Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 533)

Jan Saamna Office

जाग्रति यात्रा 2 को आयेगी हाथरस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिक्ख समाज के गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पुरव की खुशी में पूरे देश में जाग्रति यात्रा निकाली जा रही है और यह यात्रा 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे शहर में आयेगी और यात्रा के आगमन पर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी व सिक्ख समाज द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं तथा इस मौके पर गुरूवाणी का कीर्तन व पुष्प वर्षा कर जाग्रति यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
सिक्ख समाज के गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पुरव की खुशी में कर्नाटक के बिदर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक झीरा साहिब से पूरे देश में जाग्रति यात्रा निकाली जा रही है और यह यात्रा भ्रमण करती हुई अलीगढ होते हुए 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे सासनी के संगतों के द्वारा स्वागत करते हुए हाथरस में नवग्रह मंदिर अलीगढ रोड पर पहुंचेगी जहां से गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी व सिक्ख समाज के भक्तों द्वारा जाग्रति यात्रा को बैण्ड बाजों व गुरूवाणी का कीर्तन करते हुए तथा पुष्प वर्षा कर गांधी पार्क स्थित गुरूद्वारा पर पहुंचेगी जहां पर यात्रा का ऐतिहासिक जोरदार स्वागत किया जायेगा।

Read More »

हैकरों ने खाते से उड़ाये 35 हजार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से गुमराह कर उनसे उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर खाते से रूपये पार करने की घटनायें थम नहीं रही हैं और आज शहर के एक व्यक्ति से शातिर हैकरों ने मोबाइल फोन पर डिटेल लेकर खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये। घटना की खबर से परिजनों में हडकम्प मच गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के कैलाश नगर बडी मस्जिद निवासी अब असरफ हुसैन पुत्र अवरार हुसैन का अलीगढ रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में बैंक खाता है और आज उनके मोबाइल पर अज्ञात शातिर हैकरों ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बोल रहे हैं और उन्हें बैंक सम्बंधी जानकारी चाहिए जिस पर शातिरों ने असरफ हुसैन से बातों ही बातों में बैंक खाते ही डिटेल व नम्बर ले लिया और उसके कुछ समय उपरांत ही उनके खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये।

Read More »

उन्नाव काण्ड में कांग्रेस का उपवास धरना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने व आरोपित भाजपा विधायक को बर्खास्त कर कडी सं कडी सजा दिलाने के लिए आज अलीगढ रोड स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिला व शहर कमेटी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित के नेतृत्व में उपवास धरने पर बैठे। उपवास धरना की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. रिषी कुमार कौशिक ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा थे। संचालन प्रवक्ता डा. मुकेश चन्द्र ने किया।
उपवास धरने के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गई कि उन्नाव की बेटी जो जीवन और मौत से जूझ रही है व उसके अधिवक्ता के सर्वोच्च इलाज हेतु बलात्कार व हत्या के आरोपी विधायक भाजपा तत्काल बर्खास्त करे, जेल में बंद पीडिता के चाचा को परिवार की देखभाल करने के लिए एक महीने के पेरोल पर तत्काल रिहा किया जाये। धरने में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में यों तो हर वर्ग का उत्पीडन हो रहा है किन्तु महिलाओं व मासूम बच्चियों का कहीं ज्यादा उत्पीडन हो रहे हैं।

Read More »

मिड-डे-मील भोजन से बिगड़ी तबियत

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव हुलासी गढी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील का भोजन करने के उपरांत तीन बच्चों की तबियत बिगड जाने का मामला प्रकाश में आया है और बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु ले जाया गया लेकिन सवाल यहां पर यह उठता है कि आखिर इन मिड डे मील संचालकों के खिलाफ कई बार शिकायतें आने के बाद भी इन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती है। बताया जाता है गांव हुलासी गढी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील का भोजन करने से गांव के ही गोपाल सिंह के बच्चों कपिल व विजय सहित तीन बच्चों की तबियत बिगड गई जिसकी शिकायत अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रशासन से की गई और बच्चों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर बच्चों को प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद घर भेज दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार का कहना है कि खाना सही था और ऐसा कुछ नहीं हुआ गलत आरोप हैं।

Read More »

मेडिकल बिल के विरोध में डाॅक्टर्स की हड़ताल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर आज देश के तीन लाख डाॅक्टरों के साथ हाथरस के डाॅक्टर भी आईएमए के बैनरतले हडताल पर रहे और चिकित्सकों ने नये मेडीकल काउंसिल बिल का पुरजोेर विरोध किया। भारत सरकार द्वारा मेडीकल सेवाओं को लेकर लाये गये नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है और उनका कहना है कि इस बिल में तमाम खामियां हैं और इस बिल से नीम हकीमों को वैधता मिलेगी जबकि चिकित्सकों के लिए जहां मुसीबतें होंगी वहीं मरीजों के लिए समस्यायें खडी हो जायेंगी जिसके विरोध में आज आईएमए के बैनरतले चिकित्सक हडताल पर रहे और चिकित्सकों की हडताल से मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पडा।हडताल में डा. एस.के. राजू गावर, डा. एम.सी. गुप्ता, डा. दीपक शर्मा, डा. आलोग गुप्ता, डा. आर.के. सिंह, डा. सौरभ महेश गुप्ता, डा. मीनाक्षी झा, डा. अनुपम झा, डा. पंकज शर्मा, डा. विनोद सक्सैना, डा. अंकित गुप्ता, डा. अजय अग्निहोत्री, डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. अजय बंसल, डा. हरीशचन्द्र, डा. गुलाठी, डा. एन.सी. शर्मा, डा. हरिओम तिवारी आदि चिकित्सक शामिल रहे।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला मौन जुलूस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में बाजे वाली गली से लेकर नाले की पुलिया तक मौन जुलूस निकाला गया। वहीं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया।
कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट और बलात्कार की घटनाऐं चरम सीमा पर है। वहीं भाजपा के सत्ताधारी नेताओं के लोग मासूम बच्चियों को शिकार बनाकर बलात्कार कर रहे है। जब सत्ताधारी नेता के लोग ऐसा काम कर रहे है तो जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कहा कि भाजपा के नेताओं से अपनी बेटियों का बचाऐं। चांद कुरैशी ने कहा कि उन्नाव में भाजपा के विधायक के द्वारा जो शर्मनाक हरकत की गई है। उसको कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। शहरीन खान एवं रीना खान ने कहा कि पूरे देश में लड़कियो का घर से निकलना बैठना दुश्वार हो गया है। जुलूस में अजय शर्मा, इमरान कुरैशी, बबलू वर्मा, सोनू खान, नदीम कुरैशी, अमन द्विवेदी, राहुल, मनोज, दीपू जादौन आदि मौजूद रहे।

Read More »

जल शक्ति अभियान के तहत बस स्टैंड पर आयोजित हुई संगोष्ठी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में जोनल सेनेटरी ऑफिसर र के नेतृत्व में जल शक्ति अभियान के तहत बस स्टैण्ड परिसर में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें दुकानदारों को जल संचयन एवं स्वच्छता पर जागरूक किया गया। वहीं बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सुभाष तिराहे पर मयंक पाण्डे पुत्र सुबोध पाण्डे, शीतल खां पर भगत सिंह से 100-100 ग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथिन पकडी गई। टीम ने कुल दो हजार रूपये का शमन शुल्क बसूल किया। अभियान के दौरान जोनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, संदीप भार्गव, राजकुमार लवानियां, राकेश आदि मौजूद रहे।

Read More »

मित्तल गीता ग्लास कारखाने में मजदूर की करंट लगने से मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित मित्तल गीता ग्लास कारखाने में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी निवासी 20 वर्षीय गौरव पुत्र इम्मनलाल रोजाना की तहर आज सुबह भी मित्तल कारखाना नगला भाऊ पर मजदूरी करने गये था। जहाॅ कार्य करते समय किसी तरह उसकी करंट लगने से मौत हो गयी। मजदूर की मौत की जानकारी होने पर कारखाने में हडकंप मच गया। उस समय मृतक के साथी जीतू नामक युवक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कारखाना स्वामी ने इलाका पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ मिलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। उनि0 नितिन त्यागी द्वारा मृतक के शव को चिकित्सक से चैक कराने के बाद पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। सरकारी ट्रामा सेन्टर में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत होने की पुष्टी भी की है।

Read More »

व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। परिजनों से कहासुनी होने पर थाना उत्तर क्षेत्र एसएन फीडर के समीप बने नगर निगम के सुलभ् शौचालय पर कार्यरत व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी 65 वर्षीय अर्जून पुत्र छोटेलाल नगर निगम के सुलभ् शौचालय एसएन फीडर के समीप कार्यरत था। जो कि शौचालय पर ही रहकर अपना जीवन ज्ञापन कर रहा था। आज सुबह किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गयी। परिजनो की बात से नाराज होकर वह रेलवे स्टेशन की ओर निकल गया। जहां ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उक्त जानकारी देते हुए जीआरपी के जवान धर्मेन्द्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही परिजनों को भी घटना से अवगत करा दिया है। व्यक्ति की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

डीएम ने कोचिंग सेंटरो की जांच के दिए आदेश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा जनपद में संचालित कोचिंग सेंटरोें पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत भवनों की सुदृढता, अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव की व्यवस्था, किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल बच्चों को निकाले जाने हेतु निकास द्वारो की संख्या व अन्य आवश्यक बिन्दुओं की जांच हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एवं प्राधिकरण के अवर अभियंता को सम्मिलित कराते हुये एक समिति का गठन कर पंजीकृत एवं अपंजीकृत कोचिंग सेंटरो की स्थलीय जांच के आदेश दिये है, तथा कोई भी अनियमित्ता पाये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Read More »