Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1066)

Jan Saamna Office

रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। डीएवी कॉलेज के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजिका डॉ कुमुद बाला की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ कुमुद बाला ने बताया कि सभागार में रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डीएवी कॉलेज अमित कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। सूख रही नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए फाउण्डेशन के माध्यम से सद्गुरु ( श्री जग्गी वासुदेव ) ने 16 राज्यों की यात्रा कर जो अलख जगाई है।



उसे डीएवी कॉलेज ने पूर्ण समर्थन दिया है। दिए गए नंबर 8000980009 पर अधिकतम मिस कॉल करने के इस अभियान में महाविद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों नदियों आदि के संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। 

Read More »

दिव्यांगजन पेंशन पाने वाले दिव्यांग आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति उपलब्ध करायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर की नितान्त आवश्यकता है। अतः ऐसे दिव्यांग जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे है जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध नही कराया है वे अनिवार्य रूप से तत्काल आधार कार्ड व बैंक खाते की छायाप्रति, मोबाइल नंबर आदि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, माती, कमरा नंबर 106 कानपुर देहात को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आधार कार्ड उपलब्ध न कराने आदि जानकारी न देने की स्थिति में भविष्य में उन्हें दिव्यांग पंेशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दी है।

 

Read More »

सचिव नियोजन ने कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये

एसडीएम राजस्व वादों का निस्तारण राजस्व परिषद के निर्देशों के अनुरूप युद्धस्तर पर पूरा कर राजस्व वादों के निस्तारण में लाये प्रगति: नीना शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने माती स्थित सर्किट हाउस में विभागवार समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस प्रशासन की समीक्षा करते हुए मोहर्रम, नवरात्र, दशहरा के के चलते जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह से सर्तकता बरतने के साथ ही कड़े निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने कहा कि जनपद में ला एण्ड आर्डर पूरी तरह सक्रिय रखा जाये, अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये, मोहर्रम, नवरात्र व दशहरा आदि का त्योहारों में पूरी तरह से सर्तकता के साथ पुलिस प्रशासन कड़े इंतजाम कर ले तथा साथ ही कस्बों, गांवों में रूट मार्च भी कर ले जिससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद न हो पाये। 

Read More »

मंडलायुक्त व आईजी ने मोहर्रम, दशहरा आदि पर्वो को शांति पूर्वक ढंग से मनाये जाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मोहर्रम, नवरात्र व दशहरा के त्यौहारों के चलते कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक ली। बैठक में उन्होंने डीएम राकेश कुमार सिंह, एसपी दिनेश पाल सिंह, एसपी, एडीएम, एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्षों आदि से कहा मोहर्रम, नवरात्र, दशहरा आदि को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम कर ले। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे। समस्त एसडीएम और सीओ को संयुक्त रूप से भ्रमण के निर्देश दिये गये है, पर्वो पर किसी भी प्रकार की नई परंपरा न कायम हो इसके भी सख्त निर्देश दिये गये है। कहा कि शांति कमेटियों का सभी जगह बैठक करा ले किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसे जल्द बैठकर सुलझा ले। 

Read More »

घरों में हाई वोल्टेज, महिला की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हाथरस गेट इलाके के एक गांव में दो दर्जन मकानों में 11 हजार की लाइन का हाई वोल्टेज करंट घरेलू लाइनों में दौड़ गया जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई और ग्रामीणों के हजारों रुपये के विधुत उपकरण फुंक गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वही फोन करने के बाद मौके पर किसी अधिकारी के ना पहुंचने से ग्रामीणों में भी आक्रोश फैल गया। हाथरस के गांव एवरनपुर में 11 हजार की लाइन पर रखा ट्रांसफार्मर बर्शट हो गया जिस कारण दो दर्जन मकानों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। 

Read More »

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन फूंका योगी सरकार का पुतला

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरीह छात्राओं पर तानाशाही पूर्ण तरीके से किये गए लाठी चार्ज के बाद उनसे मिलने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य राज बब्बर को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज दोपहर 2 बजे कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के द्वारा काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से बड़े चौराहे तक विरोध प्रदर्शन एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा की भाजपा सरकार का चाल चरित्र सन्देहात्मक है 

Read More »

अथैया देवी मंदिर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे के माँ अथैया देवी मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पण्डित दीनदयाल के चित्र पर माल्यर्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रमुख रूप से ऋषभ कमलेश मिश्रा, चारु अवस्थी, देवा कुश्वाहा, सोम जी, अन्नू बाबा, शीटू, गोपी, रमन अग्निहोत्री, रमाकांत अग्निहोत्री, गंगाराम पाण्डे आदि लोग मौजदू रहे।

Read More »

मुख्यमंत्री ने पूर्व फोटो जर्नलिस्ट संजय त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक स्वतंत्र भारत एवं राष्ट्रीय सहारा के पूर्व फोटो जर्नलिस्ट श्री संजय त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।





Read More »

कौशल विकास मिशन के तहत मण्डल के बेरोजगारों को मिला रोजगार

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से के0पी0 कम्युनिटी हाल इलाहाबाद में आयोजित किये गये वृहद रोजगार मेले में मंडल से 7000 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किये, जिनके द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालो पर अपना साक्षात्कार दिया गया था। साक्षात्कार के उपरान्त 5075 लाभार्थियों को रोजगार हेतु उपयुक्त पाया जिनका अन्तिम रूप से आकलन करने के उपरान्त मण्डल से कुल 3710 लाभार्थियों का चयन किया गया जिसमें इलाहाबाद जिले से कुल 1685, कौशाम्बी से 525, प्रतापगढ़ से 425 फतेहपुर से 735 लाभार्थियो एवं राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान से कुल 340 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। 

Read More »

हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य गोष्ठी

संजय कुमार गिरि, बाहरी दिल्ली। भारतीय विकास समिति दिल्ली प्रदेश (रजि.) एवम नवधारा साहित्य कला केंद्र के संयोजन से हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में कल शाम सुल्तान पुरी, बाहरी दिल्ली में अखिल भारतीय साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस सुन्दर आयोजन की अध्यक्षता उस्ताद हिन्दुस्तान के जाने माने शायर देवेंद्र माँझी और वरिष्ठ अतिथि गीतकार जयसिंह आर्य रहे। माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्व्व्लित करने के उपरान्त गोष्ठी का प्रारम्भ किया गया, ग़ज़लकार दुर्गेश अवस्थी के संचालन में आगरा से इंद्रपाल ‘इन्द्र’, बुलंदशहर यू.पी.से यूसुफ सहराई एवं ऐन मीन कौसर, गुड़गांव से राजीव परासर, कुरुक्षेत्र हरियाणा से दीपक मासूम, मनजीत, बिजनौर से बुनियादी भारती, दिल्ली से 

Read More »