नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक और जोरदार पहल करते हुए केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालयए कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कल असम के जोरहट जिले में सीएसआईआर.पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआईएसटी) के परिसर में ’टेक्नोलॉजी सुविधा केन्द्र’ की आधारशिला रखी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय इस नये विज्ञान केन्द्र की स्थापना का खर्च उठाएगा। मंत्रालय ने इस निर्माण की शुरूआत के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर जोरहट से लोकसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, सीएसआईआर.एनईआईएसटी के निदेशक डॉ. एस चट्टोपाध्याय, अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ. जी. एन. काजी, एऩईसी (पूर्वोत्तर परिषद) के सचिव राम मुइवा नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. परदेसी लाल मौजूद थे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि अब 30 नवम्बर तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01-01-2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 31-10-2018 को बढ़ाकर दिनांक 30-11-2018 तक कर दी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू द्वारा दी गयी यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने देते हुए बताया कि उक्त बढ़ी हुई दावे आपत्तियों की तिथियों के अन्तर्गत ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोशियन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढ़ा जाना और नामों के सत्यापन हेतु एक और तिथि दिनांक 27-11-2018 निर्धारित की है।
निर्वाचन में गाड़ियों के किराये भाडे़ की धनराशि का भुगतान हेतु वाहन स्वामी करें सम्पर्क
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में जिन वाहन स्वामियों का हल्का वाहन निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त हुआ है उन सभी वाहन स्वामियों के किराये भाडे की धनराशि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त हो गयी है।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि सभी वाहन स्वामी अपने-अपने रिलीज आर्डर के साथ-साथ आर0सी0, बैंक खाता नम्बर तथा आई0एफ0सी0 नम्बर सहित पासबुक की छायाप्रति एक सप्ताह के अन्दर (कार्य दिवस) में जिला निर्वाचन कार्यालय, कक्ष संख्या-306 द्वितीय तल माती, कानपुर देहात में जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रयुक्त हुई हल्की गाडियों के वाहन स्वामियों को किराये भाडे की धनराशि का भुगतान किया जा सकें।
मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 नवम्बर को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 नवम्बर 2018 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा महेन्द्र कुमार राय ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2018 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 175/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।
सुस्त जीवन शैली, जंक फूड छोंड़ें और स्वस्थ रहेंः उप राष्ट्रपति
योग का धर्म से कोई लेना देना नहीं
योग भारत को दुनिया को दिया गया एक उपहार
’योग एंड माइंडफुलनैस’ पुस्तक का विमोचन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उप.राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने युवाओं को सलाह दी है कि वे सुस्त जीवन शैली, जंक फूड को छोड़ें और स्वस्थ रहें। उप राष्ट्रपति ने लोगों का आह्वान किया कि वे योग को अपने रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से निपटा जा सके। उप राष्ट्रपति ’योग एंड माइंडफुलनैस’ पुस्तक का विमोचन करने के बाद एकत्र जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस पुस्तक को जानी.मानी योगाचार्य मानसी गुलाटी ने लिखा है।
उप राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि योग से गहरे अवसाद, जीवन शैली के जुड़े रोगों से निपटने में मदद मिलती है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। योग का अभ्यास करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, फेफड़े अच्छे तरीके से काम करते हैं, पाचन क्रिया और संचार बेहतर होता है। इससे रोगों से लड़ने की क्षमता में सुधार होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है।
ककवन क्षेत्र में धान की फसल पर कीटों का हमलाः ज्यादातर फसल बर्बाद
बिल्हौर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। ककवन क्षेत्र के कई गांवों में कीटों से धान की फसल बर्बाद होने से इस बार ककवन के किसानों की दिवाली का त्योहार फीका ही रहेगा। बर्बाद फसल का निरीक्षण करने जिला कृषि अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला स्तरीय अफसर लगातार गांव-गांव जाकर सेंपलिंग क्रॉप कटिंग और पीड़ित किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं। ककवन के कोठी पुरवा, कुरेह, ब्राह्मण पुरवा मौजमपुर, उठ्ठा, चंपत पुर, गढेवा,विषधन, मौजमपुर, शाहपुर, दलेलपुर आदि गांवों में खराब धान की फसल को देखने के लिए जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह और जिला कृषि रक्षाधिकारी आशीष कुमार सिंह अपने-अपने विभाग के कई विशेषज्ञों के साथ ककवन पहुंचकर कई गांवों का दौरा किया। किसानों के खेतों में पहुंचकर क्रॉप कटिंग कराई ।10 गुना 10 वर्ग फीट की क्रॉप कटिंग में औसतन होने वाली 20 से 22 किलोग्राम धान के सापेक्ष मात्र 3 से 4 किलोग्राम ही धान निकली।
Read More »शांति शौहार्द से निकालें बाल्मीकी जंयती शोभायात्रा -अशोक चौधरी
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में दिनांक- दिन – को निकाले जाने वाले श्री बाल्मीकी जंयती शोभायात्रा के दौरान सौहार्द पूर्ण शांति बनाते हुए एक यादगार शोभायात्रा बनाए जाने की अपील महर्षि बाल्मीकी नवयुवक संघ के अध्यक्ष अशोक बाल्मीकी तथा मेला संस्थापक ने संयुक्त रूप से की है। सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की कथा और श्री राम के जीवन में घटने वाली घटनाओं को महर्षि वाल्मीकी ने पूर्व में ही लिख दिया। ऐसे संत की जंयती पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के दौरा शांति और शौहार्द हमारे भाईचारा, एकता और अखंडता का प्रतीक है। इसलिए शोभायात्रा में सभी से शांति बनाकर शोभायात्रा निकालकर एक मिसाल कायम करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा भव्य झांकियों के साथ बाजार के मुख्या मार्गों से निकाली जाएगी। जिसकी भक्ति से माहौल भक्तिमय हो जाएगा। कार्रक्रम में मुख्यमंत्री पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय होंगे। तथा विशिष्ट अतिथियों में बहुजन क्रांतिकारी दल की मुजू चौहान एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय पूर्व निदेशक मुहर सिंह होंगे।
Read More »शांतिभंग में चार बंद
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में बंद किया है। गांव ततारपुर मुहरिया में पप्पू पुत्र प्रेम सिंह ने अपने ही गांव के तिलक सिंह पुत्र चोबसिंह से कुछ रूपये उधार लिए थे। जो कुछ दिन बाद चुका दिए। मगर तिलक सिंह पप्पू से रूपयों की ब्याज मांगने लगा तो दोनों में पहले मुंहवाद हुआ, फिर लात घूंसे चले इस दौरान बीच बचाव करने आए पप्पू का भाई भूपेन्द्र तथा तिलक सिंह का भाई यादराम भी आपस में भिड गये। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को कोतवाली ले आई। जहां चारों के खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »पिता की डांट से भागा बालक फिरोजाबाद में मिला
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के न्यू बिजलीघर गोपालपुर का बालक पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भाग गया। जिसे पुलिस ने फिरोजाबाद से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। सोमवार को कस्बा इंचार्ज एसआई उमेश शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व न्यू बिजलीघर गोपालपुर निवासी कैलाश कुमार का पंद्रह वर्षीय पुत्र अमन उर्फ विट्टू को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिससे वह क्षुब्ध होकर घर से निकल गया और किसी प्रकार फिरोजाबाद पहुंच गया। जहां एक व्यक्ति ने उसे खस्ता हालत में देखा तो उसे पकडकर अपने पास बैठा लिया। तथा पता पूछकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर एसआई उमेश शर्मा और महिला कांस्टेबिल स्नेह लता फिरोजाबाद पहुंचे जहां बालक को उक्त व्यक्ति ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस बालक को लेकर कोतवाली आई जहां कार्रवाई पूर्ण कर बालक उसके परिजनों को सौंप दिया।
Read More »होली वाली गली में दुकान का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास: हड़कंप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के खातीखाना स्थित होली वाली गली में बीती रात्रि को एक दुकान का शटर काटकर चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन मौहल्ले के लोगों की जगार हो जाने के कारण चोर भाग जाने में सफल रहे। चोरी की वारदात होने से मौहल्ले में हडकम्प मच गया।
अलीगढ़ रोड स्थित विवेकानन्द नगर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व. वेदप्रकाश (बाबूजी) की दुकान होली वाली गली में है। बीती रात्रि को चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोर दरवाजे के ऊपर लगे दो लोहे के गाटर चोरी कर ले गये। दुकान मालिक राजेन्द्र कुमार ने थाना कोतवाली में तहरीर देते हुये चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।