Sunday, September 22, 2024
Breaking News

आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत निवारण के अंतर्गत यूपी की रैंकिंग में रायबरेली पुलिस प्रथम

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। बीते माह दिसम्बर 2022 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जनपद रायबरेली से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा समय से आख्यायें अपलोड कराकर संबंधित को प्रेषित की गयी। इस कठिन परिश्रम, लगन व अथक प्रयास से माह दिसम्बर 2022 की रैंकिंग में जनपद रायबरेली को उत्तर प्रदेश में सातवां तथा जोन में प्रथम स्थान हासिल हुआ। जिस पर रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शिकायत निवारण पोर्टल के लिए गठित टीम की सराहना की।
बता दें कि आईजीआरएस रैकिंग में जनपद रायबरेली के निम्न 5 थानों को संयुक्त रूप से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसमें थाना- सलोन, थाना-डीह, थाना – गुरुबक्शगंज, महिला थाना, थाना – हरचन्दपुर।

Read More »

हंगामाः सौभरि वन की जमीन को लेकर किसान प्रशासन आमने सामने

किसान बोले पीढ़ियों से कर रहे हैं यहां खेती
प्रशासन जमीन को खादर की बात कर ले रहा कब्जा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन के कालीदह क्षेत्र में गुरुवार को किसान और प्रशासन आमने सामने होते रहे। सरकार की महत्वाकांक्षी सौभरि वन प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन की टीम सुनरख गांव में जहांगीरपुर खादर की जमीन को कब्जे में लेने के लिए पहुंची। पुलिस, प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में खड़ी फसल को जोत कर समतल किया जा रहा था। इस की भनक लगते ही बडी संख्या में किसान परिवार महिला, बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गए। फसल को नष्ट होता देख किसान उग्र हो गए और परिक्रमा मार्ग में वीआईपी रोड पर प्रदर्शन कर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बल प्रयोग कर किसानों को काबू किया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस थाने ले आई।

Read More »

सामाजिक संगठनों ने निकाली पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली

कृष्णा नगर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक निकाला मार्च
मथुरा। कृष्णा नगर बिजली घर से कलेक्ट्रेट तक सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली निकाली। इसके बाद दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन आदि संगठनों ने इस रैली का आयोजन किया। जिसमें किसान संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गई है कि जातीय जनगणना करा कर पिछड़ा वर्ग का 52 प्रतिशत आरक्षण संसद में कानून बनाकर लागू किया जाए तथा पिछड़ों का 52 प्रतिशत आरक्षण जातीय जनगणना करा कर सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में लागू हो आगामी चुनावों में पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो। रैली कृष्णा नगर बिजली घर से प्रारंभ होकर भूतेश्वर डीग गेट भरतपुर गेट होली गेट विकास बाजार होते हुए टैंक चौराहा होकर जिला मुख्यालय पहुंची।

Read More »

यमुना एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर बनाई रणनीति

भाकियू लोकशक्ति ने किया है आंदोलन का ऐलान
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंटीगांव सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ति की टैंटीगांव स्थित लवानिया फार्म हाउस पर बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच फरवरी को सुरीर के खेल मैदान पर होगी महापंचायत। भाकियू लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंटीगांव-सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले साल यमुना एक्सप्रेस वे अंडरपास पुल टैंटीगांव के समीप धरना प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे पर कट बनाए जाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए जेपी इंफ्राटेक को पत्र भेजा था और आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था।

Read More »

जिलाधिकारी ने लॉन्च की मथुरा जनपद की वेवसाइट

बाहर से आने वाले पर्यटक एक क्लिक में जान सकेंगे मथुरा जनपद के वारे सम्पूर्ण जानकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया एवं जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा के साथ जनपद की नवीन वेब साइट तथा मथुरा के आकर्षक स्थलों से बना नववर्ष के कैलेण्डर का विमोचन किया।
श्री खरे ने कहा कि जनपद की वेब साइट उंजीनतं.दपब.पद के माध्यम से मथुरा नगरी में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं को एक ही प्लेटफार्म से समस्त सुविधायें रूटवार मिल जायेंगी, जिससे पर्यटकों/श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी। नई वेबसाइट को आकर्षक रूप देते हुए मथुरा के प्रमुख मन्दिरों, स्थलों, कुण्डों, सरोवरों, घाटों, संग्राहलय आदि की फोटो लगाई गई है। वेबसाइट में समस्त तहसील के उप जिलाधिकारियों, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निगम, नगर पालिका , नगर पंचायतों, पुलिस स्टेशनोें तथा ग्राम पंचायत के प्रधान/सचिव के सम्पर्क नम्बर मिल सकते हैं।

Read More »

सपा ने निकाय चुनावों की तैयारियों के चलते खोला कार्यालय

मौदहा हमीरपुर। आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए सपा नेता हाजी गुलाम निजामी अन्सारी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें जिला के तमाम सपा नेता मौजूद रहे।सपा कार्यालय उद्घाटन को निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है।
कस्बे के मोहल्ला हुसैनिया कमराहा स्थित अपने निवास पर जाने माने व्यापारी और युवा सपा नेता हाजीगुलाम निजामी अन्सारी के कार्यालय का उद्घाटन किया जिसका संजय दीक्षित ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान जनपद के लगभग सभी सपा नेता मौजूद रहे।इस दौरान आगामी निकाय चुनावों को लेकर कस्बे के सभी वार्डों में सपा को मजबूत करने की बात कही गई। साथ ही आजादी के डेढ़ सौ साल का इतिहास बताते हुए सरकार बदलने की बात कही।

Read More »

जंगली गायों ने कर दी हजारों बीधा की फसल चौपट

गायों के हमले से चचा भतीजा गंभीर
मौदहा हमीरपुर। प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव गौशाला बनवाने के साथ ही जहां अन्ना पशुओं की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गई है और किसानों ने राहत की सांस ली है तो वहीं जंगली गाय लगभग आधा दर्जन गावों की हजारों बीधा फसल खराब कर रही हैं जिसके चलते इस भीषण सर्दी में किसानों को दिनरात खेतों में गुजारना पड़ रहा है लेकिन फिर भी मौका पाकर गाय किसानों की फसल खराब कर देती हैं। इतना ही नहीं जंगली गाय हिंसक रूप धारण कर लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूकती हैं। ऐसे ही हमले में खेत जा रहे चचा भतीजे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है।हालांकि इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और विधायक से मिलकर अपनी समस्या का दुखडा रोया है लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

Read More »

खुर्रमपुर में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली।  तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर न्याय पंचायत में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ के पुरानिया पुल सीतापुर रोड स्थित वागा हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कुशल चिकित्सकों द्वारा ग्राम सभा के मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड धारक मरीजों का भी नि:शुल्क जांच किया गया और उनका इलाज छूट के साथ कराने का परामर्श दिया गया। बताते चलें कि इस चिकित्सा शिविर में ग्रामसभा खुर्रमपुर न्याय पंचायत के कुल 60 मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। जिसमें ज्यादातर मोतियाबिंद के मरीज मिले। जिन्हें परामर्श व प्राथमिक उपचार देकर अगले सप्ताह में आंखों के ऑपरेशन के लिए बताया गया।

Read More »

कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती

महराजगंज, रायबरेली। पदम विभूषण राजस्थान एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक कल्याण सिंह बाबूजी की जयंती समाज के हर तबके में मनाई गई। उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद कर उनकी भूर भूर प्रशंसा की गई। चाहे उनका नकल विहीन शिक्षा अधिनियम हो या 1977 के स्वास्थ्य विभाग में मंत्री रहते हुए डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अध्यादेश रहा हो तथा राम जन्म भूमि के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की मुख्यमंत्री पद का एक झटके में इस्तीफा देना सदियों तक याद किया जाएगा । जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की पहली पीढ़ी के नेताओं में उनका योगदान पार्टी को विश्व स्तर तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हुआ। उनकी प्रशासनिक क्षमता एवं समाज विरोधी शक्तियों का दमन आज की वर्तमान सरकार के लिए सिद्धांत रूप बन गया है।

Read More »

दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार

बछरावां, रायबरेली। थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 रिजवान पुत्र मो० सालिम निवासी थुलेण्डी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली 2-जुलकरनैन उर्फ सोनू पुत्र आफताब आलम निवासी थुलेण्डीं थाना बछरांवा रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बछरांवा पर पाक्सो अधिनियम व एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा थाना बछरावां, उप-निरीक्षक प्रशांत कुमार, आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां रायबरेली से शामिल रहे।

Read More »