Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

सीएचसी में हुआ कायाकल्प अवार्ड समारोह का आयोजन

हाथरस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में कायाकल्प अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर शोएब, डॉ चिकित्सा अधीक्षक दलबीर सिंह, डॉक्टर प्रवीण कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने मुख्यातिथि के रूप में मौजूद डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर सोहेब ने दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि वर्ष 2023- 24 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड किसी भी स्वास्थ्य इकाई को उसके द्वारा दीं जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिया जाता है।

Read More »

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत नवजात बेटियों का मनाया जन्मदिन

हाथरस। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को बच्चियों की देखभाल के लिए बेबी किट बाटी गई। जिसमें बच्ची के कपड़े, नैपकिन, डायपर, कंबल दिए गए। केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर मनीषा भारद्वाज द्वारा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108, 1090, 1098, 181, 1076, 112 बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम के विषय में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेन्टर तथा साइबर क्राइम के विषय में भी जानकारी दी गई।

Read More »

अब सुभाष तिराहे से सीधे नहीं जाएंगी रोडवेज बसें

शिकोहाबाद। रोडवेज बस के चालक-परिचालकों की मनमानी से रोडवेज की बसें डिपो में नहीं आ रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब उन्हें इससे निजात मिल सकती है। नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बसों को डिपो में लाया जाएगा।
जब से सुभाष तिराहे पर ओवरब्रिज बना है, तब से रोडवेज बसें सीधे सुभाष तिराहा से सवारियों को लेकर और उतार कर सीधे चली जाती हैं। एक भी बस डिपो में प्रवेश नहीं करती है। इस समस्या से डिपो की सुंदरता भी छिन गई है। पूरा बस स्टापेज सूना दिखाई पड़ता है। जिसका असर डिपो परिसर में कैंटीन, ठेल व ढकेल लगाने वाले भी परेशान हैं, जबकि वे परिवहन विभाग को राजस्व भी देते हैं। इस समस्या का समाधान के लिए नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही वह खुद स्टाफ के साथ सुभाष तिराहे पर खड़े होकर सभी बसों को डिपो में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ करायेंगे। इससे जहां दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा, वहीं अन्य यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा।

Read More »

संस्कार भारती 26 जनवरी को करेगी भारत माता का पूजन

फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई।
संस्कार भारती महानगर की बैठक में भारत माता पूजन कार्यक्रम 26 जनवरी को दोपहर दो बजे से गांधी पार्क स्थित भारतमाता पार्क में करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए संस्था के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह को संयोजक, दीपक गुप्ता उर्फ कालू मीडिया प्रभारी एवं मयंक सारस्वत को बनाया गया हैं। इस मौके पर भारत माता पूजन कार्यक्रम के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि इस बार भारत माता पूजन कार्यक्रम को दिव्य और भव्यता के साथ किया जाएगा। जिसमें तमाम कलाकारो द्वारा जैसे कि गायन, नाट्य, नृत्य के साथ-साथ साहित्यकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति प्रस्तुतियां दी जाएगी। जो भी कलाकार भारत माता पूजन कार्यक्रम में देशभक्ति प्रस्तुतियां देंगे।

Read More »

25 को “वीरों को नमन” कार्यक्रम का होगा आयोजन

लखनऊ। शहर के हृदय स्थल सहारागंज में थ्री वीकेंड फेस्टिवल “कुंभ वाइब्स” का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत सहारागंज की ओर से पहली कड़ी के रूप में पहले वीकेंड शनिवार 11 जनवरी को “मकर संक्रान्ति और लोहड़ी स्पेशल” कार्यक्रम होगा। दूसरे वीकेंड शनिवार 18 जनवरी को “कुंभ स्पेशल त्रिधारा” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतिम कड़ी के रूप में 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष रूप से “वीरों को नमन” कार्यक्रम का आयोजन सहारागंज में किया जाएगा। आयोजन स्थल पर विशाल कलश भी महाकुंभ के सेल्फी प्वाइंट के रूप में रखा जाएगा। यह आयोजन दोपहर तीन से रात आठ बजे तक होंगे। इन कार्यक्रमों में भागीदारी पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी। इसलिए एक बार फिर तैयार है सहारागंज आप सभी की आवभगत के लिए।

Read More »

बिजली के लिए सब स्टेशन पर पहुंचे ग्रामीण

चंदौली। नौगढ़ ग्राम पंचायत देवरी कला के चीरवाटांड़ मुसहर बस्ती में स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी बस्ती में बिजली नहीं पहुंच पाई है, यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीवन जी रहे हैं और बिजली नसीब नहीं हो रही। बस्ती के रंजीत बनवासी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सब स्टेशन नौगढ़ पहुंचकर सहायक अभियंता रवि शंकर प्रजापति से मिलकर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपा। रंजीत ने बताया कि हम लोग पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और बिजली की समस्या हेतु हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर अपनी समस्या को दर्ज कराए हैं इसके बाद सब स्टेशन आए हैं। कहा कि हमारे बस्ती में बिजली नहीं आई तो सब स्टेशन पर पूरे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा जाएगा। इस दौरान कन्हैया, शंकर, सुरेंद्र, रामदयाल, संतु, सीताराम, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्नल हृदेश कुमार चौधरी (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी चन्दौली द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर काशी नाथ निवासी ग्राम नूरी, तहसील व जनपद- चन्दौली ने जिलाधिकारी को जमीन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। पूर्व सैनिक सूबेदार विनोद कुमार निवासी ग्राम-बबुरी ने जिलाधिकारी को पारिवारिक जमीन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। पूर्व सैनिक समिति ने जिलाधिकारी को पुलिस भर्ती में दौड़ और अन्य कार्यवाही में छूट दिलाये जाने के लिए अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप हमे ज्ञापन दीजिए जिसे राज्य सैनिक बोर्ड के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जा सके।

Read More »

जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड मेडल, मंत्री ने किया सम्मानित

सलोन, रायबरेली। बीती दिसंबर 2024 में जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बुशरा शेख पुत्री मोहम्मद वसीम निवासी पुरे राम प्रसाद (पूरे जोधी) मजरे खातियारा ब्लॉक सलोन रायबरेली को गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर लखनऊ में माननीय दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं अमील शम्सी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पर सलोन के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया है। आभार ज्ञापन करने वालों में पुत्री के पिता मो० वसीम जो वर्तमान में गौवा बाज़ार प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर सलोन ब्लॉक में तैनात हैं, जिसके समस्त स्टाफ एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष साधना शर्मा एवं सेवानिवृत् शिक्षक कल्याण संगठन ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Read More »

कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने के सदर विधायक ने दिए निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सदर विधायक अदिति सिंह के साथ जनपद के बस अड्डे को पी०पी०पी० मॉडल पर विकसित किए जाने हेतु बस अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार बसों की पार्किंग तथा ठहराव हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं, लगभग 50 बसों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बस अड्डे में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से बसें सड़कों पर खड़ी होती है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। बस अड्डे में पर्याप्त बसों की पार्किंग की व्यवस्था होने पर बसें अपने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी होंगी जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी, यातायात सुगम बना रहेगा।

Read More »

एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों की जानकारी के प्रसार में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्णः मनदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों तथा सामाजिक सराकारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाज में कंपनी की छवि को निखारने रखने में मीडिया बंधुओं की बहुत बड़ी भूमिका है इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन पत्रकारिता जगत का आभारी है। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए। एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित मीडिया सराहना तथा पत्रकार बन्धुओं से संवाद कार्यक्रम में श्री छाबड़ा ने कम्पनी तथा ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि एनटीपीसी कंपनी विश्वस्तरीय विद्युत उत्पादक कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 76598 मेगावाट से अधिक हो चुकी है। एनटीपीसी थर्मल तथा गैस के साथ-साथ सोलर, हाइड्रो एवं विंड एनर्जी क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुकी है और 2032 तक 60 गीगावाट तक का लक्ष्य हासिल करने की योजना है।

Read More »