Thursday, May 1, 2025
Breaking News

मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज, जन सामना। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मंगलवार को संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ सहायक कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, प्रधान सहायक/नाजिर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों को पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय में साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की संख्या एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने सभी पटल सहायकों को डायरी बनाने एवं उसमें पत्रों के प्राप्त होने, पत्रावलियों के निस्तारण का विवरण एवं अवशेष कार्यों का प्रतिदिन अंकन किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलीय मासिक समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की आख्या सम्बंधित अधिकारियों से प्राप्त होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सम्बंधित पटल सहायक उर्दू अनुवादक/सह प्रधान सहायक शकील अहमद जाफरी के द्वारा संतोष जनक उत्तर न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है।

Read More »

निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

कानपुर नगर, जन सामना। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसन्त अग्रवाल ने बताया है कि अर्हता 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आलेख्य प्रकाशन  17.11.2020 को किया गया है। और अन्तिम प्रकाशन  15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण एवं अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के अन्तर्गत निम्न विशेष अभियान दिवस क्रमशः 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर, 13 दिसम्बर को आयोजित किया किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से जोर दार अपील की है कि उक्त निर्धारित तिथियों में अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर लें यदि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तावित संशोधनों का प्रस्तुतीकरण

लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति के ड्राफ्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। निदेशक नेडा भवानी सिंह खगरौत ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तावित नीति के बारे में जानकारी प्रस्तुत कीए जिस पर बैठक में गहन विचार.विमर्श किया गया। बैठक में विकासकर्ताओं के माध्यम से उत्पादित पैडी स्ट्रा आधारित विद्युत के क्रय, सतत योजनान्तर्गत चयनित एलओआई होल्डर्स हेतु विशेष सुविधाएं, एमएनआरई द्वारा वेस्ट टू एनर्जी परियोजनाओं पर दी जा रही सब्सिडी के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा टाॅप.अप सब्सिडी, बायो डीजल की प्रदेश में खुदरा बिक्री की व्यवस्था, विकासकर्ताओं का चयन, विकासकर्ताओं के साथ विद्युत क्रय अनुबन्ध, मस्ट.इन स्टेटस, ट्रांसमिशन लाइन की लागत के वहन, वाटर चार्जेज में छूट, भूमि सम्बन्धी अनुमतियों का सरलीकरण, कृषि उपकरणों पर सब्सिडी, एफपीओ तथा एलओआई होल्डर्स के बीच दीर्घावधि बायोमास आपूर्ति अनुबन्ध, राजकीय भूमि को लीज रेन्ट के आधार पर बायोमास संग्रहण.भण्डारण हेतु उपलब्ध कराये जाने, प्लान्ट क्षमता के अनुसार आवश्यक बायोमास की पर्याप्त तथा निरन्तर आपूर्ति हेतु भौगोलिक क्षेत्र का चिन्हांकन,नगरीय अपशिष्ट को सीबीजी संयंत्र परिसर तक उपलब्ध कराने, सुगर मिलों की फ्रेसमड की दीर्घावधि आपूर्ति, अनुबन्ध, राजकीय पशु आश्रय स्थलों से गोबर धन व कृषि उपज मण्डियों के अपशिष्ट की सीबीजी संयंत्रों को आपूर्ति, पंजीकरण की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

Read More »

सावधान! वापस लौट रहा है कोरोना, फिर भी लोग नहीं हो रहे सावधान

सासनी/ हाथरस, जन सामना। मौसम के बदलते कोरोना वायरस फिर दस्तक देने की तैयारी में है, मगर लोग इस वायरस से बेखौफ लापरवाही की मिसाल दे रहे है। यदि यह कोरोना भयंकर रूप से हमलावर हो गया तो हजारों की संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर असमय काल के गाल में पहुंचा सकता है।  गुजरात, दिल्ली, राजस्थान में कोरोना के हमले को देखते हुए वहां की सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन्स को लोगों ने अपने जेहन में उतार लिया है, मगर यहां लोग बेखौफ कोरोना के हमले का इंतजार कर रहे है। बाजार में बढती भीड, और बिना मास्क तथा सेनेटाईजर के बैठे दुकानदार और खरीददारी करने आए ग्राहकों में कोरोना का कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है, जब कि प्रशासनिक और पुलिस अफसर लोगों को बार-बार हिदायत देेकर कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं मगर लोग सरकारी आदेशों केा ताक पर रखकर इस वाइसर से बेखबर है। कुछ लोगों ने सरकार से माहौल काबू में लाने के लिए सख्ती बरतने की शिकायत करने का मन बनाया है। अब देखना यह है कि अफसर लोगों को फेसमास्क, के साथ कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता रखने कानून का डंडा कब चलायेंगे।

Read More »

पुलिस कप्तान की गाड़ी को ओवरटेक कर रहा कार चालक पहुंच गया हवालात

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक कार चालक को पुलिस कप्तान की गाडी ओवरटेक करने और लापरवाही कार चलाने के आरोप में हवालात पहुचा दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे पुलिस कप्तान अपनी सरकारी गाडी से अलीगढ की ओर से हाथरस की ओर आ रहे थे। बताते हैं कि पुलिस चौकी हनुमान के निकलते ही एक कार चालक ने कार संख्या यूपी 13 बीटी 4938 को नशे की हालत में लापरवाही से ओवरटेक करते हुए दौडा दिया। कार चालक की हरकतों पर पुलिस कप्तान ने शक करते हुए पुलिस केा सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर कार सहित चालक को पकड लिया और हवालात पहुंचा दिया। पुलिस ने कार चालक युवक विकास पुत्र एवरन सिंह निवासी करावल नगर दिल्ली के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस ने वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई कर कार को सीज किया है।

Read More »

पानी की नाली में डूबकर बालिका की मौत

हाथरस, जन सामना। हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास स्थित एक भट्टा पर ईट थपाई का कार्य करने वाले एक मजदूर दंपत्ति की पुत्री की आज भट्टे की ईट थपाई के लिए पानी की नाली (भरा) में एक बालिका के गिर जाने से उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। बताते हैं आगरा अलीगढ़ बाईपास जोगिया रोड पर एक ईंट भट्टा है, जिस पर एक मजदूर दंपत्ति ईट थपाई का कार्य करते हैं और आज ईट थपाई के कार्य के लिए पानी की नाली (भरा) में मजदूर नंदलाल की 1 वर्षीय पुत्री निकेश कुमारी के गिर जाने से वह पानी में डूब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत से मजदूर परिवार में भारी कोहराम मच गया है।

Read More »

पालिकाध्यक्ष ने राज्य सेतु निगम को लिखा पत्र,बोले तालाब चौराहा पर करायें छिड़काव

हाथरस, जन सामना। शहर के तालाब चौराहा पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान भारी धूल व मिट्टी उड़ने व आम जनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने को लेकर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर तालाब चौराहा  निर्माण कार्य के स्थल पर पानी का छिड़काव कराए जाने का अनुरोध किया गया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा गया है कि तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और वर्तमान में निर्माण कार्य के समय टूट-फूट का कार्य चल रहा है। जगह जगह पर गड्ढे खोदकर मिट्टी भी निकाली जा रही है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में वायुमंडल में धूल ही धूल है और उन्होंने कई बार कहने के पश्चात भी उनके द्वारा पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण काल चल रहा है|

Read More »

एक सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस, जन सामना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए व सट्टे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ,अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने में दौलतराम पुत्र तुलसीराम निवासी गंगा नगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है| इसके कब्जे से 1909 रुपये, पर्चा सट्टा, गत्ता दफ्ती व डाट पेन बरामद किया गया है।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजौरा, एसआई विपिन यादव, सिपाही संदीप राघव, रिंकू, सौरभ सिंह शामिल थे।

Read More »

तमंचा दिखाकर छीना मोबाइल

हाथरस, जन सामना। जनपद में पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है| अपराधियों पर रोज शिकंजा कस रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी अभी अपराधियों के हौंसले पस्त दिखाई नहीं दे रहे हैं| बीती रात्रि को एक युवक से बाइक सवार झपट्टा मार गैंग के दो अज्ञात युवक तमंचे की नोंक पर हजारों रुपए कीमत का मोबाइल छीन कर ले गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।  कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में नवल वार्ष्णेय पुत्र गणेश कुमार वार्ष्णेय निवासी मेंडू गेट पुलिस चौकी  के पास ने कहां है कि वह बीती रात्रि को लगभग 7.45 बजे शहर के जामा मस्जिद चौराहा के पास स्थित हींग फैक्ट्री के पास से पैदल जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लड़के आए जिनके मुंह अगोछा व मास्क से ढके हुए थे|  आते ही उसे तमंचा दिखाकर उसकी जेब में रखे हजारों रुपए कीमत के वीवो कंपनी के मोबाइल सेट को छीन कर ले गए। उक्त युवक से मोबाइल छीनने की घटना से क्षेत्र में भारी खलबली सी मच गई और पीड़ित ने तत्काल कोतवाली पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Read More »

भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ने नगर विकास राज्य मंत्री का  किया स्वागत

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता के बीती रात्रि को हाथरस होकर गुजरने पर उनका अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय द्वारा शहर के सासनी गेट चैराहा पर भव्य स्वागत किया गया।  प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता बीती रात्रि को हाथरस होकर गुजर रहे थे, जिसकी सूचना अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय को मिलने पर उन्होंने तत्काल नगर विकास राज्यमंत्री से संपर्क कर उनके काफिले को शहर के सासनी गेट चैराहे पर रोक लिया और उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज के तमाम लोग मौजूद थे।

Read More »