कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिकन्दरा -बिल्हौर मार्ग पर यात्रियों के सुविधा के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुनील दत्त ने विगत दिवस बिल्हौर बस आपरेटरों की एक मीटिंग करवाई थी जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अब बस को टुकडों में न चलकाकर सिकन्दरा से बिल्हौर मार्ग पर 6 सितंबर से पूरी तरह से संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी निर्देश दिये है कि यदि कोई अराजक व्यक्ति सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग के वाहन के संचालन में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न कर रहा हो तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाये तथा बस मालिक यदि पूरे मार्ग पर बस का संचालन न कर रहा हो तो वाहन के परिमिट को निरस्त कर दिया जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन को निर्देश दिये है कि वे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये ताकि यात्रियों को सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग पर बसों पर यात्रा सुगम हो सके।
Read More »Jan Saamna Office
मतदाता नाम सूची में सम्मलित कराने हेतु आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों की वृहद पुनरीक्षण का कानपुर देहात का कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायवार/वार्डवार/मतदान स्थलवार वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ, पर्वेक्षकों, सेक्टर आफिसरों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारियों, कार्यक्षेत्र आवंटन एवं तत्ससंबंधी जानकारी लेना तथा प्रशिक्षण अवधि कार्य की समयावधि आज से 10 सितंबर तक, बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना, सर्वेक्षण तथा पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, आनलाइन आवेन करने की अवधि 11 सितंबर से 25 सितंबर तक, आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का घर घर जाकर जांच करना 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नियत है।
Read More »कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 100 नंबर पर किसी ने सूचना दे दी कि सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस दौरान बम की सूचना पर आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सीओ केंट के नेतृत्व में कई थानों के फोर्स के साथ पूरे सेंट्रल स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। एक तरफ पुलिस प्रशासन गुरूवार को शहर में सीएम के आने की तैयारी के लिए लगातार हर जगह निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आज बुधवार को एक फोन कॉल से मिली 100 नंबर पर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस
Read More »फिर सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया हैं। जहाँ भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स ही जब मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि मरीज की जान चली जाए। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है ताजा मामला है उर्सला अस्पताल का जहां सांस की बीमारी और बुखार के चलते एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 घण्टे तक इधर उधर ये कह कर भटकाते रहे कि इस रूम में चले जाओ उस रूम में चले जाओ और एडमिट तक नही किया डॉक्टर्स ने जिसके बाद उनकी बीच में ही मौत हो गयी। इस दौरान उर्सला के इमरजेंसी में परिजनों और डॉक्टर्स के बीच तू तू मै मै इमरजेंसी में जारी है।
Read More »गणपति विसर्जन के साथ बुढ़वा मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित चुन्नीगंज 96/1 सुदर्शन नगर श्री श्री 108 पीला मन्दिर के बगल में आर्दश सेवा समिति के द्रारा गणेश चत्रुर्थी स्थापना के दिन से ही समिति की तरफ से गणपति बप्पा का हर रोज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा और भक्ति संगीत व भक्तगणों को अपनी अपनी भक्ति द्रारा प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया। भक्तगणों ने अपना अपना प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारी को समिति द्रारा सम्मानित भी किया गया। गणपति बाबा के भक्तगणों में काफी जोश उल्लास देखा गया।
Read More »दबौली व्यापार मण्डल का 5वां विशाल भण्डारा शुरू
कानपुर, धमेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर व्यापार मण्डल ने 5वां भंडारा दुर्गा मन्दिर में आयोजित किया गया। पहले पूजा करके 21 कन्याओं को बर्तन दान देकर खिलाया गया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री गुंजन शर्मा के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन शुरू किया गया। भण्डारे में मनोज सिंह, कात्किेय पाण्डेय, दिव्यांशू सिंह, आनन्द मिश्रा, निर्मल, गरिमा तिवारी, अदिती आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे, हो सकता है बड़ा हादसा
कानपुर, संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र में मेहरबान सिंह का पुरवा गांव बसा है। कहने के लिए गांव है लेकिन शहरी क्षेत्र से कम नहीं है। सूबे का निजाम बदला तो यहां की सड़कों के हालात भी बदलने लगे है। जी हां, बर्रा 8 से मेहरबान सिंह का पुरवा को जोड़ने वाली सड़क में जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं और ऐसे गड्ढे बन चुके हैं कि अगर किसी भी वाहन चालक ने ध्यान नहीं दिया तो वह अपनी जान गवां सकता है। वहीं रात्रिकालीन तो खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि मार्ग प्रकाश हेतु लगी लाइटें खराब हो चुकी हैं। राहगीरों की मानें तो पाण्डुनदी के पुल के पास जानलेवा कई गड्ढे बन चुके हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं गौरतलब हो कि राज्यसभा सांसद चौ0 सुखराम सिंह यादव का पैतृक गांव है और वहां पर बने विद्यालयों को जाने वाले स्कूली छात्रों को भी खतरा बना हुआ है हालांकि तात्याटोपे से जुड़े मार्ग पर श्री यादव का ध्यान ज्यादा रहता है
Read More »शिवली कोतवाली में की गई शांति समिति की बैठक
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली थाने में आज बुधवार को शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों हिन्दू व मुस्लिमों ने हिस्सा लिया। दोनों समुदाय के लोगों को शांति, प्रेम व मिल जुलकर रहने की कोतवाली में चर्चा की गई। बुढ़वा मंगल की तैयारी पर उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डे व रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी और कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने चर्चा की। जिसमे क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी अपनी बात को अधिकारियों को अवगत कराई जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विशेष तौर पर शोभन मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये जायेंगे। विशेष ध्यान यातायात पर भी दिया जाएगा। ज्यादा तर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिससे कई श्रद्धालु घायल हो जाते है। इस मौके पर अनुभव मिश्रा, श्याम मिश्र, केशव, इरफान, रमाकांत आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Read More »किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण आयोजित कैंप 5 सितंबर कोः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन व सतत विकास हेतु फसल ऋण मोचन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि 5 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर जिलास्तरीय फसल ऋण मोचन योजना का भव्य कैंप का आयोजन कर प्रथम चरण में पात्र 5 हजार किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र जो प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के माध्यम से दिलाया जाना है की समुचित तैयारियों को शीघ्रता शीघ्र अंतिम रूप दे।
Read More »सीएम ने बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपद गोरखपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा यह राहत सामग्री प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के सौजन्य से उपलब्ध करायी गयी। मुख्यमंत्री ने इसे बाढ़ राहत अभियान में एक महत्वपूर्ण सहयोग बताया। ज्ञातव्य है कि राहत सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू के साथ-साथ दाल, नमक, बिस्किट, मोमबत्ती, माचिस आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बाढ़ प्रभावित जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने में सरकार के प्रयासों में
Read More »