फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और आवेदनों का 30 दिन में निस्तारण कराने की मांग की।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त ऋषि राज से मुलाकात कर कहा कि सूचना कानून के तहत दिए जाने वाले आवेदनों का निर्धारित समय (30 दिन) में निस्तारण नहीं किया जाता है और जानबूझकर सूचनाएं नहीं दी जाती हैं, यदि दी भी जाती हैं तो अपूर्ण और भ्रामक जिसके चलते प्रथम अपील की जाती है। जिनका निस्तारण कानूनी तरीके से नहीं किया जाता है, अधिकतर मामलों में जन सूचना अधिकारी का ही समर्थन कर दिया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निर्धारित समय में सूचना न देने वाले जन सूचना अधिकारी से जवाब तलब करके उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे किसी भी पक्ष को आयोग तक जाने की जरूरत ना पड़े, क्योंकि आयोग आने-जाने में धन व समय बर्बाद होता है और सूचना आवेदक को जन सूचना अधिकारी द्वारा ही दी जानी है, फिर जानबूझकर टालमटोल क्यों की जा रही है।
पालिकाध्यक्ष ने आर ओ तथा चिलर वॉटर प्लांट का किया उद्घाटन
हाथरस। नगर की जल व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने हेतु नगर पालिका द्वारा 15 वां वित्त आयोग की धनराशि से चावड गेट के चौराहे पर 500 एल. पी. एच क्षमता के आर.ओ.वाटर प्लांट मय 1.5 टन चिलर के अधिष्ठापन का कार्य कराया गया। जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया और जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि आम जन मानस में जुड़ी हर समस्या पर नगर पालिका कार्य कर रही है चाहे वे पेयजल की हो या सड़कों की अथवा जल निकासी सभी का निस्तारण हेतु वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, सत्य प्रकाश रंगीला, दिलीप चौधरी, किशन लाल शर्मा, सभासद नन्हे भैया आदि मौजूद रहे।
बाइक चोरी कर ले जाते चोर का वीडियो हुआ वायरल
विश्व बंधु शास्त्रीः बिनौली, बागपत। गांव में चार दिन पूर्व एक दुकानदार की बाइक चोरी कर एक युवक ले गया था। बाइक ले जाते समय चोर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। फिर भी थाना पुलिस चोर को नही पकड़ रही है।
बिनौली गांव निवासी विकास जैन पुत्र सुखमाल जैन की मुख्य बाजार में किराना की दुकान है। पिछले माह 31 दिसंबर कौ वह दोपहर को घर से खाना खाकर आया। बाइक उसने दुकान के पास खड़ी कर दी। कुछ देर बाद दुकानदार ने देखा कि एक अज्ञात चोर उसकी बाइक को स्टार्ट कर ले जा रहा है। उसने उसे ऐसा करने से रोका भी लेकिन वह फिर भी नहीं रुका। इसके बाद उसने पड़ोस के एक दुकानदार की बाइक लेकर जाते चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह तेज गति से बाजार से होकर थाने के सामने से होकर बाइक दौड़ाता हुआ फरार हो गया। दुकानदार ने इस मामले की थाने पर तहरीर भी दे रखी है। बाइक को ले जाते समय चोर बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
ऑचिड ग्रीन में ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का होगा आयोजन आज
फिरोजाबाद। ऑचिड ग्रीन द्वारा ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन 3 से 9 जनवरी तक ऑचिड क्लब हाउस राजा का ताल पर किया जायेगा। जिसमें बैडमिंटन, कैरम, स्कूनर, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस खेलों में लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल के आयोजक प्रदीप मित्तल पम्मी ने ऑचिड ग्रीन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ऑचिड क्लब हाउस में 3 जनवरी को शाम 5 बजे से ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैडमिंटन, कैरम, स्कूनर, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस खेलों का आयोजन किया जायेगा। इन सभी खेलों में सिंगल व डबल्स के मैच खेल जाएंगे। वहीं नौ जनवरी को ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल खेलों का समापन होगा। जिसमें सभी खेल के विजेता और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा।
कोहरे में खुले घूम रहे गोवंश से हो सकता है बड़ा हादसा
लोगों ने खुले में घूम रहे गोवंश को गोशाला में भेजने की मांग
शिकोहाबाद। सर्द मौसम में भी गोवंश सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं। गोवंश सड़कों पर झुंड के रूप में घूमते हैं, जिससे घने कोहरे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने खुलेआम घूम रहे गोवंश को प्रशासन से गोशालाओं में भिजवाने की मांग की है।
गोवंश को सड़क और खेतों में घूमने से रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके बावजूद गोवंश खुले में घूम रहा है। यह गोवंश जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, वहीं सड़कों पर आकर बैठने से हादसों को भी न्योता दे रहा है। कोहरे में अगर वाहन चालक को यह गोवंश दिखाई नहीं दिये तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शिकोहाबाद से एटा मार्ग, मैनपुरी मार्ग और शिकोहाबाद से बटेश्वर मार्ग के साथ ही यह गोवंश एक्सप्रेस वे पर भी बड़ी संख्या में खुले में घूमते हुए मिल जाते हैं।
उ.प्र. अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में शिवाली यादव का हुआ चयन
फिरोजाबाद। आर.आर.क्रिकेट अकादमी की शिवाली यादव का चयन उत्तर प्रदेश-19 महिला क्रिकेट वन डे टीम के लिए हुआ है। शिवाली यादव राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज व राइट आर्म ऑफ स्पिनर है।
आर.आर. क्रिकेट अकादमी के कोच विवेक प्रजापति ने बताया कि शिवाली अकादमी में सुबह एक घंटे फिजिकल फिटनेस और शाम को 4 बजे से क्रिकेट की प्रैक्टिस करती है। जैसे ही शिवाली यादव के उत्तर प्रदेश अंदर-19 महिला टीम में शामिल होने की सूचना मिली, तो सभी खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इससे पहले इस अकादमी के रवि यादव रणजी खिलाड़ी विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी यही से खेले है।
गरीबों को कंबल वितरित कर नारी शक्ति ने मनाया नववर्ष
फिरोजाबाद। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम दिवस में सुहाग नगर सेक्टर-3 पुलिस चौकी के पास स्थित शिव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन कर गरीबों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी का एवं आदर्श शिक्षिका रितु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था की अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि नया साल सब के जीवन में खुशियां लेकर आए, इसके लिए भगवान शिव के दरबार में हाजिरी लगाकर हम सब प्रार्थना करते है। भजन संध्या का आयोजन प्रभु का गुणगान एवं दरिद्र नारायण की सेवा का व्रत लेकर निर्धन लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित करना एक पुण्य कार्य है। जिसे आज हमारी संस्था के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव चंद्रकांता शंखवार ने किया।
उ.प्र. युवा व्यापार मंडल संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बने अजीत लहरी
फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा व्यापार मंडल संघर्ष मोर्चा का गठन कर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आज व्यापार मंडल संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। जो कि व्यापारियों के बीच रहकर, उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उ.प्र. युवा व्यापार मंडल संघर्ष मोर्चा का गठन करते नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें अजीत लहरी को संघर्ष मोर्चा का महानगर अध्यक्ष, शिवम बंसल, अभिषेक शुक्ला को महामंत्री, प्रतीक झिंदल को कोषाध्यक्ष, रजनीश सिंह, राजू भारद्वाज, मो. महताश, मो. जीशान, रवि शर्मा, सुमित यादव, अभिषेक यादव, किशन शर्मा भोला, ललित कुमार को उपाध्यक्ष, मनोज गोस्वामी, रोहित जैन को संगठन मंत्री बनाया गया है। साथ ही संघर्ष मोर्चा के महानगर अध्यक्ष को 15 दिन के अंदर 31 व्यापारियों की कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए।
ठंड से बचाव के लिए प्रमुख स्थानों पर प्रधान प्रतिनिधि ने जलवाए अलाव
ऊंचाहार, रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार की ग्राम पंचायत खुर्रमपुर के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्थानों पर प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अलाव जलवाए गए। प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (बाबा) ने कहा कि बढ़ रही ठंड से बचाव के लिए गांव के अंदर और क्षेत्र के प्रमुख तिराहे व चौराहे पर अलाव जलवाए गए हैं जिससे राहगीरों, मजदूरों को भी राहत मिलेगी।
बता दें कि नए साल की शुरुआत के साथ ही शीतलहर चलने लगी और कंपकंपाने वाली ठंड भी पड़ने लगी है। जिसमें आमजानस, दुकानदार मजदूरों और राहगीरों के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव जल जाने से राहत मिलेगी। लोगों प्रधान प्रतिनिधि के इस कार्य की सराहना की है।
ब्रह्मताल शीतकालीन ट्रैकिंग अभियान- 2024 में शामिल हुआ आरेडिका का दल
रायबरेली। आरेडिका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर. एन. तिवारी ने बताया कि सी ‘यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया” के तत्वाधान में ‘‘ब्रह्मताल शीतकालीन ट्रैकिंग अभियान‘‘- 2024 का आयोजन लोहाजंग उत्तराखंड में किया गया। इस 9 दिवसीय ट्रैकिंग कार्यक्रम में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने ट्रैकिंग दल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन रेल कर्मियों के शारीरिक फिटनेस में सुधार, विषम परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, आपसी सामंजस्य की भावना एवं मिलजुल कर कार्य करने की शैली विकसित करते हैं। पर्यावरण संरक्षण को प्रेरणा देने वाले ऐसे अभियान राष्ट्रीय एकता की दृष्टि में भी महत्वपूर्ण होते हैं। क्योंकि लोगों को विभिन्न संस्कृति एवं सामाजिक रीति रिवाजों से परिचित होने का आधार मिलता है।