कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सूचना कार्यालय में कार्यरत लेखाकार रामसेवक गुप्ता को अपनी सेवायें पूरी करने पर भावभीनी विदाई सहायक निदेशक सूचना कानपुर देहात/इटावा/हमीरपुर प्रमोद कुमार ने सेवानिवृत्त लेखाकार रामसेवक गुप्ता को महामानव गौतम बुद्ध की प्रतिमा, प्रज्ञा पुस्तक, ग्रीन सेब, शाॅल आदि भेट कर व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने लेखाकार कर्मचारी रामसेवक गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासकीय कार्यों को बाखूबी अंजाम देने में रामसेवक गुप्ता समाज के हर तबके से जुडे़ रहे। प्रतिदिन डायरी में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखना इनकी एक विशेष कला थी। डा0 जयचन्द्र भदौरिया, दयाशंकर, देवेन्द्र कुमार बघेल, नीलम, आरडी सिंह, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार तथा इटावा के एडीआईओ मातादीन, आशू यादव सहित बड़ी संख्या में सूचना कार्यालय के कर्मियों द्वारा सेवा निवृत लेखाकार के कार्यों की प्रशंसा की गयी। सेवा निवृत्त लेखाकार तृतीय श्रेणी कर्मचारी रामसेवक गुप्ता ने कहा कि मैने शासकीय कार्यों को अपने घरेलू कार्यों की तरह प्राथमिकता के आधार पर किया। इसके अलावा प्रतिदिन सहजयोग के माध्यम से अपने को सक्रिय रखा। डायरी लिखना इसलिए जरूरी था कि प्रायः लोग अपने जरूरी कार्यों को भूल जाते हैं जिससे प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। कानपुर देहात, औरैया, इटावा के भी कर्मचारी व अन्य जन भी उपस्थित रहे।
Read More »Jan Saamna Office
मजदूर नहीं मजबूर हैं, हम
बाल मजदूरी अपराध है, कलम कागज ही हथियार हैं
दोस्तों, दुनियां में एक और भारत का योग, कला, अध्यात्म और अनुसंधान के क्षेत्र में डंका बज रहा है। पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मान गयी है वो चाहे चांद पर पानी खोजने की बात हो या लार्ड हैड्रल कोलाइड्रल महामशीन से बृह्माण्ड़ का सबसे शूक्ष्म कंण (गॉड पाॉटिकिल) की खोजने की चल रही हो। यह देख और सुन कर हमारा सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है और दूसरी तरफ जब बात हमारे उस गरीब पिछड़े तबके की आती है जो कि मजदूर के घर में सिर्फ मजदूर होने के लिये मजबूर है। जिन तक सरकारी सुविधायें नहीं पहुंचती जिनका बचपन भूख, गरीबी, बेकारी, बेबसी और जिम्मेदारियों और लालच तले हर पल रोंदा जा रहा है। जिनका बचपन पेट की आग में हर पल सुलगता रहा है। वह होटलों पर बंधुआ मजदूर बनकर झूठे बर्तन धोने को मजबूर हैं। छोटे-बड़े ढ़ाबों, बस, ट्रेन, स्टेशनों पर चाय बेचने को मजबूर है। दोस्तों पूरे बाजार में कौन सी दुकान ऐसी जहाँ पर बाल मजदूर काम न कर रहे हों और ये किस से छिपा है आज। जबकि 12 जून को प्रतिवर्ष बालमजदूर विरोध दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। आईएलओ 2002 से हर साल इस दिन को मनाता आ रहा है। हमारे देश में इतना सख्त कानून भी है। फिर भी दोस्तों हमारे देश में 5-17 वर्ष की छोटी उम्र के 57लाख बाल मजदूर हैं। और विश्व में यह संख्या पूरे 2.5 करोड़ पार कर रही है। एक करोड़ बाल मजदूर हैं और सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि उसमें पचास फीसदी बच्चियाँ हैं जो बहुत शर्मनाक है। देश का कानून कहता है कि 14साल के बच्चों से जबरन श्रम करवाया तो दण्ड़नीय अपराध है पर आकंड़े बताते हैं कि देश दुनिया में 11 वर्ष के छोटे बच्चे प्रत्येक दिन पूरे 20 घण्टे बालश्रम में लगे हैं। हालत यह है कि राजधानी दिल्ली में 14 बच्चे प्रत्येक दिन गायब हो जाते हैं और दोस्तों यही बच्चे फिर बाल मजदूरी और वैश्यावृत्ती जैसी घिनौनी दुनियां में जबरन उतारे जाते हैं। यूनीसेफ कहता है 5000-7000 नेपाली बच्चे मजबूरीवश वैश्यावृत्ति लिप्त हैं। आज देश में जो भी मर्यादाहीनता दिख रही यह नेट पर गंदी सोशल साइटस का नतीजा है।
बोलो लाल लंगोटे वाले की जय
लखनऊ, राम वरमा। आज से 30-40 साल पहले बड़े मंगल से एक हफ्ते पहले से ‘लाल लंगोटे वाले की जय’,’जय बजरंगबली’ के जयकारों से लखनऊ की सड़कें सूर्योदय से पूर्व गूंज उठती थीं। नन्हे-मुन्ने लंगोटे और उम्रदराज लंगोटे अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर लेटकर दंडवत परिक्रमा करते, जयकारा लगाते हुए अमीनाबाद व अलीगंज हनुमान मन्दिर तक जाते थे। इन परिक्रमा करने वालों के लिए जगह-जगह पीने के पानी के प्याऊ लगे होते थे। इन पर शक्कर के छोटे-छोटे बताशे, पेड़े भी होते थे। यह इंतजाम कोई स्वयंसेवी संस्था नहीं करती थी बल्कि शहर के अमीर-ओ-उमरा बड़े ही शौक व श्रृद्धा से करते थे। यही नहीं जिन सड़कों से परिक्रमा करने वाले गुजरते थे उन्हें नगर पालिका के भिश्ती (धुलाई कर्मी) एक पहर रात में धुलते थे। जो लोग या बच्चे एक रात में परिक्रमा पूरी नहीं कर पाते वे रास्ते में कहीं भी पीपल के पेड़ के नीचे अपना पत्थर निशान लगा कर रख देते और दूसरी रात वहीं से फिर परिक्रमा शुरू करते। ये परिक्रमा करने वाले श्रृद्धालू आस-पास के जिलों से भी बड़ी संख्या में आते थे और तब तक रुकते थे जब तक बजरंगबली बाबा के दर्शन न हो जाते। तमाम तो चारो मंगल यानी एक महीने तक मन्दिर के आस-पास किसी धर्मशाला या मेला स्थल पर ही पड़े रहते थे।
Read More »एलआईसी कार्यालय का शुभारंभ, बन सकेंगे एजेंट
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सीनियर बिजनेस एसोसिएट कार्यालय (एसबीए) का शुभारंभ कल सोमवार को सरस्वती टॉकीज बिल्डिंग में किया गया। एसबीए कार्यालय का शुभारंभ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस एंड फील्ड वर्क ऑफ इंडिया के उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पतंजलि गहोई ने किया। इस अवसर पर एसबीए कार्यालय के प्रमुख और एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर एम.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यालय से एलआईसी का एजेंट बनाया जा सकता है। इससे शिक्षित युवाओं सहित अन्य व्यक्तियों को सम्मानजनक आय का माध्यम मिलेगा, साथ ही वो लोगों को बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सरस्वती टॉकीज बिल्डिंग स्थित एलआईसी कार्यालय से एलआईसी के समस्त ग्राहकों को भी विशेष सुविधा का लाभ मिलेगा। वो यहां पर अपनी मौजूदा एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम जमा करवा सकते हैं। साथ ही एलआईसी की योजनाओं, तथा बीमा एवं निवेश संबंधी अन्य सलाह भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
पिता ने पुत्री की पीट-पीट कर की हत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला नत्थू में एक युवती की उसी के पिता ने पीट- भाई ने पीट-पीट की गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला नत्थू निवासी 18 वर्षीय किरन पुत्री मुन्नीलाल की आज आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतका के आज सुबह परिजनों ने संदिग्ध हालत में मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुची परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगो ने बचाते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए आगरा भेजा गया। दोपहर बाद आगरा में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। थाना पुलिस ने बताया के पिता के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। संभवतः घटना के पीछे प्रेमप्रसंग का मामला चर्चा में चल रहा है।
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत
मायका पक्ष ने चिता से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव धर्मपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के शव को दाह संस्कार के लिए शमशान में ले गये। जहां पुलिस की सहायता ने मायका पक्ष ने शव को चिता से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तीन लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना एका के गांव धर्मपुर निवासी 26 वर्षीय विनीता पत्नी मुकेश कुमार की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के ससुराल पक्ष ने मायका पक्ष को सूचना देने के बाद रात्रि में ही शव को लेकर अन्तिम संस्कार के लिए मरघट ले गये। उसी दौरान थाना दक्षिण के गांव बासठ निवासी मायका पक्ष के लोगो ने मौके पर पहुच कर पुलिस की सहायता से शव को चिता से बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में ससुराल सास देवर के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है।
रेलवे कर्मचारी की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला क्षेत्र रेलवे विभाग में कार्य करने वाले एक मिकैनिक की विगत रात्रि में मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। राजस्थान प्रान्त के करौली जनपद क्षेत्र नदौली निवासी 55 वर्षीय रामचरन पुत्र मदनलाल टूण्डला रेलवे स्टेशन पर मिकैनिक पद पर तैनात था। विगत रात्रि में अचानक उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर विभाग के लोगो में शोक की लहर दौड गयी। घटना के बाद परिजनों व रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
Read More »महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर में एक विवाहित ने ससुर पर मारपीट करते हुए मायका पक्ष से रूपये माॅगाने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर निवासी 24 वर्षीय पूनम पत्नी रामचरन ने थाने में ससुरल ग्याप्रसाद के खिलाफ मारपीट करने के बाद घर से निकालते हुए मायके से 50 हजार रूपये लाने के लिए कहा। मारपीट से घायल महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पीड़ित महिला की माने तो उसके पति ने पूर्व में 24 हजार रूपये माॅगाये थे। वह आज तक वापस नही किये है। आज पुनः 50 हजार की ससुर द्वारा माॅग की गयी है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया।
Read More »सड़क हादसों में एक की मौत पांच लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये। वही एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना नगला खंगर ,/ नसीरपुर क्षेत्र के मध्य आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पीआरवी 0659 के जवानों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में लगी हुई है। वही दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के सब्जी मंण्डी रोड पर आज तडके सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में मारूती कार विद्युत पोल से टकरा गयी। जिससे कार सवार 50 वर्षीय विद्याराम पुत्र रामस्वरूप, 40 वर्षीय सोनू पुत्र रामनिवास, 35 वर्षीय सुभाष पुत्र हरीश कुमार, के साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गये। घायल लोग जनपद मैनपुरी के बादसहायपुर निवासी बताये गये। जो कि शिकोहाबाद से अपने घर की ओर जा रहे थे। जो कि विगत रात्रि एक शादी समारोह में आये हुए थे।
Read More »नहीं हट पा रहा भू-माफिया का कब्जा
दस माह पूर्व की गयी थी सीएम से जनता दर्शन में शिकायत
डीएम-एसएसपी फिरोजाबाद को भेजा गया था यह मामला अब तक नहीं मिल पा रहा है पीड़िता को न्याय
बीते दिनों फिर डीएम से मिले-टूण्डला एसडीएम को सौंपी जांच
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बड़े अफसोस की बात है कि योगी सरकार में भी दस वर्षो से एक गरीब विधवा की जमीन पर कब्जा किये भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित बारम्बार न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पर नतीजा ढाक के पात? बीते दिनों फिर से डीएम से मिल समस्या से अवगत कराया तो डीएम ने जांच टूण्डला एसडीएम को सौंपी है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है ऐसा न जाने कितनी बार हुआ, परिणाम कुछ नहीं आया, वे तो दस माह पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं जनता दर्शन में, तब उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के हवाले किया था यह मामला, तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।