Monday, November 11, 2024
Breaking News

तनाव को दूर करने के लिए अपने लिए भी निकाले समय : प्रमोद

♦ स्ट्रेस मैनेजमेंट बिषय पर विकास भवन में आयोजित हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। व्यस्त और भागदौड़ की जिंदगी से पैदा होने वाले तनाव को कम करने के लिए हमें अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए। तनाव जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि के सौजन्य से जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में एक स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा लोगों को मोटिवेशन किया गया।
कार्यक्रम में दबरई स्थित विकास भवन सभागार में अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पूरी स्पीच को ध्यान से सुना। ग्रेटर नोएडा से पधारें मोटिवेशनल स्पीकर और कॉउंसलर प्रमोद कुमार के द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट बिषय पर लोगों को मोटिवेशन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ उनका यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मन की शक्ति को जाग्रत कैसे करे, स्ट्रेस को किस तरह कम किया जाए।

Read More »

डांडिया में महिलाओं ने जमकर मचाया धमाल

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। देवांशी क्रिएशन तथा बेटियां फाउंडेशन द्वारा डांडिया धमाका कार्यक्रम का आयोजन मैनपुरी रोड स्थित गार्डेनिया इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा मां शारदे के पूजन के साथ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज रंजना सिंह ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। महिलाओं के लिए मनोरंजक खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की गईं। इस दौरान महिलाओं द्वारा समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में रीमा यादव, आशा पोरवाल, प्रीति ओहरी तथा पारुल यादव रहीं। संचालक की भूमिका में गौरांगी मिश्रा (कवियित्री) रही।

Read More »

पांच वर्षीय बालिका का शव मिला, पोस्टमार्टम को भेजा

♦ बालिका की हत्या कर चार दिन पूर्व शव प्लाट में भरे पानी में फेंकने की आशंका
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। हाईवे किनारे लक्ष्मी नगर के समीप एक खाली प्लाट में बुधवार सुबह दस बजे के करीब मोहल्ले के लोगों की नजर प्लाट में भरे पानी में एक बालक का शव तैरता दिखा। बच्चे का शव होने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लक्ष्मी नगर स्थित एक खाली प्लाट में भरे पानी में एक बच्चे का शव तैर रहा था। उस पर मक्खी और कुछ पक्षी बैठे हुए थे। बच्चे का शव मिलने की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मोहल्ले के ही दो युवकों को बुला कर पानी में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया। शव एक लगभग पांच वर्षीय बालिका का था।

Read More »

रिसोर्ट के मालिक सहित 15 पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। उप निरीक्षक विक्रांत तोमर ने देव रिसोर्ट के मालिक सहित 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी ने सूचना पर नौशहरा के समीप अवैध रूप से बालू, मौरम से भरे ट्रकों को खड़ा करके बेंचने पर कार्यवाही की थी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद ट्रकों को सीज कर दिया था। इसके साथ ही उप निरीक्षक विक्रांत तोमर ने देव रिसोर्ट के मालिक सहित 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ट्रक के ड्राइवर जितनेश निवासी पवरई थाना एका, धर्मेंद्र सिंह निवासी धर्मगढ़ी पोरसा मुरैना मध्यप्रदेश, रामरूप निवासी हिंगोटियाई महुआ मुरैना मध्यप्रदेश, रवेंद्र सिंह निवासी जयरामपुर कालपी जिला जालौन, सनी कुमार निवासी खेरागढ़ हानाबाद फतेहपुर, राकेश निवासी किशोर सिंह का पुरवा ऊमरी भिंड मध्यप्रदेश, मंगल सिंह निवासी जयरामपुर कालपी जालौन द्वारा अपने ट्रक मालिकों से मिल कर ट्रकों में बालू, मौरंग जालौन के घाटों से लोड करके दूर के विभिन्न जनपदों की रायल्टी बन कर इन ट्रकों को उन जनपदों में न ले जाकर शिकोहाबाद में बिक्री करने व पुनः ट्रकों को लोड करके उसी रायल्टी पर बालू, मौरंग को बेचना व टैक्स चोरी करना पाया गया।

Read More »

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : सेनानी परिवारों का किया सम्मान

कानपुर नगर। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के परिपेक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा बाल्मीकि पार्क मोतीझील में आयोजित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं नगर निकायों से एकत्रित किए गए अमृत कलशों को प्रति विकास खण्ड/प्रति नगर निकाय से एक-एक स्वयं सेवकों के द्वारा सुसज्जित वाहनों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल लाया गया। जनपद स्तर पर अमृत कलशों के आगमन के अवसर पर भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वागत उद्बोधन करते हुये कहा कि लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 28 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होने के दृष्टिगत जनपद स्तर पर एकत्र अमृत कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान कराया जाएगा एवं दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर, 2023 को देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त विकास खण्डों एवं नगर निकायों के अमृत कलश स्वयं सेवक/प्रतिनिधि द्वारा स्थानीय पारम्परिक परिजनों से जनपद का गरिमामय प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराया जाएगा।

Read More »

बागपत: आठ ब्रह्मचारियों ने ली दिगंबर जैन मुनि की दीक्षा

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में जैन नगरी के रूप में विख्यात बड़ौत नगर में आज आठ युवा ब्रह्मचारियों ने दिगंबर जैन मुनि की दीक्षा ली। इस ऐतिहासिक व आध्यात्मिक क्षण की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु समारोह में शामिल होकर दिगंबर जैन मुनि दीक्षा के साक्षी बने।
बुधवार का दिन बड़ौत नगर के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय रहेगा। दरअसल, दिगंबर जैन मुनि व राजकीय अतिथि से सम्मानित दिगंबर जैन संत आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में बुधवार को आठ बाल ब्रह्मचारियों ने नगर के दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में बनाएं गए एक विशाल पांडाल में मुनि दीक्षा ली।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन के अनुसार, दीक्षा महोत्सव से पूर्व सुबह सभी आठ दीक्षार्थियों का मुनि संघ के सहयोग से केश लोच हुआ। उसके बाद उन्हें अमृत स्नान कराया गया। दोपहर में ठीक 12 बजकर 27 मिनट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के मध्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज द्वारा दिव्य मंत्रो की ध्वनि के बीच दीक्षार्थियों को दीक्षा पाठ पढ़ाया गया। दीक्षार्थियों ने गुरु आज्ञा पाकर अपने सभी वस्त्र उतार दिगंबर रूप धारण किया।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि दीक्षा ग्रहण करने के बाद सिद्धम निवासी रूर, विपुल निवासी भिंड, हिमांशु निवासी भिंड, हार्दिक निवासी इंदौर, राजेश निवासी ललितपुर, विपुल निवासी छतरपुर, तन्मय निवासी जबलपुर और अंकुर निवासी छतरपुर सभी आठों युवा दिगम्बर मुनि बन गए।

Read More »

सड़क हादसा में वायु सेना अधिकारी की पत्नी की मौत

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में वायु सेना के अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे में घायल दो घायल किशोरियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर अंडरपास पुल से तेहरा के समीप करीब पचास फीट नीचे नौहझील राया मार्ग पर आ गिरी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मियों के अलावा सुरीर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देवी प्रसाद मिश्रा एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफीसर हैं, वे इस समय दिल्ली में तैनात हैं। बुधवार की सुबह अपनी कार से अपनी पत्नी किसलाया उम्र 40 वर्ष, दो बेटियां जिज्ञासा और अदम्य के साथ दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए आगरा घूमने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे के लगभग सुरीर कोतवाली क्षेत्र के माइल स्टोन 80 के समीप पहुंचकर अपनी कार को साइड में खड़ी कर लघुशंका के लिए वे लोग उतरे। सभी लोग कार से नीचे उतर कर साइड में खड़े थे, तभी नोएडा की ओर से तेज गति से आ रही हुंडई कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से किसलाया अंडरपास पुल से नीचे नौहझील रोड़ पर जा गिरीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों बच्चियां घायल हो गईं।

Read More »

अब स्कूलों में इंडिया की जगह भारत का इतिहास पढ़ाया जायेगा

नयी दिल्लीः कविता पंत। अब नई पीढ़ी को स्कूलों में इंडिया की जगह भारत का इतिहास पढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपने पैनल के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर इस नये बदलाव को अपना लिया है। अब पुस्तककों में इंडिया की जगह भारत पढ़ाया जाएगा।
एनसीआरटीके डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सोलंकी ने कक्षा 12वीं की पुस्तकों में इंडिया की जगह भारत करने का फैसला लिया है। इसका प्रस्ताव कुछ महीने पहले एनसीआरटी एक पैनल द्वारा किया गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।
देश का नाम इंडिया की जगह सिर्फ भारत करने की चर्चा काफी समय से चल रही है। एनसीआरटी पैनल के सदस्य सीआई आइजैक ने कहा है कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि असल में इंडिया शब्द का आमतौर पर इस्तेमाल ईस्ट इंडिया कंपनी और 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद होना शुरू हुआ था। वहीं भारत शब्द का जिक्र विष्णु पुराण जैसे प्राचीन लेखों में मिलता है जो सात हजार साल पुराने हैं। ऐसे में समिति ने आम सहमति से सिफारिश की है कि सभी कक्षाओं की किताबों में भारत के नाम का इस्तेमाल होना चाहिये।

Read More »

गांव में सड़क बिजली और पानी की समस्याओं को उठाया

मथुरा। ईसापुर में कांग्रेस ने दलित चौपाल लगाई। जिसमें गांव की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया। इस दौरान गांव में दलित शिक्षा पर विशेष विचार मंथन किया गया। कांग्रेस के द्वारा नौ अक्टूबर कांशीराम के परनिर्माण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक जनपद के 20 दलित गांव में दलित चौपाल लगाकर के समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा इन समस्याओं को कांग्रेस हाईकमान तक भी भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जमुना पार के गांव ईसापुर में दलित चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के दलित समाज के इंजीनियर वकील शिक्षक समाजसेवी प्रधान तथा बीडीसी सदस्य गण मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहाकि दलित चौपाल में गांव की टूटी हुई सड़कों को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। सरकार के द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही। दलित चौपाल में गांव की पांच समस्याएं उठाई गई जिनमें महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जल भराव की समस्या और स्वास्थ्य मुख्य है। इसके अलावा जगह पानी भरा हुआ है। जिसके चलते गांव में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा के अभाव के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

किन्नरों से चौथ मांगने के आरोप में साथियों सहित किसान नेता गिरफ्तार

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। किन्नरों के नेग से हिस्सा मांगने को लेकर क़स्बा में एक किन्नर को मारपीट कर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक किसान यूनियन के कथित जिलाध्यक्ष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुरीर में रह रहे मुस्कान किन्नर का आरोप है कि चंद्रपाल उर्फ चंदू उससे नेग में से हिस्सा (चौथ) मांगता है। मना करने पर सखी बाई किन्नर की तरह हत्या कराने की धमकी देता है। मुस्कान पिता का नाम गुरू छोटी बाई निवासी सुरीर जनपद मथुरा की तहरीर के आधार पर किसान चन्द्रपाल पुत्र गोपाल सिह निवासी ऊंदी थाना छाता, श्याम पुत्र शोभाराम निवासी खेरिया मोहल्ला शेरगढ़ थाना शेरगढ़, हरिओम पुत्र हाकिम सिंह निवासी राल थाना जैंत, प्रशान्त पुत्र महेश निवासी नवदिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल निवासी शेरगढ़ थाना शेरगढ़ तथा रोहताश पुत्र नवल निवासी अस्तौली थाना शेरगढ़ के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सभी आरोपितों को तेहरा अन्डरपास यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे से गिरफ्तार किया गया।

Read More »