Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यमुना एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर बनाई रणनीति

यमुना एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर बनाई रणनीति

भाकियू लोकशक्ति ने किया है आंदोलन का ऐलान
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंटीगांव सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ति की टैंटीगांव स्थित लवानिया फार्म हाउस पर बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच फरवरी को सुरीर के खेल मैदान पर होगी महापंचायत। भाकियू लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंटीगांव-सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले साल यमुना एक्सप्रेस वे अंडरपास पुल टैंटीगांव के समीप धरना प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे पर कट बनाए जाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए जेपी इंफ्राटेक को पत्र भेजा था और आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अभी तक कट को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ है। भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर कट नहीं बनाया गया तो भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।