिंह ने मौके पर पहुच कर दोनो लोगो को समझाते हुए मामले को शान्त कराया गया।

Read More »

शिक्षा के माध्यम से आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

विद्यालय वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के गजनेर रोड स्थित ग्राम दिलावरपुर बीएस मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए।

Read More »

घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात लोगों की रिपोर्ट दर्ज करवाई

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दो दिन पूर्व अरसदपुर निवासी अधेड़ व्यक्ति की केसरी निवादा नहर पुल पर टैंकर से दुर्घटना होने से मौके पर ही मौत हो गयी थी जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगा दिया था। यातायात बाधित देख पुलिस कर्मी जाम खुलवाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाली गलौज व धक्का मुक्की पर उतारी हो गए। पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना पुलिस जीप व डायल 100 के टायरों को हसिया से काटने का व आग लगाने का प्रयास किया था। घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने बलवाइयों को खोजने का कार्य शुरू कर दिया है। वही शिवली कोतवाली में तैनात दरोगा शिवशंकर ने बताया कि 27 जनवरी को केसरी निवादा नहरपुल पर टैंकर की चपेट में आ जाने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिससे ग्रामीण उत्तेजित होकर सड़क पर शव रख कर मार्ग जाम कर दिया।

Read More »

भारतीय क्रांतिकारी सेना देश प्रेम से ओत प्रोत है-पंकज मिश्रा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय क्रांतिकारी सेना के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में कानपुर के नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंकज शुक्ला ने बताया कि नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए वैभव लक्ष्मी मंदिर के अनूप कपूर को साल और पगड़ी पहनाकर संरक्षक पद पर नियुक्त किया। जिसमें अनूप कपूर ने कहा कि हम काम अधिकारी सेना के साथ कदम से कदम मिलकर चलेंगे जिसमें क्रांतिकारी सेना का भरपूर सहयोग हमेशा हम करते रहेंगे सेना के पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया है एवं क्रांतिकारी से लकी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि क्रांतिकारी सेना देश प्रेम से ओत प्रोत है।

Read More »

रामकृष्ण मिशन आश्रम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया

कानपुर स्वप्निल तिवारी। रामकृष्ण मिशन आश्रम अशोक नगर में सोतोकाॅन स्कूल डू एसोसिएशन द्वारा बेल्ट परीक्षा तथा रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया विजय कुमार ने बताया कि बेल्ट परीक्षा में सोतोकान स्कूल करार्ट.डू एसोशिएशन के सभी सीनियर एवं ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने इस परीक्षा को दिया है। परीक्षा सिंहान रिऋीकेश कुमार ब्लैक बेल्ट ने ली जिसमे प्रशिक्षक सुनील कुमार, रजोश विश्वकर्मा, गौरव कुमार, राजू गुप्ता, पूनम, आर्यन, मोहित थपा, अंजली, खुशबू गौतम, कृष्णा, प्रतिभा आदि ने परीक्षा पास की। साथ ही सिंहान विजय कुमार ने कराटे को ओलम्पिक खेल में शामिल होने के बाद खेल के नियमों में हुए परिवर्तन की जानकारी भी दी इस दौरान अम्रता सिंह, शिमला, सरगम गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

Read More »

छात्र नेता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पहुंचे, बोले छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पूर्व दिवंगत छात्र नेता जितेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों छात्रों ने पुष्पान्जलि अर्पित की। इस दौरान बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी दिवंगत छात्र नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। कल्याणपुर के इंद्रानगर रोड स्थित डाक्टर भीमराव आम्बेडकर राजकीय छात्रावास में पूर्व दिवंगत छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह को याद किया गया। इस दौरान छात्र नेता की श्रद्धान्जलि सभा में छात्रावास के छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कानपुर विश्वविद्यालय के भी छात्र उपस्थित रहे। विधायक अभिजीत सांगा ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के रूप में देखी जाती है क्योंकि छात्रों के भविष्य पर ही देश की तरक्की निर्भर रहती है।

Read More »

कोमल फाउण्डेशन का सराहनीय प्रयास जिला जेल में महिला बन्दियों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति के द्वारा तथा आईडीएफ के सहयोग से जिला कारागार फिरोजाबाद में महिला बन्दियों को कंपकंपाती ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरण जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान एवं जेलर पीके त्रिपाठी, डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह तथा संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा वितरण किये गये। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। आज संस्था द्वारा महिला बन्दियों को कम्बल वितरण किये गये है। यह अत्यंत सराहनीय है।

Read More »