लखनऊ। एसिड अटैक पीड़ितों के लिए संचालित शीरोज हैंग आउट कैफे गोमतीनगर में रविवार को धुन बंजारा संस्था एवं जयबृज जी आर के फाउंडेशन द्वारा बसंत उत्सव एवं होली उमंगोत्सव का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाबार्ड द्वारा शिरोज कैफे में स्वय सहायता समूह के उत्पाद प्रदर्शनी में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के मंच पर यह भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसिड अटैक पीड़ित बहनों के साथ गायिका पद्मा गिडवानी, कुमार केशव, फिल्म कलाकार देवेंद्र मोदी, संजीव तिवारी, फिल्म कलाकार दिनेश त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ डाॅ भक्ति शुक्ला के गीत ‘बरसाने मा खेले फाग, रसिया होली में…’ से हुआ।
वात्सल्य ग्राम में आयोजित हुआ 48 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में 48 वां निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का दो दिवसीय आयोजन चश्मा एवं औषधि वितरण के साथ संपन्न हुआ। मोतियाबिंद शिविर में 365 रोगियों का पंजीकरण हुआ जिसमें 306 मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया। साध्वी ऋतंभरा ने मरीजों का हाल चाल लेते हुए कहा कि हम ईश्वर को नहीं देख सकते उसकी रचन में उसके दर्शन किए जा सकते हैं। इसलिए नेत्रों का हमारे जीवन में अमूल्य महत्व है। वही डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीब असहाय बेसहारा लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करना है। बड़े अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते ऐसे लोगों के मुंबई से 10 डॉक्टरों की टीम ने 306 सफल ऑपरेशन किए हैं।
Read More »आप ने दिलाई संविधान की रक्षा करने की शपथ
मथुरा। अशोक विहार शिवजी का नगला मनीष पुरम में तिरंगा शाखाओं का आयोजन किया गया। अशोक विहार में तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने शाखा सेवियों को संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई तथा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। शाखा प्रमुख देवेंद्र सैनी ने समवेत राष्ट्रीय गान गाया। डाढरा मोहल्ला के निवासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि निगम नगर निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन में लीकेज को तो रोक दिया गया है लेकिन पीने लायक शुद्ध पानी पाइप लाइन से नहीं मिल रहा है। लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। इस समस्या को शीघ्र ही नगर निगम के संज्ञान में लाए जाने का फैसला किया गया। इसी क्रम में बाढ़पुरा स्थित घर घर जल योजना के अंतर्गत तीन वर्ष पूर्व डाली गई पाइप लाइन में अभी तक पेयजल सप्लाई न होने से नागरिकों में असंतोष व्याप्त है।
Read More »तीन मार्च को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेगी अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन
मथुरा। श्री रामकृष्ण मिशन के सेवा प्रकल्प में जल्द ही एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। नवनिर्मित अत्याधुनिक अन्नपूर्णा धाम का लोकार्पण तीन मार्च को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मिशन प्रबंधन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर के प्रमुख श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल द्वारा विगत करीब 115 वर्षों से नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय वाक्य बनाते हुए सेवा के नए आयाम लगातार स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब अस्पताल के मरीजों और उनके तीमारदारों को प्रतिदिन संस्थान से वितरित किए जाने वाले भोजन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक रसोई घर और भोजन कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसका विधिवत लोकार्पण प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा किया जाएगा। मिशन के सचिव स्वामी कृष्णकाली महाराज ने बताया कि इस अन्नपूर्णा धाम की धाम की खासियत यह है कि इसमें साधु, चिकित्सक, कर्मचारी, मरीज और उनके तीमारदार के लिए एक सा भोजन परोसा जाएगा।
Read More »जिस घर की महिला संस्कारित होगी उस घर की बेटी कभी लव जिहाद की शिकार नहीं होगीः साध्वी प्राची सिंह
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन चंद्र नगर महानगर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में आई डाॅक्टर साध्वी प्राची दीदी द्वारा बताया गया कि परिवार में संस्कार की बहुत आवश्यकता है जिस घर में महिला संस्कारित है उस घर की बेटी कभी लव जिहाद का शिकार नहीं हो सकती। माँ-बच्चों की प्रथम गुरु होती है। माँ अगर संस्कारित है तो परिवार भी संस्कारित होगा। अपने बच्चों को वीरांगनाओं वीर महापुरुषों के बारे में समय समय पर आकर ज्ञान देता जा दिया जाए तो बच्चे कभी भी पश्चिमी सभ्यता का शिकार नहीं हो सकते ना ही किसी लव जिहाद की शिकार हो सकते हैं। इस लिये जरूरी है कि अपने-अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं।
Read More »प्राइमरी स्कूलों में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स सप्ताह में होंगे पूरे
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के कायाकल्प के संबंध में राजीव भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक निर्माण, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त स्कूल में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी नौहझील राज लक्ष्मी पांडे द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। कायाकल्प की सूचना में भिन्नता के दृष्टिगत सिहाना, विरहना, गांगरोली एवं बिलोड़ा के स्कूल में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार से कराये जाने के लिए निर्देश दिए।
Read More »रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान
जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल एवं युवान चाइल्ड एंड जनरल हास्पिटल कालवाड रोड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर युवान हास्पिटल के निदेशक डाॅ0 बृजपाल सिंह ने बताया कि शिविर में 173 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह शेखावत संयोजक भाजपा प्रबुद्ध नागरिक मंच डाॅ शक्ति सिंह राजावत, आनंद सिंह खेड़ी, बहादुर सिंह सफेड़, सुशीला बारी, आसुसिंह सूरपुरा, अजय सिंह, विकास बारेठ, विजेन्द्र पाल सिंह, सुमेर सिंह जोधा, गणेश नाथावत, सत्येन्द्र सिंह सतनाली, कुलदीप सिंह शेखावत, महादेव प्रसाद शर्मा, रघुवीर सिंह शेखावत, हेम सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, राजपाल सिंह, अशोक सिंह तंवर आदि गणमान्य अतिथियों ने शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं को हेलमेट, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Read More »कानपुर दर्शन बस सेवा का भव्य उद्घाटन
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सरसैया घाट स्थित वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा की गयी एक और पहल एमएलए सिटी टूर कानपुर दर्शन बस सेवा का भव्य उद्घाटन किया गया जिसमें अतिथि पनकी महंत कृष्ण दास, जाजमऊ सिद्बनाथ महंत बाल योगी चैतन्य अरूणपुरी महाराज, आनंदेश्वर मंदिर महंत इच्छा गिरी महाराज, एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार, एलआईयू संजीव दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर सिटी टूरिस्ट बस को रवाना किया मुरारी लाल के सुपुत्र सुमित अग्रवाल ने बताया कि ये बस कानपुर को और स्मार्ट बनाएगी आम जनमानस को बस के माध्यम से कानपुर के विभिन्न जगहो कारगिल पार्क, जेके टैपंल, कानपुर जू, इस्कान मंदिर, सुंधाशु आश्रम, ब्लू वर्ड थीम पार्क, गंगा बैराज अटल घाट, ग्रीन पार्क, गांधी भवन आदि जगहो पर घूमने का मौका मिलेगा जिसमे एसी, टीवी, कैरीओके, लाइव बैंड, गाइडेड टूर, ड्रांस ट्रेनिंग फुल मस्ती से भरपूर सेवाएं मिलेगी।
Read More »बेबी-शो में नन्हें-मुन्हों की किलकारियों ने मन मोहा
कानपुर। कल्याणपुर स्थित डी.पी.एस. में नन्हे-मुन्हे बच्चों का बेबी शो आयोजित किया गया। शनिवार को डी.पी.एस. कल्याणपुर के रिवेरा प्रांगण में नन्हे-मुन्हें बच्चों का बेबी शो मनाया गया। इस कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हों की किलकारियों के साथ उनकी प्रतिभा चहक उठीं। ये प्रतियोगिताएँ विभिन्न श्रेणियों में हुई। निर्णायक मंडली डा. रश्मि मिश्रा, डा. अभिषेक अग्रवाल और डा. पंकज गुलाटी द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए बच्चों को चयनित किया गया तथा पुरस्कारों की घोषणा की गई। इन सभी के बीच हमारे नन्हें-मुन्हे डिपसाइट्स ने एरियल डाँस व गाने प्रस्तुत किये।
Read More »बेबी कंबल, बेबी ड्रेस एवं नवजात शिशुओं की माताओं को बिस्किट दान किये
कानपुर। गोल्डन लायनेस ईस्ट क्लब ने अपने सभी मेंबर्स के सहयोग से ए.एच.एम. डफरिन महिला चिकित्सालय में लगभग 100 नवजात शिशुओं को बेबी कंबल, बेबी ड्रेस एवं नवजात शिशुओं की माताओं को बिस्किट के पैकेट दान स्वरूप दिए।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष अर्पणा सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में लगभग 20 वर्षों से हमारा क्लब समय-समय पर यह सेवा कार्य करता रहा है।
वही वाइस एम सी सी हेमलता शर्मा ने बताया कि जब हमने देखा कि इस अस्पताल में बहुत जरूरतमंद महिलाएं आती हैं तो हमारा क्लब समय-समय पर यहां सेवा कार्य करता रहता है।