Saturday, April 19, 2025
Breaking News

अफ्रीका के युगांडा में 80 लोग संक्रमित, 52 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। यशोदा नगर निवासी विजय तिवारी वर्तमान समय में ईस्ट अफ्रीका के युगांडा में रहते है। जहां पर वो राजधानी कंपाला में स्थित टेम्बो स्टील लिमिटेड कंपनी में सीनियर सेल्स ऑफिसर है। उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी में घर गया था जहाँ पर पत्नी अनामिका और बच्चे अभिनव के साथ कुछ दिन बिताने के बाद वापस युगांडा आ गए। इसके बाद हालात बिगड़ गए, युगांडा में भी 31 मार्च से लॉकडाउन हो गया। यहां पर लोग लॉकडाउन का लगातार पालन कर रहे है। जिससे यहां पर ज्यादा केस सामने नही आये है विजय तिवारी ने कहा मैं भारतवासियों को ये संदेश देना चाहता हूं कि इस वैश्विक कोविड-19 जैसी महामारी के समय अपने देश से दूर हूं और लगातार अपने गांव और देश के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि भगवान सभी की रक्षा करें और इस भयावह महामारी को खत्म करें। यहां युगांडा में सरकार ने बहुत अच्छे कदम उठाएं और जनता ने भी लॉकडाउन का पालन बहुत ही बेहतर तरीके से किया है। इसलिए यहां अभी तक 80 लोग संक्रमित हुए है जिसमें 52 लोग स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। आप सभी से निवेदन है कि कृपया लॉक डाउन का पालन करे और घर में रहे अनावश्यक घर से बाहर न निकले सभी देशवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की पिता व भाई को पैसे भेज गरीबों में बंटवा रहे भोजन। विजय ने बताया कि कानपुर में रोज घरवालों से फोन पर बात होती है जिससे कोरोना के मरीज और लॉकडाउन की जानकारी भी मिल जाती है पिता और भाई को 90 हजार रुपये भेजे है। जिससे वो जरूरत मंद लोगों को भोजन पहुंचा रहे है आगे भी पैसे भेजता रहूंगा जिससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचता रहे।

Read More »

सरकार बना रही है एक केन्द्रीयकृत पोर्टल, जिससे छात्रों को होगा लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सरकारी राज्य विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे घर बैठे प्रदेश भर के विषय विशेषज्ञों का लाभ ले सकेंगे। शासन ने इसके लिए एक केंद्रीयकृत पोर्टल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें ई-कंटेंट्स अपलोड किए जाएंगे। इस बाबत प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक और सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रमुख सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों के साथ भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षा को सुगम बनाने के लिए उच्च  शिक्षा विभाग ने ई-कंटेंट्स को एक केंद्रीयकृत पोर्टल के माध्यम से प्रदेश स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
सभी संस्था प्रमुखों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक विश्वविद्यालय/महाविद्यालय अपने शिक्षकों के द्वारा विकसित किए हुए ई-कंटेंट्स की सूची तैयार कर लें और विभागाध्यक्ष अथवा डीन से इसके महत्व एवं उपयोगिता की परख करवा लें। इसमें विभिन्न माध्यमों जैसे, पीडीएफ, वीडियो, ऑडियो एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन आदि में उपलब्ध ई-कंटेंट्स शामिल किए जा सकते हैं।

Read More »

मंत्रिमंडल सचिव ने मुख्‍य सचिवों और स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों के साथ बैठक की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में कोविड-19 के इंतजामों की समीक्षा करने के लिए वहां के मुख्‍य सचिवों और स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों के साथ वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये आज एक बैठक की।
बैठक की शुरुआत में कैबिनेट सचिव ने कहा कि रेलवे ने पलायन करके दूसरे राज्‍यों में जाने वाले 3.5 लाख से अधिक श्रमिकों को उनके गंतव्‍य स्‍थान तक पहुंचाने के लिए 350 अधिक श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे और अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करें। उन्होंने वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विदेशों से भारतीयों की वापसी पर राज्यों के सहयोग का जिक्र किया।

Read More »

प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपराह्न 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 5 वीं बार बैठक करेंगे।’

Read More »

कुछ संस्थाओं के पंजीकरण एवं अनुमोदन के लिए नई प्रक्रिया पर अमल 1 अक्टूबर तक टला

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अप्रत्‍याशित मानवीय और आर्थिक संकट को ध्‍यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि कुछ संस्थाओं के अनुमोदन/पंजीकरण/अधिसूचना के लिए नई प्रक्रिया पर अमल को 1 अक्टूबर, 2020 तक स्थगित कर दिया जाएगा। तदनुसार, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (23सी), 12एए, 35 और 80जी के तहत अनुमोदित/पंजीकृत/अधिसूचित की गई संस्थाओं को 1 अक्टूबर, 2020 से लेकर तीन माह के भीतर यानी 31 दिसंबर, 2020 तक संबंधित सूचना दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, नई संस्थाओं या निकायों के अनुमोदन/पंजीकरण/अधिसूचना के लिए संशोधित प्रक्रिया भी 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होगी।

Read More »

शराब पीकर कार रेस लगा रहे युवकों की गाड़ी विद्युत पोल तोड़ते हुए घर में घुसी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के NH -91 हाथरस रोड पर गांव रामपुर के पास 4 युवक बहुत तेज गति से कार रेस कर रहे थे। युवक शराब के नशे में बताए जाते हैं जिनमें से एक की कार अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे तोड़ती हुई एक घर में घुस गई। दुर्घटना के बाद चारों युवक मौके से दूसरी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए बताया जाता है दुर्घटना में एक युवक गंभीर घायल भी हो गया है। वहीं इस दुर्घटना में रामपुर गांव के दो विद्युत पुल टूट गए और पूरे गाँव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

Read More »

मेरी प्यारी दादी माँ

मेरा बचपन औरो से अलग था,
माँ ने कहां पाला था।
मुझे तो मेरी दादी ने संवारा था,
माँ तो चल बसी थी, जब मैंने जन्म लिया।
औरों की दुनिया अलग थी,
मेरी तो गुड़िया भी, वो बूढ़ी दादी थी।
वो रात – दिन दौड़ती थी।
मुझे चलना सिखाने के लिए,
मै तो रात में आराम से सो जाती,
पर वो रात भर जागती थी।
वो अपना दर्द भूलकर
मेरी खुशी में गाती थी,
मेरे लिए हर दिन दुआं मांगती थी।
इस बुढ़ापे में भी वो मेरा बचपन संवारती थी।
– पल्लवी कौर जौहर

Read More »

पेयजल की समस्या का निस्तारण हेतु ट्यूबवेल की बोरिंग शुरू

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या का निस्तारण कराने हेतु प्रयासरत पार्षद अर्पित यादव के द्वारा पेयजल आज एक ट्यूबबेल के बोर हेतु नियत की गई भूमिपूजन किया गया।
बताते चलें कि पार्षद अर्पित यादव के द्वारा पेय जल की समस्या को सदन में जोर शोर से उठाया गया था कि हमारे क्षेत्र में ट्यूबवेल का बोर होना अतिआवश्यक है क्योंकि क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को साफ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को निस्तारण नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया और स्वीकृति दी। अर्पित यादव ने बताया कि लगभग 18 वर्ष बाद इस क्षेत्र में ट्यूबवेल का बोर होगा और क्षेत्र के विश्व बैंक व बर्रा-8 के लगभग 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Read More »

माँ मेरी पूरी दुनिया है..

माँ मेरी पूरी दुनिया है।
वो दुनिया जहाँ मैं हमेशा हस्ती, खेलती हूँ उसकी गोद में सर रखकर होती हूँ।
माँ वो जादू की छड़ी है जो मेरी सारी परेशानियों को खुशियों में बदल देती है।
वो मेरे आंसूओ को भी अपनी आंखों में भर लेती है।
और अपने हिस्से की मुस्कान मुझे दे देती है।
उसने मुझे जिंदगी में हारना नहीं जिंदगी की हर मुश्किल का डटकर सामना करना सिखाया है।
माँ मेरी जिंदगी का वो अंग है जिसके बिना मेरी जिंदगी ही नहीं।
माँ मुझे सुंदर सी जिंदगी देने के लिए – धन्यवाद!
रिया सचान, कानपुर

Read More »

मेरी माँ मुझे बताती हैं..

मैं ख्याल नहीं रखती खुद का
मेरी माँ मुझे बताती हैं..
मैं रोने लग जाऊ तो वो
डांट कर चुप कराती हैं…
उसका साया मुझे कुछ इस कदर सुकून देता हैं…
जैसे देवी माँ अपने हाथों से मेरा सिर फिराती हैं…
खुद को भाग्यशाली कहुँ
इस बात का अहसास मेरी माँ कराती हैं….
प्रियंका राठौर बर्रा विश्व बैंक कालोनी, कानपुर

Read More »