Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती

कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती

महराजगंज, रायबरेली। पदम विभूषण राजस्थान एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक कल्याण सिंह बाबूजी की जयंती समाज के हर तबके में मनाई गई। उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद कर उनकी भूर भूर प्रशंसा की गई। चाहे उनका नकल विहीन शिक्षा अधिनियम हो या 1977 के स्वास्थ्य विभाग में मंत्री रहते हुए डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अध्यादेश रहा हो तथा राम जन्म भूमि के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की मुख्यमंत्री पद का एक झटके में इस्तीफा देना सदियों तक याद किया जाएगा । जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की पहली पीढ़ी के नेताओं में उनका योगदान पार्टी को विश्व स्तर तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हुआ। उनकी प्रशासनिक क्षमता एवं समाज विरोधी शक्तियों का दमन आज की वर्तमान सरकार के लिए सिद्धांत रूप बन गया है। यह उद्गार नगर पंचायत महाराजगंज की कार्यालय में उनकी जयंती मनाने के अवसर पर रमेश अवस्थी जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली ने व्यक्त किए ज्ञातव्य हो कि आज नगर पंचायत महाराजगंज की निवर्तमान बोर्ड का अंतिम दिन था। इस अंतिम बेला पर भी उपस्थित सदस्यों एवं चेयरमैन तथा चेयरमैन प्रतिनिधि को भी पार्टी की नीतियों पर चलने का संदेश भी दिया तथा आगे आने वाले बोर्ड को कल्याण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाने का संकल्प भी दिलवाया। कल्याण सिंह एक महापुरुष हैं उनको अन्य महापुरुषों की तरह उनकी जयंती समाज में मनाई जाए, क्योंकि उनके स्वर्ग लोक पधारने के बाद यह पहली जयंती है उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की तथा समाज के सभी वर्गों से ऐसे नेताओं को याद करने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में 8 वार्ड के सदस्य तथा दो नामित सदस्य के साथ चेयरमैन, चेयरमैन प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत कार्यालय परिवार उपस्थित रहा।