Friday, May 2, 2025
Breaking News

नहीं निकाली रथ महोत्सव शोभायात्रा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में गत सत्तर वर्षो से बैशाख शुक्ल सप्तमी को निकलने वाली रथ महोत्सव शोभायात्रा को कोरोना वायरस के तहत लगाए गये लाॅकडाउन के कारण नहीं निकाला जा सका। इसके लिए लोगों नें उचित दूरी बनाकर श्री राधाकृष्ण मंदिर पसिर में पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की गई।
यह जानकारी देते हुए कांता प्रसाद ने बताया कि गत सत्तर वर्ष पूर्व श्री राधाकृष्ण रथ शोभायात्रा का शुभारंभ स्व0 जगदीश प्रसाद शर्मा और नंदकिशोर शर्मा बंशी वालों ने किया था। जो लाॅक डाउन के चलते शोभायात्रा को नहीं निकाला जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर में ही उचित दूरी बनाकर पूजा अर्चना कर कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई है। तथा गरीबों को भोजन कराया गया है। इस दौरान जितेन्द्र मसाले वाले, नगेन्द्र शर्मा, राजा शर्मा, गिरीचंद्र वाष्र्णेय, कान्ता प्रसाद, दाऊ दयाल वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय,ख् भोला वाष्र्णेय, धैर्य वाष्र्णेय, शुभ, वंश, दीपेश, काव्य आदि मौजूद थे।

Read More »

श्री सांई महिला समिति ने बांटी जरूरी वस्तुएं

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। 21 दिन से चले आ रहें लाॅक डाउन के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना जंग जीतने के लिए तीन मई तक जारी रखने की अपील की है। इस बीच लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए श्री सांई महिला समिति श्री वीलेश्वर महादेव सासनी की महिला इकाई की पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक राशन और मास्क तथा जरुरी सामान वितरित किया।
मंगलवार को जरूरतमंदों को सामान और मास्क वितरण के दौरान महिला ईकाई की अध्यक्षा श्रीमती प्रगति वाष्र्णेय ने कहा यह संस्था गरीबों मजलूमों और जरूरतमदों की सेवा में सदैव तत्पर है, और आगे भी रहेगी। लोगों से अपील की कि देश की ऐसी विषम परिस्थिति में समाज के असहाय लोगों की जितनी सेवा की जा सके करनी चाहिए। क्यों कि अपने लिए तो सभी करते है। कभी दूसरों के लिए करके भी देखा जाए तो उनके मन से निकली दुआओं से जो पुण्य प्राप्त होता है वह कहीं कई तीर्थों के करने क बाद भी नहीं मिलता। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने करीब पचास लोगों को आटा, चीनी, चाय पत्ती, रिफाइण्ड, तेल दाल, चावल आदि सामान वितरित किया। साथ ही मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें वायरस की चपेट में आने से बचने के उपाय बताए। इस दौरान दीप्ति, गीता, ऊषा, सीमा, पूजा, रेखा, निशा, प्रियंका, चंचल, रूबी, नीलम, भावना, विनीता, सरिता, सुमन, कुमकुम, आदि साई महिला समिति की पदाधिकारी मौजूद थी।

Read More »

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल ने मनाई बाबा साहेब की 129वीं जयंती

कानपुर, अर्पण कश्यप। भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129वी जयंती सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बर्रा में मनाई।
जिलाध्यक्ष ने अंबेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं सम्बोधन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बनवाये गए 200 जरूरतमन्द लोगों के राशन कार्डों का 11 लोगों को प्रतीकात्मक वितरण एवं आटा, दाल, चावल, नमक आदि के पैकेट दे कर शुभारंभ किया।

Read More »

घर में ही धूमधाम से मनाई लोगों ने अम्बेडकर जयंती

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन (कर्फ्यू) जैसा मौहाल है लोग घरों में कैद है। इसके बावजूद भारत देश में होने वाले त्योहारों पर लॉकडाउन का तनिक भी प्रभाव नहीं पड़ता दिख रहा हैं। अभी कुछ दिनों पहले माता के नवरात्री के दिन निकल गये प्रशासन द्वारा सभी मन्दिरों पर ताला लगवा दिया गया था ताकि लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो सके और सोशल डिस्टेंस बना रहे पर लोगों में माता के प्रति पूजा अर्चना घर पर ही देखने को मिली लोग पहले से ज्यादा उत्साहित देखने को मिले।
ऐसा ही नजारा आज क्षेत्र में देखने को मिला जहॉ लोगों ने संविधान रचईता डा० भीम राव अम्बेडकर की 129वीं जयंती को घर में ही बड़ी धूमधाम से मनाई समाज के लोगों ने फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे को बधाईयां दी व बाबा साहब जी की फोटो पर फूल माला अर्पण करते हुये उनके बने हुये संविधान का पालन करने की शपथ ली।

Read More »

संकट की घड़ी में मददगार बने मुजफ्फर भाई

प्रयागराज, पत्रकार मिथलेश वर्मा। पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण वायरस का प्रकोप फैला हुआ है पूरे भारत देश में भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन है। देश में गरीबों मुफलिसों के सामने इस समय खाने-पीने के लिए घोर संकट उत्पन्न हो गया है। इस संकट की घड़ी में ग्राम पंचायत बमरौली मोड़ के निवासी मुजफ्फर भाई (चफरी) गरीब असहाय लाचार लोगों को खाद्यान्न वितरण कर उनका सहयोग कर रहे है। इस कार्य में उनके साथ में सम्मिलित रहे सामाजिक कार्यकर्ता पंडित चंद्रमा तिवारी, लेखपाल प्रभाकर सिंह एवं तहसीलदार प्रयागराज।
गरीब जनता का इस लॉकडाउन के कारण काम धंधा ठप होने से उनके सामने खाने-पीने के लाले पड़े हैं तब मुजफ्फर भाई (चफरी) अपने क्षेत्र के लगभग 500 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 3 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 किलो दाल, आधा किलो तेल और अन्य जरूरी सामान के पैकेट बनाकर अपने सहयोगियों के साथ में गरीब जनता को वितरित किये।

Read More »

कामगारों की वेतन से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए बनाए गए 20 नियंत्रण कक्ष

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कोविड 19 के मद्देनजर पैदा हुई दिक्कतों को देखते हुए देश भर में मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) (सी) कार्यालय के अंतर्गत 20 नियंत्रण केंद्रों की स्थापना की है। इन नियंत्रण केंद्रों को निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया है :
(क). केंद्रीय क्षेत्र में कार्यरत कामगारों की वेतन से संबंधित शिकायतों का समाधान।
(ख). विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समन्वय के माध्यम से प्रवासी कामगारों की समस्याओं को दूर करना।
कामगार फोन नंबरों, वाट्सऐप और ईमेल के माध्यम से इन काल सेंटरों से संपर्क कर सकते हैं। इन नियंत्रण केंद्रों का प्रबंधन संबंधित क्षेत्रों के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्तों और उप मुख्य श्रम आयुक्तों द्वारा किया जा रहा है। इन सभी काल सेंटरों के कामकाज की निगरानी और पर्यवेक्षण का काम दैनिक आधार पर मुख्यालय के मुख्य श्रम आयुक्त (सी) द्वारा किया जा रहा है।

Read More »

लॉकडाउन के चलते 3 मई 2020 तक सभी यात्री रेल सेवाएं रद्द

यूटीएस और पीआरएस सहित सभी टिकट बुकिंग काउंटरों की सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित ई टिकट सहित सभी तरह की टिकटों का अग्रिम आरक्षण अगले आदेश तक बंद , हालांकि आरक्षण रद्द करने की ऑनलाइन सुविधा जारी रद्द की गई रेलगाड़ियों के लिए पहले से आरक्षित टिकटों का पूरा रिफंड देने की व्यवस्था अभी तक रद्द नहीं की गई रेलगाड़ियों के ​लिए पहले से आरक्षित टिकटों को रद्द कराने पर भी मिलेगा पूरा रिफंड
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जारी उपायों के क्रम में भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवाओं जिनमें प्रीमियम रेलगाड़ियां, मेल / एक्सप्रेस रेलगाड़ियां, यात्री रेलगाड़ियां, उपनगरीय रेल सेवाएं, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि शामिल हैं को मई 2020 तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है,हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।
अगले आदेश तक किसी प्रकार के टिकटों की कोई बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि, पहले बु​क की जा चुकी टिकटों को रद्द करने की ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी।

Read More »

भारतीय नौसेना हवाई परिचालनों की सहायता में 24 घंटे परिचालन सुनिश्चित कर रही है

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जारी कोविड-19 महामारी के दौरान वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लाकडाउन के साथ, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के आईएनएस डेगा ने सुनिश्चित किया है कि विशाखापट्टनम का ज्वाएंट यूजर एयरफील्ड 24 घंटे खुला रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आवश्यक सुरक्षा सेवाएं एवं एयरफील्ड सुविधाएं लगातार उपलब्ध रहें, एयरफील्ड में कार्मिक आवश्यकता संशोधित की गई है। इसने सुनिश्चित किया कि सभी विशेष उड़ानें एवं स्पाइसजेट की कार्गो उड़ान निर्बाधित रूप से अपने परिचालन जारी रखेंगी। जब से लाकडाउन लागू हुआ हैतब सेअभी तक कार्गो फ्लाइट की 15उड़ानें परिचालित हो चुकी हैं।
इसके अतिरिक्त, भारतीय नौसेना ने दिन-रात नियमित सामुद्रिक निगरानी मिशन जारी रखते हुए अपनी परिचालन चैकसी लगातार बनाये रखी है। एयर स्टेशन से परिचालित होने वाली ईएनसी, आईएएनएस 311 के डोर्नियर स्क्वाड्रन ने लगातार सामुद्रिक निगरानी मिशन जारी रखी है। इसके अतिरिक्त, अन्य सभी एयर ऐसेट्स को मिशन-रेडी रखा गया है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए वे तैयार हैं।

Read More »

ओएफबी 1.10 लाख आईएसओ क्लास 3 कवरआल्स बनाएगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) ने आईएसओ क्लास 3 एक्सपोजर मानदंडों के अनुरूप कवरआल्स की आपूर्ति आरंभ कर दी है। एचएलएल लाईफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) से 1.10 लाख के आरंभिक आर्डर का निर्माण पूरी गति में है। यह आर्डर 40 दिनों में पूरा हो जाएगा।
फैक्टरी बोर्ड ने विशेष 2 मीटर तंबूओं का निर्माण भी किया है जिसे मेडिकल आपातकाल, स्रकीनिंग, अस्पताल ट्रायज एवं क्वारांटाइन उद्वेश्यों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। ये वाटरप्रूफ फैब्रिक, माइल्ड स्टील और अल्यूमिनियम अलाय के बने होते हैं। आपूर्ति आरंभ भी हो चुकी है।
हैंड सैनिटाइजरों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और 70,000 लीटर से अधिक की पहले ही विभिन्न एजेन्सियों को आपूर्ति की चुकी है।

Read More »

कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कई कदम उठाए

राज्यों को एमएसडीई स्किल इकोसिस्टम के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित 1,75,000 लोगों की सेवाएँ उपलब्ध कराने का विकल्प दिया ; राज्यों को 33 फील्ड संस्थानों की सुविधाओं का क्वारंटाइन केंद्रों/आइसोलेशन वार्डों के रूप में उपयोग करने का विकल्प दिया ; जन शिक्षण संस्थान द्वारा लगभग 5 लाख मास्क तैयार किए गए सभी प्रतिष्ठानों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने प्रशिक्षुओं को पूर्ण वजीफा देने के लिए कहा गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड – 19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्र की सहायता करने और विभिन्न हितधारकों की कठिनाइयों को दूर करने में मदद करने के लिए, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कई कदम उठाए हैं:
एमएसडीई ने विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रशिक्षित 1,75,000 लोगों के संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल पते) सभी मुख्य सचिवों को भेजे हैं। एमएसडीई स्किल इकोसिस्टम के तहत प्रशिक्षित ये प्रोफेशनल्स स्वास्थ्यकर्मी , इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, सामान्य सेवा सहायक, फेलोबॉमी (सिर सम्बन्धी) टेक्नीशियन, घर पर सेवा देने वाले स्वास्थ्यकर्मी आदि हैं। इनकी सेवाओं का उपयोग कोविड – 19 के तहत क्वारंटाइन केंद्रों/आइसोलेशन वार्डों में राज्यों द्वारा किया जा सकता है। एनएसडीसी ने प्रत्येक राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी आवश्यकता के आधार पर चिकित्साकर्मियों को जुटाने के लिए राज्य प्रशासन के संपर्क में हैं।

Read More »