Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1159)

Jan Saamna Office

साहब पति सौतन की बातों में आकर पीटता है

सासनी, जन सामना संवाददाता। साहब मुझे किसी प्रकार बचा लीजिए। मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली हैं मैं भी दो बच्चों की मां हूं सौतन की बातों में आकर पति पीटता है। आत तो लाठी डडों से पीटा है। इसकी सजा पति को जरूर मिलनी चाहिए साहब। यह किसी नाटक या फिल्म में बोले जाने वाला डायलाॅग नहीं है। 

Read More »

अपने हक के लिये संविदा कर्मी करेंगे आन्दोलन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन के हिसाब से वेतन दिये जाने प्रत्येक कर्मचारी का बीमा कराये जाने व ईपीएफ कटौती का पैसा प्रत्येक कर्मचारी के खाते में जमा कराये जाने एवं अन्य विभिन्न माँगो को लेकर आगामी 10 मई को विशाल धरना प्रदर्शन घाटमपुर सबस्टेशन के बाहर करने का एलान किया है। 

Read More »

ताला तोड़कर लाखो की चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम इटर्रा में सूना घर देखकर अज्ञात चोर हजारों रूपये की नगदी व लगभग एक लाख रूपये मूल्य के जेवर चोरी कर ले गये। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इटर्रा निवासी अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ आंख दिखाने बाहर गई हुई है और वह कानपुर गया हुआ था घर पर केाई नही था। अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर एक तोला सोने की झुमकी, सोने का माला, दो अंगूठी, पायल एक जोड़ी, दो चाँदी के सिक्के, चाँदी का कटोरा, चाँदी का नारियल व तीन हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये है। पीड़ित की माँ आज दोपहर जब वापस घर लौटी तब घटना का पता चला। चोरों ने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर फैला दिया था।

Read More »

कटने जा रही भैसे बरामद

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात कटने जा रही एक डीसीएम स्थानीय पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की मध्य रात कस्बा चैकी ईंचार्ज दिनेश कुमार मौर्या ने कानपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के सामने चेकिंग लगाकर मुखबिर की सूचना पर एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा है। जिसके अन्दर सोलह भैसे बंधी हुयी थी। पूछताछ में ट्रक चालक राकेश कुमार राजपूत ने बताया कि यह भैसे सजेती बाजार से उन्नाव कटने जा रही थी। इस दौरान ट्रक का खलासी मौके से भाग निकला। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Read More »

पानी की समस्या को लेकर लगाया जाम

2017.04.24 12 ravijansaamnaनगर आयुक्त ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पीपल वाली गली के समीप पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों द्वारा जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने लोगांे को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उत्तर क्षेत्र कोटला रोड के समीप पीपल वाली गली के वाशिंदे कई दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे थे। आज लोगों का धैर्य जबाब दे गया। लोगों की माने तो पहले तो क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप है। उस पर भी यदा कदा पानी आता भी है तो गंदा एवं बदबूदार जिससे लोगों में सक्रामक बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। 

Read More »

अंबेडकर शोभायात्रा कल

टूंडला, जन सामना संवाददाता। डाॅ. भीमराव अंबेडकर भवन प्रबंध समिति द्वारा अंबेडकर शोभायात्रा मंगलवार (आज) शाम चार बजे से पचोखरा में निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश बाबू, केएस भास्कर और बबली गौतम होंगे। जानकारी अध्यक्ष समर सिंह ने दी है।

Read More »

जल भराव की समस्या पर ग्रामीणों का हंगामा, नारेबाजी

2017.04.24 11 ravijansaamnaथाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी में ग्रामीणों का हंगामा
कीचड से होकर गुजरने को विवश परिषदीय विद्यालय के बच्चे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी के इंतजाम न होने के कारण परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को कीचड से होकर गुजरना पड रहा है। सिकरारी से पमारी तक जाने के लिए आरसीसी रोड बनवाया गया था। उस दौरान गांव के अंदर का मार्ग निचले हिस्से में आ जाने के कारण गांव की नालियों का पानी सडक पर भरना शुरू हो गया। 

Read More »

बैंक में सिक्के न लेने की शिकायत

टूंडला, जन सामना संवाददाता। भाजपा के नगर मंत्री प्रताप सिंह कुशवाह ने बैंक कर्मियों द्वारा सिक्के न लेने की शिकायत एसडीएम से की है। भाजपा नेता का कहना है कि बैंक कर्मचारियों द्वारा सिक्के दिए तो जा रहे हैं लेकिन लिए नहीं जा रहे। सिक्के जमा किए जाने के दौरान कई बार बैंक में कहासुनी तक हो जाती है।

Read More »

आरक्षण समाप्त करने को कुचक्र रच रही है प्रदेश सरकार

टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज आरक्षण समर्थकों की बैठक टैगोर आश्रम पर हुई। जिसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार पर आरक्षण हटाने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया। अध्यक्षता कर रहे अजब सिंह यादव ने कहा कि पिछडे़ और दलितों के आरक्षण को समाप्त करने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कुचक्र रच रहीं हैं। संचालन कर रहे अलकेश सविता ने कहा कि आरक्षण को संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने शुरू किया था। 

Read More »

लापरवाही पर एसएसपी ने किया मुंशी को निलंबित

लूट की घटनाओं का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी को फटकार
कोतवाली में गंदगी मिलने पर साफ सफाई करने के दिए निर्देश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज एसएसपी ने कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने लापरवाही पर मुंशी को निलंबित कर दिया। वहीं लूट की घटनाओं का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी को फटकार लगाई। इस दौरान एसएसपी को कोतवाली परिसर में गंदगी मिली। आज शाम को एसएसपी अजय कुमार पांडेय कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया।

Read More »