आसनसोल/पश्चिम बंगाल। लेखन क्षेत्र में मात्र छः महीने की न्यूनावधि में बेहतर योगदान के लिए आसनसोल की युवा लेखिका एवं कवयित्री तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान 2020 के लिए चयनित की गई हैं।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर परिसर स्थित दिनकर भवन में आयोजित किया जाता है।
यह सम्मान देश एवं विदेश में अपने-अपने क्षेत्र में कर रहें कई सारे कार्यों जैसे लेखन, गायन, पत्रकारिता एवं समाज सेवा जैसे अन्य कई कार्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
अंग मदद फॉउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय प्रसून लतातं जी एवं सचिव वंदना झा जी हैं।
Jan Saamna Office
मनरेगा अनियमितता की जांच को पहुंचे मनरेगा लोकपाल
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। जांच बीते 08 सितम्बर को शिकायत कर्ता गणेश बल्लभ द्विवेदी के शिकायत के क्रम में लोकपाल मनरेगा प्रयागराज मंडल जनपद प्रयागराज ग्राम पंचायत महरोडा विकास खण्ड बहादुरपुर जनपद प्रयागराज में मनरेगा योजना से कराए गए कार्य में बरती गई अनियमितता गड़बड़ी की जांच की गई। जांच में प्रदर्शित सारे बिन्दुओं की गहनता से स्थलीय जांच करते हुए पक्की सड़क से शंकर लाल की बाग तक कि खड्जा निर्माण की जांच की गई। स्थल पर जांच करने में भारी गड़बड़ी पाई गई। जांच के समय पंचायत सचिव रोजगार सेवक एव तकनीकी सहायक उपस्थित थे जिसको लेकर लोकपाल काफी नाराज हुए सम्बंधित पंचायत सचिव को आदेश दिया गया कि मनरेगा योजना का अनुपालन मनरेगा मानक के अनुसार नहीं कराया गया है।
एक मणिकर्णिका से डरी पूरी शिवसेना
सेवा संस्थान अकबरपुर कानपुर देहात की संस्थापक व सचिव समाजसेवी कंचन मिश्रा ने कंगना राणावत के साथ हो रहे अन्याय पर कहा कि पदम श्री से सम्मानित कंगना ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई है वो बहुत ही तारीफ के काबिल है। कंगना ने सत्य की लड़ाई लड़ी तो आज महाराष्ट्र सरकार उसके दफ्तर को तोड़ रही हैं। उसको अपशब्द बोला जा रहा है ये कहाँ का न्याय है? बॉलीवुड और अन्य क्षेत्र के लोगों ने जाने क्या क्या बोला होगा उनके लिए इतनी त्वरित कार्यवाही नहीं हुई। जितनी फुर्ती उन्होंने कंगना के लिए दिखाई। केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का बीड़ा उठाये है वहीं एक महिला के साथ इतना दुर्व्यवहार!! क्या आज सच बोलना अपने लिए आफत मोल लेना है क्या? ये सही नहीं हो रहा है। अगर कंगना ने अवैध निर्माण किया था तो क्या दफ्तर बनने से पहले नहीं निरीक्षण किया गया। जब उसने सरकार को खुली चुनौती दी कि वो ड्रग लेने और बेचने वालों का नाम खोलेंगी तो उनका दफ्तर और घर दोनों अवैध हो गया। शिवसेना के पत्रिका में एक महिला को गंदे गंदे शब्द लिखे जा रहे हैं।
इस अन्याय को रोकने के लिए महिला आयोग और प्रधानमंत्री जी को कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए।
औरैया सीमा पर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री व सांसद सुब्रत पाठक का जोरदार स्वागत हुआ

प्रदेश महामंत्री भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का ब्लाक प्रमुख चौ0 कुलदीप सिंह ने किया जोरदार स्वागत
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कन्नौज लोकसभा के सांसद सुब्रत पाठक को प्रदेश में महामंत्री बनाए जाने पर आज गुरुवार को उनका आगमन रसूलाबाद विधानसभा हुआ जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का जोरदार स्वागत किया गया। उत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने फूल माला पहनाई और मिठाई खिलाई। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक को भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश महामंत्री बनाया गया।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने बेरोजगारी के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध
कानपुर नगर, जन सामना। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेत्रत्व द्वारा निर्धारित #तारीख 9_को_रात्रि_9_बजे_9_मिनट के तहत 9 सितम्बर रात्रि 9 बजे 9 मिनट 9 के लिए लगातार बड़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के साथियों ने मशाल, टार्च, मोमबत्ती, दिया, मोबाईल फ्लैश लाईट जलाकर इस सरकार को इसी की भाषा में जबाब दिया। ’उठों युवाओं ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो’ के आवाहन के साथ बिठूर विधानसभा मेहरबान सिंह का पुरवा तिराहा पर कानपुर नगर/ग्रामीण पर मानव श्रृंखला बना कर उद्घोष किया गया कि हम जिंदा है तो जिंदा दिखना भी ज़रूरी है।
बेरोजगारी व निजीकरण को लेकर सपा व कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
इटावा, राहुल तिवारी। सपा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत सपाजनों ने शहर के शास्त्री चौराहा पर मोमबत्ती जलाकर भाजपा के विरोध में नारे लगाए। बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, निजीकरण आदि को मुद्दा बताते हुए सपा के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। धारा 144 लगे होने के बावजूद इस तरह इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने से रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई। इसी दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी कमोबेश इन्हीं मांगों को लेकर नारेबाजी की।
पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चे को मात्र 05 घंटो में किया बरामद
इटावा, राहुल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चे को मात्र 05 घंटो में किया गया बरामद।
थाना भरथना पर वादी संजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी रानीनगर थाना भरथना में अपने पुत्र की गुमशुदगी की सूचना दी थी जिसपर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 511/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना भरथना से टीम गठित की गयी जिस पर थाना भरथना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बच्चे को बकेवर रोड से मात्र 05 घंटो में उसके घर वालो को सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा नाबालिग शिवा पुत्र संजय कुमार निवासी रानीनगर थाना भरथना, पुलिस टीम अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना मय टीम।
बेरोजगारी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध
समाजबादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सियासत के आसमान पर रोशनी से इंकलाब लिख दिया
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के आवाहन पर छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की असफलताओं और बेरोजगारी के खिलाफ बीती रात मोमबत्तियां जलाकर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वालो ने नवजवानों को बेरोजगार बना दिया जिसके कारण आज प्रदेश का युवा जवान बहुत ही परेशान देखा जा रहा है।
छात्र सभा के नेता विजय गुप्ता ने देश मे बढ़ती बेरोजगारी एवम मंहगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना भी की।
पीएम मोदी का जन्मदिन “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनेगा!
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। देश की बदहाल स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात को लाखों डिस्लाइक से पाट देने के बाद 5 सितम्बर को रोजगार की मांग को लेकर ताली थाली बजाकर पीएम से नाराजगी जताई। 9 सितम्बर को घरों की लाईट बुझाकर मोमबत्ती, टाॅर्च, फ्लेस लाइट के जरिए पीएम से रोजगार की मांग की। और पीएम मोदी की खोटभरी नीतियों की आलोचना की है। अब युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाए जाने का आवाह्न किया है। रोजगार के लिए प्रयासरत अजीत यादव कहते है कि पीएम मोदी ने देश को 20 साल पीछे डकेल दिया है। देश में युवाओं की स्थिति दयनीय है ऐसे में युवा देश की मजबूती खोखली बातें हैं। पीएम मोदी ने देश का भविष्य गर्त में डाल दिया है।
सरकार की नीतियों के खिलाफ सोशल साइट् पर मुहिम, ट्रेंड करते हैस टैग