हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में वाहन चोर फिर से सक्रिय हो गये हैं और कोतवाली क्षेत्र के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट क्षेत्र से एक हफ्ते में 2 मोटरसाइकिलों को चोरी कर ले गये। वाहन चोरी की बढती घटनाओं से लोगों में खलबली मची हुई है।
शहर में वाहन चोरी की बढती घटनाओं से वाहन मालिकों को अपने वाहनों की सुरक्षा का खतरा बढ गया है और अज्ञात वाहन चोर गत रविवार की शाम को घर के सामने से त्रिपुरारी नगर में सुरेशचन्द्र शर्मा पुत्र नानकचन्द्र की हीरो स्पलेण्डर बाइक संख्या यूपी 86 आर/1183 को चोरी कर ले गये। बताया जाता है सुरेश चन्द्र शर्मा ने वाहन चोर को गाडी चुराते देख लिया और शोर मचाया तथा उसके पीछे भी दौड लगाई लेकिन हाथ नहीं आ सका और गाडी लेकर भाग गया।
उक्त क्षेत्र में ही माता बौहरे वाली देवी मंदिर के बाहर से दर्शन करने आये सर्राफा व्यापारी अरविन्द सोनी के पुत्र आशीष सोनी निवासी गली जोगियान घण्टाघर की हीरो ग्लैमर बाइक संख्या यूपी 86 एन/1377 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। उक्त क्षेत्र में वाहन चोरी की बढती घटनाओं से लोगों में खलबली मची हुई है तथा घटना की रिपोर्ट हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित फूलपुर में एक गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई तथा मृतका के मायके वालों ने दहेज का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है।
बताते हैं कि जनपद फिरोजाबाद के थाना नारगी क्षेत्र के गांव मोमदी निवासी रनवीर सिंह ने करीब डेढ़ साल पहले अपनी 22 वर्षीय पुत्री सीमा की शादी इगलास अड्डा फूलपुर निवासी दुर्गेश पुत्र लालबहादुर के साथ की थी और शादी के बाद से ही आपस में विवाद के चलते सीमा 7 माह से गर्भवती थी और आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई थी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे उपचार हेतु आगरा के निजी अस्पताल ले जाया जहां पर उसकी बीती रात्रि को मौत हो गई।
बस में निकला सर्पः हड़कम्प
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तालाब चौराहा पर खडी एक रोडवेज बस में आज एक जहरीला 5 फुट लम्बा सांप निकल आने से बस में सवार यात्रियों में भारी चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है तालाब चौराहा पर आज दोपहर मथुरा डिपो की एक रोडवेज बस खडी थी और उसमें सवारियां अपने गंतव्य के लिए बैठ रही थीं तभी बस में यात्रियों को अचानक एक जहरीला करीब 5 फुट लम्बा सर्प दिखाई दिया तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और उनकी चीखं सुनकर लोगों की वहां पर भारी भीड लग गई तथा लोगों ने सर्प को जैसे तैसे बस से निकाला और फिर सडक पर सर्प ने दौड लगाई तो भगदड मच गई और सर्प को जैसे तैसे तालाब की ओर छोड दिया गया।
केरल पीड़ितों के लिए तहसील कैंपस में रखे गए दान पात्र
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। केरल में आई भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहें और समस्याओं से जूझ रही जनता की मदद के लिए प्रशासन द्वारा एसडीएम कोर्ट व तहसीलदार न्यायालय के बाहर दानपात्र रखवाए गए हैं। जिसमें स्थानीय जनता से मदद के रूप में दान देने की अपील की गई है। नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने बताया की संपूर्ण समाधान दिवस में आई क्षेत्रीय जनता से दान देने का आग्रह किया गया था। जिसमें जनता व तहसील कर्मियों ने सहयोग किया है। इसके अलावा राजस्व कर्मियों द्वारा अलग से भी मदद की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने समृद्ध लोगों से आवाहन किया कि वे इस संकट की घड़ी में आगे आएं और अपने देश के पीड़ित भाइयों की दिल खोलकर मदद करें।
Read More »
आयुक्त की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मांह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस आज स्थानीय तहसील सभागार में कमिश्नर कानपुर जोन सुभाष चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। इस मौके पर पुलिस महानिरिक्षक आलोक सिंह अपर जिलाधिकारी सप्लाई चित्रलेखा सिंह एसडीएम मीनू राणा तहसीलदार अश्विनी कुमार ने भी आए पीड़ितों की शिकायतें सुनी ग्राम घटवा से आई पीड़िता की शिकायत पर आईजी ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के स्थानीय पुलिस को आदेश दिए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 31 विकास 30 पुलिस की 25 सप्लाई की 15 विद्युत की पांच नगरपालिका शिक्षा चकबंदी लोक निर्माण बैंक जिला प्रोवेशन आदि कुल 116 शिकायतें प्रार्थना पत्र आए जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण किए जाने के आदेश के साथ सौंपा गया है।
Read More »
समाचार पत्र व न्यूज चैनल कार्यालय का उद्घाटन संपन्न
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के कानपुर रोड स्थित श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने आज दोपहर वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मा प्रसाद यादव द्वारा दैनिक जन एक्सप्रेस, दैनिक लोहिया क्रांति एवं क्राइम पेट्रोल हंड्रेड, ऑनलाइन न्यूज चैनल भारत समाचार टीवी न्यूज चैनल के एकीकृत कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कार्यालय में विशिष्ट अतिथि दैनिक जन एक्सप्रेस संपादक उमेश शर्मा, दैनिक लोहिया क्रांति के संपादक नीरज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शलभ बाजपेई एवं नवोदित भजन गायक सुरजीत अलबेला मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नीरज लोहिया ने कहा कि पत्रकारों को आपसी बातें भूल कर एक दूसरे के दुख सुख में एक साथ खड़े रहना चाहिए। पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी, महामंत्री ए सुफियान वरिष्ठ पत्रकार अवध दीक्षित ने भी अपने वक्तव्य में समाचार पत्रों व न्यूज चैनल के एकीकृत कार्यालय के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया एवं इसे क्रांतिकारी कदम बताया।इस मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान नागरिक व पत्रकार अंजनी शर्मा, विवेक पाल, रजत सिंह, शिवम गुप्ता, आलोक त्रिवेदी, आशुतोष अवस्थी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवोदित पत्रकार मधुसूदन यादव द्वारा किया गया।
Read More »उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने ईदगाह आदि स्थलों का किया निरीक्षण
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ईद उल जुहा पर्व को शांति और प्रेम से संपन्न कराने और स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को जानने के लिए आज अपराहन उप जिलाधिकारी मीनू राणा पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कस्बा स्थित ईदगाह बगिया मैदान इस्लामिया इंटर कॉलेज आदि स्थानों पर पहुंचकर उनका निरीक्षण किया और दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत द्वारा जानकारियां प्राप्त की और स्थानीय लोगों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नगर की साफ सफाई पेयजल सप्लाई व चूना आदि का छिड़काव करके तथा आवारा जानवरों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
Read More »48 वर्षीय किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
रसूलाबाद/कानपुर देहात, सत्येन्द्र द्विवेदी। रसूलाबाद थाना क्षेत्र में फसल नष्ट हो जाने के चलते 48 वर्षीय किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दशहरा गांव राजेश कमल (48) पुत्र पुष्षा कमल ने बीती रात्रि में गाँव के बाहर 500 मीटर दूरी पर स्थित आम के पेड़ से गमछे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह ग्रामीण शौच के लिये गए तो उन्होंने शव को फाँसी के फंदे से पेड़ पर लटका देखा तो हड़कम्प मच गया। वही परिजनों ने बताया पिछले महीने हुई भीषण मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से फसल नष्ट हो जाने से मानसिक तनाव के चलते काफी परेशान था जिसकी वजह से घर मे आये दिन वाद विवाद भी होता था। ग्रामीणों की माने तो मृतक का घर मे पहले कुछ विवाद हुआ इसके बाद बिना बताये उसने गांव के बहर आम के पेड से गमछे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रसूलाबाद पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस माती भिजवा दिया। वही मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था कि अब कौन बनेगा उसका सहारा वही दोनो बच्चों का भी हाल बेहाल हो रहा था मौके पर पहुचें अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को कृषक दुर्घटना के अंतर्गत विधिक कार्यवाही के तहत आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलाये जाने का अस्वासन दिया।
शिकायतों के लिये लोगों की लम्बी लगी कतार
सिकंदरा/कानपुर देहात, चन्द्रगुप्त कुशवाहा। सिकन्दरा में तहसील दिवस के मौके पर तहसील सिकंदरा में आज जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुये सभी विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी और कहा कि सभी लोग संवेदनशील होकर काम करे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधायक अजीत पाल सिकंदरा विधान सभा तथा उपजिलाधिकारी विजेता जी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, थाना अध्यक्ष सिकंदरा मानिक चन्द्र पटेल, अमराहट थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सटटी थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, मंगलपुर थाना अध्यक्ष तुलसीराम पांडेय, राजपुर थाना अध्यक्ष व डेरापुर थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।
Read More »द यू.पी. राइस मिलर एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। खरीप विप्रण वर्ष 2018-19 मे धान की कस्टम मिलिंग की समस्याओं के संबंध में सरकार द्वारा किसानों को धान के समर्थन मूल्य की में भर्ती किया गया है। उसके लिए सरकार बधाई के पात्र हैं यह वास्तव में एतिहासिक वृद्धि है। इसके साथ ही धान की कस्टम मिलिंग में अनेक कठिनाइयां आती है। जो बिंदु वार नियमित है, सरकार धान खरीद कर चावल मिलों को पुताई कार्य हेतु देती है। सौ रुपया किलोग्राम धन के बदले 67 किलोग्राम चावल मिल अरसे से लेती है। 67 किलोग्राम चावल की रिकवरी नहीं बैठती प्रदेश के छोटे-छोटे काश्तकार अलग-अलग प्रकार की हाइब्रिड वैरायटी का ध्यान क्षेत्रवार पैदा करते हैं। खा लो पानी दावा आदि की व्यवस्था समय से पूरी नहीं कर पाते यह समुचित ना मिल पाने के कारण मशीनों द्वारा धान की कटाई करते हैं। इससे कटाई के समय ही काफी होता है और आधुनिक संस्थानों की कमी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित धान से चावल की रिकवरी 60% से 62% तक बैठती है।
Read More »