Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1038)

Jan Saamna Office

ब्राउन बेल्ट से सम्मानित हुई जूडो कराटे की छात्रा

जूडो कराटे खेल मन से खेलने व निरंतर अभ्यास से मिलती है कामयाबी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जूडो कराटे खेल मन से खेलने व निरंतर अभ्यास से कामयाबी मिलती है। खेल में सब बराबर होते है खेल को खेल भावना से खेल कर उसमें पारंगत आसानी से हुआ जा सकता है। जूडो कराटे व तकाइवान्डों आदि खेल विधा खेल में पारंगत व अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो कराटे खेल भी एक सम्मानित खेल है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 10 फरवरी को

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु कपडे, सर्राफा, बर्तन आदि के बिक्रेता सम्पर्क करें 5 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 10 फरवरी को वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाना है जिसमें वैवाहिक जोडों को वस्त्र, चांदी की पायल, बिछिया एवं बर्तन आदि दिये जाने की व्यवस्था है। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए इससे संबंधित कपड़े, सर्राफा एवं बर्तन से संबंधित बिके्रता जो इस पुनीत कार्य के लिए इन वस्तुओं की आपूर्ति के इच्छुक हो वे 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी दरे सामग्री का नमूना प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »

रिक्त पद पंचायत सदस्य उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने की समय सारणी नियत

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) की अधिसूचना के निर्देशों के अनुरूप जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन का पूर्ण विवरण देते हुए जिले स्तर पर सूचना 2 फरवरी को सूचना जारी करने के निर्देश दिये है।

Read More »

रामलीला मैदान दिल्ली में आयुष डॉक्टरों का विशाल धरना प्रदर्शन 5 को

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ महेंद्र यादव की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र यादव ने बताया कि प्रेस क्लब में आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बताया कि आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व दूसरे प्रदेश के सभी आयुष डॉक्टर्स दिल्ली में राम लीला मौदान में 05से 06 फ़रवरी को एनएमसी बिल व ब्रिज कोर्स की मांग व समर्थन में एक विशाल धरना प्रदर्शन  व शक्ति प्रदर्शन का आयोजन कर रहे है व उत्तर प्रदेश के समस्त आयुष डाक्टर्स को साथ आने के लिए आमंत्रित व आव्हान कर रहे है।

Read More »

राष्ट्रपति का गृह जनपद भी शौचालय विहीन लोग खुले में शौच जाने को मजबूर

कानपुर देहात, संदीप गौतम। स्वच्छता और शौचालय की बाते करने वाली बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है। यह आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में दिखाएँगे और यह भी दिखाएंगे की जब प्रदेश से लेकर केंद्र तक में बीजेपी पूर्ण बहुमत में है और देश के राष्ट्रपति भी उनके बनाये हुए है। उसके बावजूद भी कानपुर देहात जिले की महिलायें बच्चे और बुजुर्ग आज भी खुले में शौचालय जाने को मजबूर है। बीजेपी सरकार सिर्फ दावे ही करती है। हकीकत से हम आपको आज रूबरू कराते है और दिखाते है कि कैसे राष्ट्रपति के गृह जनपद में ही लोग लोटा लेकर खुले में शौच जाने को मजबूर है।

फाइलों में भले ही खूब शौचालय बन गए हो और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह लग रहा है की विकास हो रहा है लेकिन हकीकत क्या है। यह आज हम आपको और बीजेपी सरकार को दिखाएँगे आज हम आपको उस खबर की हकीकत से रूबरू कराने जा रहे है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे देश के राष्ट्रपति का जिला जहाँ आज भी कई गाँवों में शौचालय नही है। खुद राष्ट्रपति जी ने कानपुर आकर इस स्वच्छता मिशन की शुरुवात की थी लेकिन उनका ही जिला स्वच्छता मिशन के लिये बौना साबित हो रहा है।

Read More »

डीएम ने बताया अवैध खनन के आरोप को गलत

कानपुर देहात, संदीप गौतम। उत्तर प्रदेश में खनन का नाम लोगों की जुबान पर आते ही उनके जहन में अवैध खनन का नाम आ जाता है और ऐसा ही कुछ कानपुर देहात में भी देखने को मिला जहाँ जिला प्रशासन द्वारा यमुना घाट में 3 जगहों पर बालू खनन करने के लिये पट्टे दिए गए थे लेकिन कुछ ही दिन बाद इन जगहों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन करने की शिकायतें आने लगी थी और जिला प्रशासन के ऊपर भी अवैध खनन कराने के आरोप लग रहे थे।

अवैध खनन की शिकायत पर आज जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और अवैध खनन के शिकायतों की जांच करी जांच में जिला प्रशासन टीम को किसी भी प्रकार से अवैध खनन करते नही पाया गया जांच करने के बाद जिलाधिकारी राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन करने की शिकायतें आ रही थी इसलिए जांच करने के लिये हमारी पूरी टीम यमुना बालू घाट पर खनन की जांच करने गयी थी पट्टा धारकों को जो जगह दी गयी थी

Read More »

वार्षिक क्रीड़ा समारोह का किया आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी अध्यक्षता में काॅलेज परिसर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया गया। जानकारी देते हुए डाॅ प्रीति सिंह ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव पीके सेन रहे। क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन इण्डोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें शतरंज कैरम लूडो टीटी बैडमिंटन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की रिले रेस शामिल थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित समस्त अतिथिगणों शिक्षक एवं कर्मचारी एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य तिथि द्वारा सत्र 2017- 2018 वार्षिक क्रीड़ा समारोहों की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। घोषणा के उपरोक्त सर्वप्रथम छात्राओं की सतरंगी एवं कैरम की प्रतियोगिता आरंभ हुई इसके बाद टीटी एवं बैडमिंटन खेल संपन्न हुए। समस्त छात्रों का चार समूहों में विभाजित किया गया जिसमें बीए फस्ट ईयर पीटी ऊषा बीए सेकंड ईयर पीवी संधू एवं बीए थर्ड ईयर साइना नेहवाल एवं बीएससी एमए दीपा करमाकर के नाम से संबोधित था। छात्राओं की प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता के रूप में म्यूजिकल चेयर फूलों की माला बनाना सुई धागा रेस एवं अन्य विभिन्न रोचक खेल शामिल से तीसरी श्रेणी कर्मचारियों की पंजा लड़ाना बाॅल पास करना तथा चैथी श्रेणी कर्मचारियों की छल्ले पास करना आदि। खेलों को कराया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया खेल समिति की संयोजिका डाॅ रानी वर्मा ने प्रभारी डाॅ प्रीति पांडे को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी।

Read More »

भूखमरी के कगार पर पहुचे डी जे व बैण्ड संचालक!

⇒सैकड़ों वर्ष पुरानी परम्परा खत्म करना चाहती है सरकार
⇒पुस्तैनी काम बदल कर दूसरा काम नहीं कर सकते: संचालक
⇒परमीशन के लिये पाॅच अलग-अलग स्थानों पर जाना पड़ता है
कानपुरः अर्पण कश्यप। शादी-पार्टी में डी जे, बैण्ड से होने वाली तेज आवाज से होने वाली ध्वनि को प्रदूषण रोकने के नाम पर जारी किए गए फरमान से सरकार गरीबों के पेट पर लात मारने का काम हो रहा है। परमीशन के बिना डी जे व रोड चलित बैण्डों को बजाने के लिए जारी किए गए फरमान ने बैण्ड-डीजे संचालकों के लिए कठिनाइयों का पहाड़ खड़ा करने का काम किया है। हालांकि परमीशन को कई बैण्ड संचालकों ने जायज करार देते हुए कहा कि परमीशन की प्रक्रिया में सुधार लाने की जरूरत है और वो न्यायालय के आदेश का सभी संचालक पालन करने को तैयार है। इस मामले को लेकर डीजे व बैण्ड संचालकों के एक दल ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि परमिशन लेने की प्रतिक्रिया इतनी लम्बी है कि परमिशन लेने वाला चाहे वो पार्टी आयोजक हो या डी जे व बैण्ड संचालक सभी को पहले कोर्ट ए सी एम से फार्म लेकर कार्यक्रम क्षेत्रीय चैकी, थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। समय पर परमीशन ना मिलने के चलते कई संचालकों को कार्यक्रम रद्द करने पड़े और बयाना वापस करना पड़ा है। प्रेस वार्ता करने वालों ने बताया कि साल के तीस चालीस दिन होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में बजने वाले डी जे साउन्ड कार्यक्रम को यादगार बनाने का काम करते हैं न कि माहौल बिगाडने का ।
एसोसिऐशन के अध्यक्ष रमेश चन्द्र कुन्डे ने बताया कि एक-एक बैण्ड से तीस से चालीस परिवारों को रोटी मिलती है। उनके बच्चों की पढ़ाई खाना खर्चा सब साल के तीस चालीस दिन ही काम करके सब पूरे साल घर चलाते हैं। सरकार और न्यायालय रोजगार देने के बजाये उनसे उनका रोजगार छीन रही है जो बहुत ही शर्मनाक है।
प्रेस वार्ता कर उन्होंने मांग की कि परमीशन लेने की एक जगह निर्धारित हो चाहे वो कार्यक्रम का थाना क्षेत्र हो या एसीएम से हो। पाॅच अलग अलग स्थानों पर दौड़ा कर परेशान न किया जाये।

Read More »

पं0 भोलानाथ मिश्र ने बिखेरे शास्त्री संगीत के रंग

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। दयानन्द गल्र्स पीजी कालेज में पं0 भोलानाथ मिश्र का शास्त्रीय गायन सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ प्रचार्या डा0 साधना सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। पं0 भोलानाथ मिश्र ने राग गुर्जरी तोडी, बिलास खानी तोडी में बंदिशो प्रस्तुत की तथा भैरवी में ठुमरी के साथ कजरी, होली तथा भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगत में तबले पर उस्ताद नवाब अली तथा सांरगी में पं0 भारत भूषण गोस्वामी थे। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत की छात्राओं ने ज्ञान लाभ प्राप्त किया। सचालन डा0 संगीता श्रीवास्तव ने किया तथा डा0 गणेश प्रसाद गुप्ता, डा0 शालिनी त्रिपाठी, डा0 रूचिमिता पाण्डे, डा0 मीरा निगम, अलका सिंह, शिखा, राजकुमार हवेले एवं कालेज की अन्य शिक्षिओं में उा0 नीता शुक्ला, श0 निवेदिता टण्डन, डा0 ज्योति सक्सेना, डा0 हिना अफशां, डा0 मुकुलिका हितकारी, डा0 प्रज्ञा सहाय आदि उपस्थित रहीं।

Read More »

अंकुर व चंचल बने प्रतियोगिता के प्रथम विजेता

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आपकी खूबसूरती उनकी नजर प्रतियेागिता में शहर के शादी शुदा जोडे ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगतिा का यह 13वां संस्करण है जिसमें जोडो एक दूसरे के प्रति अपने प्यार तथा शादी की खूबसूरती को जाहिर करने का मौका मिला। आरएसपीएल लि0 वीनस क्रीम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अंकुर श्रीवास्तव तथा चंचल श्रीवास्तव को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम की शुरूआत 17 जनवरी को हुई थी जिसमें आॅडियन्स से लेकर ग्रूमिंग सेंस तक कई सत्र आयोजित किऐ गऐ तथा शहरों में विशिष्ट ग्राण्ड फिनाले के जरिए विजेता जोडे का चयन किया गया, इस संस्करण में अंकुर श्रीवास्तव व चंचल श्रीवास्तव विजयी रहे।

Read More »