Monday, September 23, 2024
Breaking News

हर घर तिरंगा अभियान में बांटे 1 हजार राष्ट्रीय ध्वज

समाजसेवी चिकित्सक डा. विकास को एसडीएम ने किया सम्मानित
हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला रति हसायन में आज डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा लहराने की शपथ भी दिलाई गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत, डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर, विद्यालय की वार्डन प्रभारी उमा भारती, नोडल हरिनगर डॉ. मनोज गौड़ के साथ छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

Read More »

 सोते पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या,मची सनसनी

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव नौगंवा के माजरा नगला घनी में बीती रात्रि को सोते हुए एक दंपत्ति की गोली मारकर दर्दनाक हत्या किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी एवं हड़कंप मच गया है और परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। जबकि हत्या के बाद से मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं उक्त हत्याकांड को लेकर परिजन जहां हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और हत्या के कारणों को खोज कर रही है। घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई थी।बताते हैं थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला घनी निवासी करीब 35 वर्षीय राजेश चौधरी उर्फ नैहना पुत्र हरदम सिंह बीती रात्रि को अपनी करीब 31 वर्षीय पत्नी  कुसुमा तथा दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर में सो रहा था और रात्रि को करीब 2 बजे के लगभग उसके घर में जब गोली चलने की आवाज आई तो पूरे गांव में भारी अफरातफरी एवं सनसनी फैल गई और राजेश के परिजन व गांव मौहल्ले के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

Read More »

बैंक कर्मी निकाला कोरोना पॉजिटिव,खलबली

हाथरस। पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना का जिन्न फिर से निकल कर बाहर आ रहा है। आज शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित कैनरा बैंक मुख्य शाखा में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे फिर से खलबली मच गई है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गयी है।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 द्वारा पूरी दुनिया में भारी हाहाकार एवं तबाही मचाए जाने से लोग अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं और लोगों के तमाम व्यापार, काम धंधे व अन्य कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गए थे।

Read More »

अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा बाइक रैली को डीएम ने किया रवाना

हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम नीयर विकास भवन मथुरा रोड से विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत रामगढ़ के पंचायत घर तक जिला पंचायतीराज विभाग के बैनर तले निकाली गई। तिरंगा बाईक रैली को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र ध्वज तिरंगा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी और गैर सरकारी इमारतों, भवनों, औद्योगिक इकाईयों पर तिरंगा फहराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। किसी भी देशवासी के लिए राष्ट्र ध्वज के सम्मान से ज्यादा कुछ नहीं है।

Read More »

सोनी सब के आगामी टीवी शो अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में नजर आएंगे प्रियांशु पाराशर

सिकंदराराऊ। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी कलां निवासी टीवी कलाकार अभिनेता प्रियांशु पाराशर ज़िद्दी दिल माने ना के बाद सोनी सब के आगामी टीवी शो अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में नजर आएंगे ।प्रियांशु पाराशर धीरे धीरे छोटे पर्दे पर अपनी छवि मजबूत बना रहे हैं। वह अब तक कई टीवी शो तथा दक्षिण भारत की फिल्मों में रोल निभाकर अपनी पहचान बना चुके हैं। कुछ समय पहले उनका सोनी सब टीवी पर ज़िद्दी दिल माने ना टीवी शो चल रहा था, अब 13 अगस्त से लोग अपने प्रिय अभिनेता प्रियांशु पाराशर को अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में देख पाएंगे। इस टीवी शो में प्रियांशु पाराशर हैदर का रोल कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले विघ्नहर्ता गणेश, जिद्दी दिल माने ना, निमकी विधायक, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा , सावधान इंडिया, इंटरनेट वाला लव, जैसे टीवी शो में प्रदर्शन करने लिए भी जाना जाता है।फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव टीकरी कलां के रहने वाले प्रियांशु पाराशर और उनके परिवार ने कभी इस बारे में नहीं सोचा था कि वह कभी पर्दे पर दिखेंगे ।

Read More »

मोहर्रम एवं रक्षाबंधन को लेकर एसपी ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

सासनी। पुलिस कप्तान देवेश कुमार ने आने वाले मोहर्रम तथा रक्षाबंधन श्री कृष्णजन्माष्टमी आदि त्यौहारों को लेकर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कस्बा के कोतवाली चैराहा, नानऊ अड्डा, प्रकाश टाकिज, प्रकाश अकाडमी, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क,सेंट्रल बैंक, बस स्टैंड, करबला रोड एवं ताजिया निकाले जाने वाले मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं जनता को पुलिस द्वारा सुरक्षा का एहसास कराया।

Read More »

बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन में सासनी के लाल ने फहराया परचम

सासनी। कौन कहता है कि मंजिल आसां नहीं होती। जरा जोर से सिक्का तो उछालो यारो। यह बात सासनी के एक लाल ने चरितार्थ कर दी। उसने शारीरिक शौष्ठता का बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने माता पिता और गुरूजनारें के साथ कस्बा के लोगों को भी गौरवान्वित किया है।जानकारी के अनुसार गत सप्ताह आगरा मंडल का बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन मथुरा में हुआ था।

Read More »

DM और SSP ने कांवड़ियों को वितरित किये तिरंगे::रसूलाबाद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बांटे गए तिरंगे

रसूलाबाद, कानपुर देहात। जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन एंव पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक घन्यश्याम चौरसिया द्वारा सावन के आख़िरी सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत से जायजा लेने पहुची रसूलाबाद नगर में जहाँ कांवडियों/शिवभक्तों को तिरंगा झंडा वितरण कर रसूलाबाद के पावन मंदिर श्री धर्म गढ़ बाबा में शांतिपूर्ण दर्शन करने व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी शिवभक्तों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गयी एवं ड्यूटीरत पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को शिवभक्तों से शालीनता से व्यवहार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वही रसूलाबाद नगर को आजादी के अमृत महोत्सव महाअभियान के तहत घर घर तिरंगा फहराने के बीच रसूलाबाद नगर को तिरंगा मय बनाने के लिए डिवाइडर पर लगे सीमेंटेड खम्भो को तिरंगा रंगो में रंग कर नगर को तिरंगा मय कर नगर की सुंदरता को चार चांद लगा दिए गए ।

Read More »

“आत्मविश्वास”

“अंतर्मन से झीने पर्दे को हटा, उठ जाग मुसाफ़िर भोर भई कुछ कर दिखाकर जग को बता”
कई बार हमने देखा है कुछ काबिल व्यक्तियों को नाकाम होते हुए। हम सोचते भी है कि इस इंसान के साथ ऐसा क्यूँ हुआ, ये तो हर तरह से सक्षम है। पर ऐसे इंसान के लिए निराशावादी सोच और आत्मविश्वास कि कमी आगे बढ़ने में सबसे बड़ी रुकावट होती है। हर इंसान के भीतर एक लायक व्यक्तित्व छिपा होता है समाज में खुद को प्रस्थापित करने के लिए अपने बर्ताव और हुनर से उस व्यक्तित्व का विकास करना होगा। जिसका पहला पड़ाव है अकेले में बैठकर सबसे पहले नकारात्मकता की खिड़की को अलीगढ़ी ताला लगा दो, खुद पर विश्वास रखो, और डर को अलविदा कहो। फिर सकारात्मक सोच के साथ अपनी सोच की शक्ति को मजबूत करो खुद को ही अपना आदर्श चुनकर एक नई राह के लिए खुद को तैयार करो।

Read More »

शिक्षकों की तनातनी ने बच्चों का छीना एमडीएम

अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से स्कूली बच्चे एमडीएम से वंचित

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये की वजह से अभी तक संदलपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय फरहदपुर में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की जिम्मेदारी अधर में लटकी है। इस विद्यालय में मात्र 47 बच्चे पंजीकृत हैं और उन्हें भी मध्यान भोजन दिए जाने में उस विद्यालय के शिक्षकों के हाथ-पांव फूल रहे हैं। इस विद्यालय में शिक्षकों में आपस में तनातनी चल रही है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इस विद्यालय में करीब 8 माह से एमडीएम नहीं बन रहा है। इस संदर्भ में जब नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय को जानकारी हुई तो उन्होंने उस विद्यालय का निरीक्षण किया और दोनों शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया और साथ ही एमडीएम की जिम्मेदारी मौखिक रूप में ग्राम प्रधान निधि कटियार को सौंपी। 8 अगस्त को ग्राम प्रधान ने एमडीएम बनाने से इंकार कर दिया और इस संदर्भ में जिलाधिकारी को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने अपने पत्र में विद्यालय संबंधी सभी समस्याओं का उल्लेख किया।

Read More »