Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

सलोन, रायबरेली। आदर्श नगर पंचायत सलोन के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक अभिनय संस्थान प्रयागराज ने कन्या पूर्व मा वि सलोंन में पाठशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के जरिए सुप्रसिद्ध किरदार बाबूराव (हेरा फेरी) और पीके की भूमिका में कृष्ण राज यादव और कौतुभ पांडेय ने हास्य तरीके से बच्चों को गुदगुदाने के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। करन भारतीय एवं जागृति मौर्य ने अलग-अलग खेलों के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु बच्चों को नाटक के माध्यम से अवगत कराया। सभी बच्चों एव शिक्षकों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई स्वच्छता शपथ में राजेंद्र सोनकर, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र पांडेय, विनोद यादव, महताब अहमद, सर्वेश मिश्र, मोहम्मद इस्माइल खान एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए अपने घर विद्यालय और आसपास में सफाई जागरूकता का संकल्प दोहराया।

Read More »

आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन 6 मार्च को

हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से 6 मार्च को सम्पन्न होनी है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार ई-लॉटरी 6 मार्च को समय दोपहर 2 बजे से समाप्ति तक ऑडिटोरियम सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कालेज अलीगढ़ रोड़ में होना है। ई-लॉटरी स्थल पर प्रवेश हेतु समस्त आवेदकों को अपने साथ दुकान का आवेदन पत्र एवं स्वंय का वैध पहचान पत्र तथा आवेदक के प्रतिनिधि होने की स्थिति में आवेदक द्वारा अधिकृत प्रमाण पत्र एवं स्वयं का वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Read More »

निगम में ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। पंडित बनारसी दास शर्मा की प्रतिमा कोटला चुंगी चौराहे पर लगाने और चौराहे का नाम उनके नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में पास होने के बाद अपर नगर आयुक्त ने पत्र जारी करते हुए इसे अफवाह बताया। इसी बात को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर निगम में विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकारिणी की बैठक में कोटला चुंगी पर पंडित बनारसी दास की प्रतिमा लगाने और नाम बदलने का प्रस्ताव पास कराया गया था। इसके विरोध में भीम आर्मी द्वारा कोटला चुंगी का नाम बाबा साहब के नाम पर रखने और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की गई थी। दोनों पक्ष में विवाद की स्थिति बनने पर रविवार को नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पास होने के संबंध में खंडन जारी किया गया था।

Read More »

रोहनिया ब्लॉक के कई गांवों में ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं: अतुल सिंह

रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के रोहनिया ब्लॉक के परसीपुर, मवई, धनेही, अली अस्करन पुर, चकभीरा, पसिया बाजार, खोजकलापुर आदि गांव में चौपाल, नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार आप सबकी चिंता कर रहे हैं। इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बने संविधान को बचाने के लिए लगातार राहुल जी संघर्ष कर रहे हैं। मोदी सरकार देश के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है।

Read More »

एनएसएस की छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर में छात्राओं ने यातायात रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
यातायात जागरूकता रैली का शुभारम्भ अमरदीप पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने वाहन चालकों को सड़क हादसे रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चालकों हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने कर ही वाहन चलाएं।

Read More »

विवेचना करने जा रहे पुलिसकर्मियों की कार में लगी आग, क्राइम इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

हाथरस। विवेचना करने जा रहे पुलिस कर्मियों की अल्टो कार में आज एटा रोड स्थित गांव भिसी मिर्जापुर के समीप अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। क्राइम इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से कार बुरी तरह जल गई। कोतवाली सिकन्द्राराऊ में तैनात अपराध निरीक्षक अवनीश कुमार, एसएसआई सत्यभान सिंह और हरिओम सिंह आज सुबह एक केस की विवेचना करने अपनी निजी आल्टो कार में सवार होकर एटा रोड़ स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलाबपुर जा रहे थे। जैसे ही पुलिस कर्मियों कार गांव भिसी मिर्जापुर के पास पहुंची तभी अचानक कार से धुआं उठने लगा और आग लग गई। कार से उठती लपटों को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

Read More »

स्वयंसेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय हिमायुपूर में चलाया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वैभव जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली सीएल जैन कॉलेज से प्रारम्भ हुई, जो कि हिमांयुपूर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके बाद एनएसएस की छात्राओं विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस की छात्राओं ने हाथों में झाडू लेकर विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

Read More »

नाले में शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयुपुर कावेरी कुंज के समीप नाले का है। जहां से गुजर रहे लोगों ने सोमवार को एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ देखा। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली, लेकिन कोई भी उसके बारे में पहचान नहीं कर सका। शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।

Read More »

विलंब के कारण न्याय से वंचित: न्यायालयों में अनसुलझे मामलों की बढ़ती हुई संख्या

भारतीय न्यायालयों में अनसुलझे मामलों का मुद्दा एक बड़ी चुनौती है, जिसने न्याय प्रणाली को गहराई से प्रभावित किया है। लंबित मामलों की बढ़ती संख्या न्याय प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई वर्तमान प्रणाली की प्रभावशीलता और दक्षता पर गंभीर सवाल उठाती है। ऐसी देरी का कानूनी ढांचे पर हानिकारक और व्यापक प्रभाव पड़ता है। लंबी कानूनी प्रक्रियाएँ न्याय की पहुँच में बाधा डाल सकती हैं, जिससे व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों को नुक़सान होता है। जैसे-जैसे मामले लंबित होते हैं, कानूनी प्रणाली में जनता का भरोसा कम होता जाता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता को लेकर निराशा और संदेह पैदा होता है। नतीजतन, लोग विवादों को निपटाने के लिए वैकल्पिक साधनों की ओर रुख कर सकते हैं। यह लंबित मामला देरी का एक चक्र बनाता है, जिससे अदालतों के लिए नए मामलों को निपटाना मुश्किल हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अंततः अनसुलझे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जाती है।

Read More »

वन्यजीवों के अस्तित्व पर संकट और उनके संरक्षण की आवश्यकता

वन्य जीव हमारी धरती के अभिन्न अंग हैं लेकिन अपने निहित स्वार्थों तथा विकास के नाम पर मनुष्य ने उनके प्राकृतिक आवासों को बेदर्दी से उजाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है और वनस्पतियों का भी सफाया किया है। धरती पर अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए मनुष्य को प्रकृति प्रदत्त उन सभी चीजों का आपसी संतुलन बनाए रखने की जरूरत होती है, जो उसे प्राकृतिक रूप से मिलती हैं। इसी को पारिस्थितिकी तंत्र या इकोसिस्टम भी कहा जाता है। धरती पर अब वन्य जीवों और दुर्लभ वनस्पतियों की कई प्रजातियों का जीवनचक्र संकट में है। वन्य जीवों की असंख्य प्रजातियां या तो लुप्त हो चुकी हैं या लुप्त होने के कगार पर हैं।

Read More »