कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में लगाये जाने वाले विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों की जानकारी देते हुए तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे तहसील सभाकक्ष अकबरपुर में विवाद निस्तारण व सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 23 फरवरी 2021 को समय 12 बजे जनता इण्टर कालेज बाढ़ापुर में भी विवाद निस्तारण व सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी।
Read More »Jan Saamna Office
सीडीओ की अध्यक्षता में परौख में 6 फरवरी को होगी चौपाल
कानपुर देहात। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र में महामहिम राष्ट्रपति जी के गांव परौख में 6 फरवरी 2021 को पूर्वान्हन 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया जायेगा। चौपाल में जन समस्याएं सुनी जाएंगी तथा मिशन शक्ति, एनआरएलएम, वृद्धावस्था, निराश्रित, विधवा, दिव्यांग पेंशन आदि की समीक्षा के साथ-साथ नरेगा के कार्यों, पंचायत विभाग के कार्यों आवास, प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में स्वेटर वितरित, विद्युत बिलों में अनियमितता या अन्य विद्युत समस्याओं के निराकरण, सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण आदि की कैंप लगाकर जन समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके अतिरिक्त जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग, मुख्य पशु चिक्त्सिाधिकारी, जिला प्रोबेशन विभाग, जिला पिछडा वर्ग कल्याण विभाग आदि समस्त संबंधित विभाग अपने अपने विभाग से सम्बन्धित कैप का भी आयोजन करायेंगे तथा पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उनकी फींडिग का कार्य भी करायेंगे।
Read More »सीडीओ ने किया दीक्षा एप्प एवं बीएसए विभाग से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रेरणा सारथी अंकित मिश्रा से दीक्षा एप्प एवं बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जनवरी माह में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ वर्ष 2020-21 की प्रगति पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व इसके पश्चात सीडीओ द्वारा सम्बंधित को निर्देश दिए गये कि बीएसए कार्यालय और समस्त बीआरसी में वाल ऑफ फेम लगाई जाए, जिसके माध्यम से घोषित किया जा सकेगा साथ ही साथ दीक्षा एप्प की मासिक प्रगति दिखाते हुए ग्राफ तैयार करवाया जाये ताकि दीक्षा एप्प की प्रगति की समीक्षा किया जाना संभव हो सके।
Read More »उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने आज ली शपथ
09 दिवसीय विराट किसान मेला का चतुर्थ दिवस
प्रयागराज। 09 दिवसीय विराट किसान मेले के चतृर्थ दिवस दिनांक 02.02.2021 को विराट किसान मेले में पूर्व दिनों की भांति कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का कृषकों ने अवलोकन कर तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए खरीददारी भी की गयी।
मेले में आये हुए कृषकों एवं वैज्ञानिकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा किया गया। डी0एस0 चौहान, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, नैनी प्रयागराज द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली की सम्भावानाएं एवं फायदे के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमे उन्होंने बताया कि सहफसली खेती करके कृषक अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।
मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 20 एवं 21 फरवरी को
प्रयागराज। मण्डलीय पुष्प प्रदर्शनी समिति/अधीक्षक, राजकीय उद्यान ने बताया है कि विगत वर्षों की भाॅति वर्तमान संप्रति वर्ष 2021 में भी चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2021 का आयोजन बैण्ड स्टैण्ड उद्यान (गोल चक्कर) पर दिनाँक 20 व 21 फरवरी 2021 को होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी जनसामान्य से अपील है कि प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्कृष्ट प्रदर्श लगाकर प्रतिभाग करने का कष्ट करें। बंगला उद्यान प्रतियोगिता की तिथि 13, 14 व 15 फरवरी, 2021, प्रविष्टि शुल्क रू0-100/- प्रविष्टि हेतु प्रवेश फार्म कार्यालय से दिनाँक 01.02.2021 से 10.02.2021 तक प्राप्त एवं जमा किया जायेगा।
Read More »शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में करें निस्तारण डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि आगामी तहसील दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्व मानक के अनुसार कर लिया जाए और कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्वता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना शासन के प्राथिमिता वाले कार्यक्रमों में शामिल है, अतः कोई भी अधिकारी उपलब्ध शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें।
Read More »CDO के सख्त रुख के चलते 92 शिकायतों में 6 का निस्तारण
मुख्य विकास अधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 92 शिकायतों का पंजीकरण किया गया वही मुख्य विकास अधिकारी की सक्रियता के चलते 6 शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी रूरा में जाम में वाहन फंसने के कारण स्वयम विलम्ब से आ पाई। शिकायतों की बढ़ती संख्या से वह कुछ नाराज सी देखी गयी और उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा बनाई गई कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जहां गोबर गैस प्लांट के सही रखरखाव के लिए निर्देश दिए।
बजट 2021 और भारत की जीडीपी विकास दर में होने वाला परिवर्तन
पिछला पूरा वर्ष 2020 कोविड-19 की भेंट चढ़ गया और इसलिए 1 फरवरी 2021 को पेश होने वाला बजट मुख्यतः स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। इसे हम रिकवरी वाला बजट भी कह सकते हैं, क्योंकि जैसे लंबी बीमारी से रिकवर होने के लिए मरीज को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और अनुशासन में रहना पड़ता है उसे रिकवरी के लिए कुछ समय चाहिए होता है और इस दौरान उसकी जीवन शैली में भी बड़े बदलाव होते हैं, इसी प्रकार इस बजट में भी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य, देश की अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य और देश के शहरों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बार का टोटल हेल्थ बजट 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपए है जो पिछली बार की तुलना में 137% ज्यादा है। आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए इसमें पूरी तैयारी की गई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को बहुत ज्यादा बढ़ाने की बात की गई है यानी कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े निवेश करने की तैयारी है।
Read More »कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी को बेच डाला
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में एक माँ पर अपनी ही नाबालिग बेटी को बेचने का आरोप लगा है। नाबालिग बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक कलयुगी माँ पर उसकी ही नाबालिग बेटी ने रुपया लेकर बेचने का आरोप लगाया है।दरअसल नाबालिग बेटी का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु 2017 में हो गयी थी तब से वह अपने दादी के साथ रह रही थी। लेकिन उसकी माँ अपने मायके में र्भाइयों और परिवारीजनों के साथ रह रही थी। लेकिन दो माह महिला उसकी माँ बहाने से अपने साथ ले गयी और पैसे लेकर शादीशुदा व्यक्ति को बेच कर शादी करवा दी। लेकिन नाबालिग का पति और उसके परिवारीजनों ने उसके साथ मारपीट करने लगे और शनिवार शाम उसे बकेबर इलाके में एक बाग में फेंक कर फरार हो गए।