फिरोजाबाद। सी.एल.जैन कॉलेज में व्यापक निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा छात्र-छात्राओं के निवेश और वित्तीय योजना की जटिलताओं को जानने के लिए उत्सुक थे।
कार्यक्रम में आगरा से विशेषज्ञ वक्ता सी.ए गौरव कुमार ने भाग लिया। जिन्होंने बचत की मूल बातें, म्यूचुअल फंड के लाभ और म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करना चाहिए, जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र मे छात्रों को अपने नए ज्ञान को लागू करने और अपनी विशिष्ट वित्तीय चिंताओं को संबोधित करने का अवसर प्रदान किया।
एनीमिया के प्रति किशोरियों को किया गया जागरूक
फिरोजाबाद। नगर की मलिन बस्तियों में निवासरत श्रमिक परिवारों की एनीमिया ग्रस्त किशोरियों के लिए प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेश दिशा के द्वारा शुरू की गई पहल के तहत किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराकर उनमें से एनीमिक किशोरियों को पोषाहार किट वितरित की।
कार्यक्रम में सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि असंतुलित एवं खराब आहार संबंधी की आदतें, जागरूकता की कमी, गरीबी और अशिक्षा, अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता का अभाव, मजदूरी में शारीरिक श्रम आदि के कारण किशोरी एनीमिक हो रही है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता पैदाकर संस्था सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रभा आर्य ने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में 2000 किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर को जांचा की गई है।
एनएसएस की छात्राओं ने मंदिर की साफ-सफाई कर किया श्रमदान
फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ककरऊ गांव में आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में भाग लेने से समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला ने शिविर में सात दिन तक कराए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के विषय में सभी को अवगत कराया। शिविर के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने गांव में स्थित मंदिर की सफाई की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में नवनियुक्त 58 एएनएम का 12 दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण केंद्र मथुरा पर कराया जा रहा है। सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के अंतर्गत गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु नवनियुक्त एएनएम का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन दो बैचों में कराया जा रहा है, जिसका पहला बैच 20 फरवरी से 03 मार्च तक सम्पन्न हुआ। दूसरे बैच का आयोजन 17 से 28 मार्च तक होगा। पहले बैच के प्रशिक्षण में बल्देव, फरह, गोवर्धन राल एवं अन्य सभी ब्लाक की 29 एएनएम ने प्रतिभाग किया।
मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद से ज्यादा रोजगार की जरूरतः आईएपीएम
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए युवा पत्रकार मंजुल सिंह मंजुला का हृदय गति रुकने जाने से असामयिक निधन हो गया। इस दुःखद घटना से पत्रकार वर्ग काफी आहत है।
इस अपूर्णनीय क्षति से इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रअध्यक्ष पवन सहयोगी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डीडी मित्तल सहित पूरा आईएपीएम संगठन दुःखी था। कल आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल ने स्थानीय सुरेश भट्ट, पत्रकार पवन नेगी एवं शक्ति सिंह बर्थवाल के साथ मृतक परिवार को उनके घर जाकर सांत्वना दी और तत्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर सहयोग राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा।
हाईटेंशन लाइन से झुलसा विद्युतकर्मी
हाथरस। उपकेंद्र बिसावर में विद्युत हाइटेंशन लाइन का झम्पर सही करने के दौरान झुलसे संविदा कर्मचारी को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज विद्युत उपकेंद्र बिसावर पर स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों व परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है संविदा कर्मचारी कन्हैया निवासी सूमरा कल शाम करीब 7 बजे टाउन बिसावर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन का शट डाउन लेकर जम्पर (फ्यूज) बांधने गया था।
असुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने सीडीओ के साथ मंगलवार को जनपद के महत्वपूर्ण जन हितैषी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम असुआ विकास खंड शिकोहाबाद में प्रधानमंत्री आवास सर्वे की स्थितियों को देखा। इस योजना में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वार्ता भी की। इसके साथ ही सिरसानदी के जीर्णाेद्धार के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां युवाओं को इस कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो। हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित न हो।
राष्ट्रीय लोक अदालत आठ को
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आठ मार्च को जनपद न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस वाद, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया बिल, विद्युत चोरी वाद, बांट माप, घरेलू हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के आधार पर किया जायेगा।
स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारापेण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शिविर का प्रारंभ छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य गीत के साथ किया। प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ एसपी सिंह ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया। उन्होंने पर्यावरण, पारिस्थितिकी एवं इसके घटकों के विषय में भी विस्तार से बताया। स्वयंसेवकों ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वयंसेवकों ने विद्यालय में सभी को स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ लगाने का संदेश दिया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों को दहेज मुक्त भारत के लिए एवं नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई।
हाइवे किनारे शराब की दुकानें कराई जाएंगीं बंद
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शराब की दुकानों के बड़े साइनेज बोर्ड को छोटा किया जाए ताकि वे ज्यादा आकर्षक न लगें।
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद प्रदेशभर में हाईवे किनारे स्थित शराब की दुकानों को हटाने की प्रक्रिया आबकारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। फिरोजाबाद जिले में भी नेशनल हाईवे-2 के किनारे कई शराब की दुकानें स्थित हैं। इनमें से मक्खनपुर चौराहे के पास हाईवे से सटे शराब के ठेकों को भी बंद किया जाएगा।