Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 529)

Jan Saamna Office

खाद्य विभाग की सब्जी विक्रेताओं पर छापेमारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग द्वारा शिकंजा कसने के क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा अब सब्जी विक्रेताओं व आढतियों पर छापेमारी की जा रही है जिससे कि कैमिकल युक्त व रंग चढी हुई सब्जियों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसकर कार्यवाही की जा सके और इसी के तहत आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा हाथरस, सासनी आदि स्थानों पर थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर सब्जियों के सैम्पल भरे गये हैं। खाद्य विभाग की छापेमारी से सब्जी विक्रेताओं में खलबली मच गई है।
शासन व खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी के आदेश पर आज खाद्य विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के अलीगढ रोड स्थित नवीन सब्जी मण्डी व अलीगढ रोड पर तथा नवीन सब्जी मण्डी सासनी व कोतवाली चौराहा सासनी आदि स्थानों पर स्थित सब्जी के आढतियों थोक व फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई

Read More »

लापता किशोर मिला मौसा के घर

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव नगला सकत से कल लापता हुए किशोर को थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही व खोजबीन करते हुए उसे उसके मौसा के घर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। किशोर के लापता होने पर उसके परिजनों द्वारा अपहरण की आशंकायें व्यक्त की जा रही थीं।
उक्त सम्बंध में थाना हसायन प्रभारी जगदीश चन्द्र ने आज प्रेस को बताया कि पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 31 जुलाई की रात्रि को घर से लापता हुए करीब 16 वर्षीय किशोर प्रियांशु पुत्र धीरेश कुमार निवासी गांव नगला सकत की कल डायल 100 पर अपहरण की सूचना दी गई थी जिस पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व हमराही पुलिस बल के सहयोग से प्रियांशु को उसके मौसा मनोज तौमर निवासी गांव पिवारी थाना मारहरा एटा के यहां से सकुशल बरामद कर शिकायतकर्ता उसके चाचा अखण्ड प्रताप सिंह एड. एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रभा तौमर निवासीगण नगला सकत हाल निवासी अईयापुर कला हाथरस के सुपुर्द किया गया है।

Read More »

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरदोई में आज एक युवक ने ग्रहक्लेश के चलते फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर ली और घटना की खबर से परिजनों में कोतवाली मच गया और घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरदोई निवासी करीब 24 वर्षीय एक युवक राजेश पुत्र सुल्तान सिंह ने आज ग्रहक्लेश के चलते अपने घर पर ही फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर मौत को चूम लिया तथा युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि आपसी विवाद में मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

युवा उद्योग व्यापार मंडल की विधानसभा इकाईयां गठित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. युवा उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार संगठन विधानसभा ईकाईयों के गठन की घोषणा के साथ ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ व जिला महामंत्री ललतेश गुप्ता ने बताया कि हाथरस विधानसभा का अध्यक्ष अनुज कुमार संत, सादाबाद विधानसभा अध्यक्ष अवधेश गहलौत, सिकन्द्राराऊ विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता को नामित किया गया है।
वही हाथरस नगर अध्यक्ष पद पर योगेश वार्ष्णेय सानू, जिला कोषाध्यक्ष पर सिकन्द्राराऊ से शुभम माहेश्वरी, सासनी नगर अध्यक्ष पद पर धीरज कुमार दीक्षित, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय जैसवाल, दिनेश वार्ष्णेय डैनी, मदनगोपाल वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अवधेश शुक्ला, अंकुर अग्रवाल को जिला संगठन मंत्री, विजेन्द्र सिंह वर्मा, रुपकिशोर जीके, विश्वनाथ आर्य को जिला सचिव नामित किया गया।

Read More »

उन्नाव की बेटी व वकील के स्वास्थ्य लाभ के लिये हवन यज्ञ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उन्नाव की बेटी और उनके वकील जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अपना घर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परमपिता परमात्मा से कामना की बेटी और वकील को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिले और वह अपने हक की लड़ाई लड़ सकें। पूरे भारत की हर व्यक्ति उस बेटी के साथ खड़ा है और उसकी न्याय की गुहार केंद्र व प्रदेश सरकार से कर रहा है।
इस अवसर पर मदनलाल वाष्र्णेय, ओमप्रकाश गुप्ता, चमनेश कुमार राजपूत, राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ. संजीव अग्रवाल, रामगोपाल दीक्षित एवं प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मौजूद थे। आश्रम के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक इंदिरा गांधी पार्क रवि कुंज में अविनाश पचौरी की अध्यक्षता व संजय कप्तान के संचालन में हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार एक बेटी के साथ एक जनप्रतिनिधि द्वारा घिनौना कृत्य किया गया और उसका नामोनिशान मिटाने का काम किया गया, लेकिन कोई कुछ भी कर ले भाजपा अपनी ताकत का कितना भी गलत इस्तेमाल कर ले, परमपिता परमात्मा उस बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगा और पूरी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने परमपिता से कामना की कि उसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें एवं उसे इतनी मजबूती दें कि वह अपनी लड़ाई को लड़ सकें।

Read More »

गर्भवती गाय की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला सिंह में एक गर्भवती गाय की जंगलों में विचरते वक्त मौत हो गई। जिसके शव का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गांव नगला स्रिंह में एक आवारा गाय घूमती थी। ग्रामीणों ने बताया कि गाय गर्भवती थी। किन्ही कारणोंवश गाय की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह जंगलों को गये और मृत गाय के शव को विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ दूसरी जगह ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान सैकडों ग्रामीणों ने मृत गाय के शव पर कपडा, नमक आदि डालकर पूजा अर्चना कर मृत गाय और उसके पेट में पल रहे शिशु की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की।

Read More »

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने गांव मुहरिया में किशोरी से हुए दुष्कर्म के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शुक्रवार को एसएचओ पहलवान सिंह ने बताया कि गांव मुहरिया में एक किशोरी दिनांक 25 जुलाई 2019 को सुबह जंगलों को जा रही थी। तभी चाकू की नोंक पर आरोपी मनोज पाठक पुत्र राजवीर पाठक ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पीडिता के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई। उधर आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। एसएचओ ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को अपने हमराह हैड कांस्टेबिल दिनेश कुमार एवं कांस्टेबिल कयामुद्दीन, के साथ मुखबिर की सूचना पर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

गांजा किंग साथी सहित गिरफ्तार-

भारी मात्रा में घर के कबाडे से पुलिस ने किया गांजा बरामद
कोतवाल ने कसा शिंकजा गांजा व्यापारियों में मचा हडकंप
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस के हत्थे गांजा किंग चढ गया। पुलिस ने गांजा किंग और उसके साथी की निशानदेही से चार किलो सौ ग्राम गांजा बरामद कर गांजा किंग को उसके साथी सहित जेल भेजा है।  एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार उन्हें काफी दिनों से शहर में गांजे का व्यापार बडे पैमाने पर चलने की शिकायत मिल रही थी। जिसे उन्होंने पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा से शेयर किया। इस पर पुलिस कप्तान ने भी गांजा किंग को गिरफ्तार करने की मंजूरी दे दी। इसके लिए एसएचओ पहलवान सिहं ने अपनी एक टीम तैयार की और गांजा किंग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मुखबिर की खास सूचना पर एसएसओ एवं कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, तथा टीम में शामिल एसएचओ हमराह कांस्टेबिल विश्ववीर, एवं मनोज कुमार गदाखेडा लहौर्रा मार्ग स्थित गांजा किंग के घर पहुंचे जहां पुलिस को देखकर गांजा किंग का साथी भागने की कोशिश करने लगा, मगर पुलिस आवश्यक बल प्रयोग कर गांजा किंग के साथी को पकड लिया। तथा घर में बैठे दिव्यांग गांजा किंग को भी दबोच लिया।

Read More »

ट्रेन से कटकर युवती की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव पड़री लालपुर निवासी रामबाबू कुशवाहा की पुत्री कोमल 18 वर्ष आज सुबह करीब 8 बजे धर्मपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास अपनी माँ के साथ खेतो में काम करने गई थी। कुछ देर बाद कोमल शौंच करने के लिए रेलवे लाइन के पास चली गई। काफी देर हो जाने के बाद मां ने जाकर देखा तो बीच पटरी पर ट्रेन से कटने से कोमल की मौत हो गई थी। मां ने गांव व परिजनों को सूचना दी मौके पर पतारा पुलिस व ग्रामीड एकत्र हो गए परिजनों ने बताया कि कोमल को कई वर्षों से दौरा आता था जिसका इलाज चल रहा था पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Read More »

डाकघरों से रक्षाबंधन के पर्व पर डिजाइनदार राखी लिफाफों की ब्रिकी

बहना भेजेगी राखी अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में, कीमत सिर्फ 10 रूपये
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बहनों द्वारा भाईयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि राखियों को सुरक्षित भेजने हेतु डाकघरों द्वारा विशेष रुप से निर्मित डिजाइनदार राखी लिफाफों की ब्रिकी की जा रही है। ये राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे मानसून के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। राखी लिफाफों को चिपकाने हेतु इनमें विशेष स्टिकर का प्रयोग किया गया है जिससे लेई या गम की आवश्यकता नहीं होगी। श्री यादव ने बताया कि 11 सेमी x 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य रुपया 10 रूपये है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। उन्होंने बताया कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाकों से अलग करने में समय की बचत और पर्व के पूर्व वितरण कराने में सहुलियत होगी।

Read More »