हाथरस। सावन मास का महीना शुरू होते ही पूरे प्रदेश भर में कांवरियों की बम बम भोले की गूंज जहां सुनाई देती है वही बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र में 2 कांवरियों के साथ घटित घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ियों के आने जाने हेतु रास्ता सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य द्वारा कहा गया है कि आमजन मानस श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवरियों का गंगा घाटों पर आवागमन शुरू हो जाता है।
Read More »सर्राफ से लाखों के जेबरात लूटकांड खुलासे को लगाई एसओजी व सर्विलांस टीम
सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मई खंदौली रोड पर कल देर शाम दो बाइक सवार 6 बदमाशों द्वारा तमंचे की नोंक पर एक सर्राफ से लाखों रुपए के जेवर लूटने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी को लेकर अब एसओजी व सर्विलांस टीम को उक्त घटना के खुलासे हेतु लगाया गया है। कल देर शाम थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली मई रोड पर बिसावर निवासी सर्राफ भूदेव प्रसाद पुत्र माधव सिंह खंदौली में सर्राफ की दुकान करते हैं और वह कल देर शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में दो बाइकों पर सवार 6 बदमाशों ने उन्हें तमंचे की बट मारकर व उनके हाथ से लाखों रुपए कीमत का जेवरातों का थैला छीनकर फरार हो गए थे।
Read More »कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 94 वां स्थापना दिवस
सिकंदराराऊ । कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 94 वे स्थापना दिवस पर खेती की नई तकनीकी अपनाकर आय दोगुनी करने वाले किसानों को कृषि मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें कृषि विज्ञान पर आधारित इस कार्यक्रम का किसानों को सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहित बघेल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग उपस्थित रहे।
Read More »बूस्टर डोज कैंप का आयोजन
सिकंदराराऊ।नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी राधा कृष्ण मंदिर पर बूस्टर डोज का पहला कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 133 कोविशील्ड तथा 7 को वैक्सीन की डोज लगाई गई। कोविड की बूस्टर डोज लगवाने के प्रति लोगों ने उत्साह दिखाया।
वांछित को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिकंदराराऊ।पुरदिलनगर कस्बा चौकी प्रभारी ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।चौकी प्रभारी पुरदिलनगर सोनू राजौरा द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 337/22धारा 452/ 323/ 504 IPC में वांछित चल रहे अभियुक्त अनस पुत्र शाहिद निवासी गड्ढा मोहल्ला कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को अंबेडकर तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया । जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
दहेज हत्यारोपी दो अभियुक्त गिरफ्तार
सिकंदराराऊ।पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है ।पुरदिलनगर चौकी प्रभारी सोनू राजौरा ने धारा 498ए ,304बी ,506 आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट थाना सिकंदराराऊ हाथरस में वांछित दो अभियुक्त मुबीन खान पुत्र यासीन खान एवं शमशाद पुत्र मुबीन खान निवासी गद्दा मोहल्ला पुरदिलनगर सिकंदराराऊ हाथरस को शनिवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अखिल भारतीय फोरेंसिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा 24 को
जयपुर।एआईएफएसईटी विभिन्न विश्वविद्यालयों में फोरेंसिक विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है।जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ . ओंकार बगरिया ने कहा, “फोरेंसिक साइंस से ई-पुलिसिंग और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और इससे नौजवानों के लिए रोजगार के मौके बढ़ेंगे। यह काफी आकर्षक कैरियर है, फॉरेंसिक साइंस में कोर्स करने से इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीबीआई में हमेशा से नौकरी करने के विकल्प मौजूद रहते हैं। यह लैबोरेटरी बेस्ड जॉब है,इसमें अपराध करने वाले शख्स के बारे में सबूतों की खोज करने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
Read More »बेटी वैशाली सिंह ने बढ़ाया परिवार का मान,बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट
वैशाली सिंह के पिता रेलवे में बतौर हेड टीटी प्रतापगढ़ में है तैनात
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर की रहने वाली वैशाली सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए ) बन गई। अथक परिश्रम और लगन के चलते उन्होंने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। वैशाली सिंह के पिता सुरेश सिंह रेलवे में बतौर हेड टीटी प्रतापगढ़ में तैनात हैं। वैशाली सिंह के बाबा स्वर्गीय रामकरण सिंह रेलवे विभाग में ही पोस्ट थे और वह एनआरएमयू के मंत्री भी रहे हैं। बेटी की सफलता से वैशाली सिंह की मां नीतू सिंह एवं पिता सुरेश सिंह बेहद खुश हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्षों की तपस्या का परिणाम है। बेटी दिन रात एक कर के लगन से पढ़ाई कर रही थी और शुरू से ही लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करना एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना ही था। वैशाली सिंह ने बताया उनकी शुरुआती शिक्षा आईसीएसई बोर्ड के स्कूल न्यू विजन पब्लिक स्कूल निकट रेलवे स्टेशन से हुई।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग देकर क्षेत्रीय विकास की ओर बढ़ाया एक और कदम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन ने जिला प्रशासन को रायबरेली क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए साढ़े 12 लाख से अधिक की धनराशि प्रदान किया। एनटीपीसी ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रायबरेली नगर के सौंदर्यीकरण के लिए ये सहायता प्रदान की है। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को उपरोक्त सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एसपी आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन के अपने मूल लक्ष्य के साथ-साथ आसपास के गांवों के विकास एवं वहां के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार व उनकी बेहतरी के लिए अनेकों कार्य नियमित रूप से करती रहती है। रायबरेली के नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी द्वारा उठाया गया ये कदम निश्चित रूप से इस कंपनी के सामाजिक कल्याण की अभिनव कार्य-संस्कृति का बड़ा उदाहरण है।
मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब डालने की धमकी
कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना के अंतर्गत बीते रविवार की रात करीब 8:30 बजे युवती को कई बदमाशों ने घेरकर पूर्व में लिखे मुकदमों को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए तेजाब डाल चेहरा खराब करने की धमकी दी साथ ही साथ कट्टा दिखाकर युवती के परिवार को जान से मार देने की धमकी देने के मामले में गुजैनी पुलिस ने असंवेदनशीलता की हदें पार कर डाली है।
पूरे मामले के बाद पीड़ित युवती गहरे सदमे में है, युवती की मां थाने चौकी के पिछले 5 दिनों से मुकदमे के लिए चक्कर काट रही है, मामले पर ना ही मुकदमा लिखा गया ना ही किसी तरह की कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की गई है।
युवती द्वारा पूर्व में भी आरोपी अजय, विजय पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, युवती की मां ने बताया की जब बेटी ने उसके साथ हुई घटना के बारे में घर में बताया तब मां ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और थाने जाने के लिए जैसे ही निकले आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से अपने घरों की छत पर चढ़कर जमकर पथराव किया और पथराव में घर पर खड़ी ऑटो रिक्शा के सारे शीशे तक चकनाचूर हो गए सभी ने किसी तरह आड़ लेकर अपनी जान बचाई, इतना सब होने के बाद जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसकी कोई भी बात बिना सुने थाने से भगा दिया गया। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया दोनों पक्ष में कोई पुराना विवाद चल रहा है जिसमे दोनों की ओर से पूर्व कई मुकदमे दर्ज हुए थे जिसकी जांच चौकी इंचार्ज गुजैनी को दे दी गई कुछ मुकदमों में चार्ज सीट भी लग चुकी है कुछ मुकदमों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया पुराने मामले को नया बनाया जा रहा है जिस में तेजाब डालने वाली बात कही गई है वह निराधार झूठ है।