फिरोजाबाद। 108 आचार्य सुरत्न सागर के चार्तुमास के अवसर पर अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन छदामी लाज जैन मंदिर में किया गया। जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन विनोद जैन मिलेनियम द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. हंसराज सिंह ने कहा कि रक्तदान ऐसा दान हैं जो केवल जरूरतमंद मरीजों को ही दिया जाता है। इस दान का दुरूपयोग होने की संभावना नहीं है। कार्यक्रम में अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, मनोज जैन, प्रदीप जैन, योगेन्द्र जैन, संजीव जैन डब्बू, राजेश जैन, प्रमिल जैन एडवोकेट, संजीव जैन नीटू, धर्मेन्द्र जैन पॉपी, सुधीर जैन, कीर्ति जैन, सैजल जैन, राजा जैन आदि मौजूद रहे।
महापौर ने नगर आयुक्त संग परशुराम पार्क का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। महापौर ने नगर आयुक्त संग बुधवार को परशुराम पार्क एवं ओवर ब्रिज के नीचे वेडिंग जोन में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। महापौर नूतन राठौर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा संग सबसे पहले परशुराम पार्क पहुंची। जहॉ उन्होंने पार्क में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद फिरोजाबाद क्लब चौराहे से दाऊदयाल कॉलेज तक राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 2 के ओवर ब्रिज के नीचे वेडिंग जोन पर चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वेंडिंग जोन में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परखा। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को दिशा-निर्देश देते हुए तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुनील मिश्रा (क्षेत्रीय पार्षदपति), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अमित कुमार, विभोर कुमार (अवर अभियंता), अरविन्द भारती (सफाई निरीक्षक) आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने गांव तिलयानी पहुंच पीड़ित परिवार को दी सात्वंना
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व सिरसागंज के मदनपुर ब्लॉक की गांव तिलियानी में हुई रामकुमेश की हत्या को उनके परिजनों से मिला और शोक संवेदना प्रकट की।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि सरकार में एक आम आदमी को सरेआम मार हत्या कर दी जाती है। इससे पता चलता है कि इस सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें सत्ता का संरक्षक प्राप्त है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मदद की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में शीलेष यादव, संदीप यादव, भीम, अजीत यादव, छेत्रपाल सिंह यादव, मनोज भटेले, कमलेश जैन, दुष्यन्त धनगर, रामशंकर राजौरिया आदि मौजूद रहे।
एनसीआरईएस ने किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर। नार्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज संघ ने धरना प्रदर्शन कर उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा सामान्य भंडार डिपो के खिलाफ कानपुर में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बंध में आज बुधवार को संघ की शाखा NCRES द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया उनका कहना था कि ग्रुप डी की कर्मचारियों की समस्याओं को ना सुननाए कर्मचारियों के सदस्यों के संबंध में यह ज्ञापन दिया गया|नार्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज संघ के द्वारा या प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रयागराज मंडल के मंडल अध्यक्ष मान सिंह के द्वारा कि गयी इनकी मांगे थी ग्रुप डी के कर्मचारियों को अधिकारियों के बंगले पर बुलाया जाना ग्रुप डी के कर्मचारियों को अधिकारियों के बंगले पर भेजना सप्लाई के मटेरियल को ग्रुप डी कर्मचारियों से अपलोड कराना कर्मचारियों से अभद्रता करना कार्यालय में महिलाओं के लिए लंच रूम व कामन रूम की व्यवस्था कराना साथ ही सरकारी संसाधनों का अनुचित प्रयोग किया जाना|
छावनी विधान सभा की सफल कार्ययोजना बैठक
कानपुर।भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण द्वारा विधानसभा कार्य योजना बैठक छावनी विधानसभा के अंतर्गत श्याम नगर मंडल के जागृति पैलेस में आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शिवकुमार पाठक समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी भाजपा उत्तर प्रदेश एवं दिनेश राय विधानसभा छावनी प्रभारी एवं पूनम द्विवेदी क्षेत्रीय महामंत्री तथा जिला अध्यक्ष डॉ बीना आर्य पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे जहां पर मुख्य अतिथि शिवकुमार पाठक ने सफल कार्यक्रम में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहते हुए कार्य योजना के तहत संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने को प्रेरित किया एवं आवाहन किया कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट एक दिशा में कार्य करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है। साथ में मुख्य रूप से रघुनंदन सिंह भदौरिया पूर्व विधायक छावनी विधानसभा, जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा, राम बहादुर यादव जिला मंत्री मनीषा गुप्ता,अर्जुन बेरिया मंडल अध्यक्ष गुड्डू बाजपेई, अमरीश जायसवाल, राम शंकर वर्मा, मनोज पंत आदि उपस्थित रहे।
ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही हैं अवैध वसूलीःअमिताभ बाजपेई
कानपुर।आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी गयी। सदन की मीटिंग के दौरान बिना नोटिस, बिना सूचना के भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया किया गया। उसको लेकर के जिलाधिकारी को विशेषाधिकार हनन नोटिस विधानसभा द्वारा भेजा गया है। एक सप्ताह में जवाब देना है। सदन में नियम 301 में ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही अवैध वसूली को लेकर आपत्ति दर्ज करा करके व्यावहारिक टेस्ट ट्रैक बनवाये जाने की मांग की है। पूर्व में नियम. 51 के तहत धनकुट्टी अस्पताल की पुनर्निर्माण की मांग करी थी। उसमें सरकार का जवाब आया है कि यह पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। बहुत जल्द इस पर अस्पताल निर्माण किया जाना वित्तीय संसाधनों पर उपलब्ध रहेगा। मैंने वादा किया है अगर वित्तीय संसाधन उपलब्ध नहीं होंगेए तो विधायक निधि से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करूंगा।
एन्टीरोमियों रोमियो दल का मनचलों पर शिकंजा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की गई।इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द भी किया गया।
खनन माफियाओं की सरपरस्त बनी कोतवाली पुलिस,उच्चाधिकारियों आदेश भी मानने से किया इंकार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|मित्र पुलिस कही जाने वाली जनपद के महाराजगंज कोतवाली पुलिस की कार्यशैली इस समय चर्चा में है।हालांकि सही भी है पीड़ितों के लिए नहीं तो कम से कम खनन माफियाओं के लिए ही पुलिस मित्र बन रही है।खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जहां उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सख्त रूख अपनाए हुए हैं वहीं कोतवाली प्रभारी अधिकारियों की मंशा पर पानी फेर रहें हैं।खनन माफियाओं के साथ साठ गांठ कर महाराजगंज कोतवाली पुलिस अवैध खनन माफियाओं पर मेहरबान दिख रही हैं।कोतवाली पुलिस की संदिग्ध कार्यशैली देख उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने पत्र भेजकर उच्चाधिकारियों को कोतवाल रेखा सिंह की संदिग्ध कार्यशैली से अवगत कराया है।बताते चलें कि बीते 14-15 अगस्त की रात्रि को उपजिलाधिकारी सबिता यादव एवं क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने भ्रमण के दौरान 01 जेसीबी एवं 8 ट्रैक्टर ट्राली को खनन करते पकड़ा और उन्हे पुलिस की अभिरक्षा में दे कर तुरन्त ही कार्यवाही के निर्देष दिये परन्तु कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय खनन माफियाओं से मित्र जैसा व्यवहार करते हुए उन्हे छोड़ दिया।मामले की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने 17 अगस्त को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार,सहित अधिकारियों को पत्र देकर कोतवाल रेखा सिंह की संदिग्ध कार्यशैली से अवगत कराया है।वहीं बुधवार को मामला चर्चा में आने पर कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में 02 ट्रैक्टर-ट्राली व 01 जेसीबी को अपने कब्जे में ले मामले में लीपापोती शुरू कर दी।वहीं उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने स्वयं कोतवाली जाकर सुपुर्द किये गये ट्रैक्टरों व जेसीबी का जायजा लिया है जहाँ पर उन्हें 08 ट्रैक्टर-ट्राली के बदले 02 ट्रैक्टर-ट्राली व 02 खाली ट्रैक्टर व एक जेसीबी ही परिसर में मौजूद मिले
तबादला हुआ तो लगता है जांच की फाइलें भी साथ ले गया सब इंस्पेक्टर
‘चोरी की घटना के 48 घंटे बाद दर्ज मुकदमे में 60 दिन बाद भी नहीं हो सका खुलासा’
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड पर मनीरामपुर स्कूल शिव मंदिर के पास प्रेमचंद गुप्ता के घर बीती 3 जून और 4 जून 2021 की अर्धरात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दो स्मार्ट मोबाइल,जेवर और नगदी समेत कई चीजें चोरी कर ली गई थी जिसकी सूचना पीड़ित ने उसी दिन सुबह डायल 112 पर दे दी थी जिसके बाद डायल 112 के सिपाहियों ने आकर मौके का निरीक्षण किया और प्रार्थना पत्र लेकर चले गए उसके बाद चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण और सिपाही सुनील वर्मा ने आकर पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से प्रार्थना पत्र एवं मोबाइल संबंधित सारे साक्ष्य लेकर चले गए और आश्वासन दिया कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर और आपके प्रार्थना पत्र से मुकदमा दर्ज करके आपको अवगत कराया जाएगा लेकिन दो दिन तक पीड़ित को केवल आश्वासन दिया गया। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जब इस पर जोर दिया गया तो चौकी इंचार्ज ने पीड़ित के घर हुई चोरी की घटना को उसी दिन हुई क्षेत्र में अन्य चोरी की घटना के साथ एक ही मुकदमा संख्या में दर्ज करने पर जोर दिया जब पीड़ित ने इससे इनकार किया तो चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण ने मुकदमा दर्ज करने में असमर्थता जताई।जिसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर कोतवाल साहब से अपनी समस्या को बताया जिस पर कोतवाल साहब ने भी यही कोशिश की कि हम आपकी समस्या को स्वयं से देख लेंगे मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं है कार्यवाही तो हमें करनी है।
Read More »मोहर्रम पर 19 को नहीं 20 को अवकाश
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत समस्त सार्वजनिक अवकाशों, कार्यकारी अवकाशों, निबन्धित अवकाशों की तिथियाँ नियत की गई हैं, जिसमें यह उल्लिखित है कि ईद-उल-फितर, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, ईद-ए-मिलाद, वारावफात के त्यौहार पर्व स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाये जायेंगे। सार्वजनिक अवकाशों की सूची में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त गुरूवार का घोषित है। शहर काजी हाथरस के पत्र के आधार पर मोहर्रम का त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 20 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा।
Read More »