Friday, November 22, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 6)

Jan Saamna Office

कानपुर कमिश्नर द्वारा रक्तदान शिविर थाना बर्रा में हुआ संपन्न

कानपुर दक्षिण। आज कानपुर थाना बर्रा परिसर में रक्तदान ब्लड कैंप लगाया गया। दर्जनों पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। बर्रा थाना परिसर में सैकड़ों अन्य ब्लड डोनर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि थाना परिसर में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। मरीज के लिए ब्लड की नीड आती है, मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ बीके आचार्य भट्टाचार्य ने बताया कि एक व्यक्ति के ब्लड डोनेट से 3 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है।

Read More »

मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब डालने की धमकी

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना के अंतर्गत बीते रविवार की रात करीब 8:30 बजे युवती को कई बदमाशों ने घेरकर पूर्व में लिखे मुकदमों को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए तेजाब डाल चेहरा खराब करने की धमकी दी साथ ही साथ कट्टा दिखाकर युवती के परिवार को जान से मार देने की धमकी देने के मामले में गुजैनी पुलिस ने असंवेदनशीलता की हदें पार कर डाली है।
पूरे मामले के बाद पीड़ित युवती गहरे सदमे में है, युवती की मां थाने चौकी के पिछले 5 दिनों से मुकदमे के लिए चक्कर काट रही है, मामले पर ना ही मुकदमा लिखा गया ना ही किसी तरह की कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की गई है।
युवती द्वारा पूर्व में भी आरोपी अजय, विजय पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, युवती की मां ने बताया की जब बेटी ने उसके साथ हुई घटना के बारे में घर में बताया तब मां ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और थाने जाने के लिए जैसे ही निकले आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से अपने घरों की छत पर चढ़कर जमकर पथराव किया और पथराव में घर पर खड़ी ऑटो रिक्शा के सारे शीशे तक चकनाचूर हो गए सभी ने किसी तरह आड़ लेकर अपनी जान बचाई, इतना सब होने के बाद जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसकी कोई भी बात बिना सुने थाने से भगा दिया गया। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया दोनों पक्ष में कोई पुराना विवाद चल रहा है जिसमे दोनों की ओर से पूर्व कई मुकदमे दर्ज हुए थे जिसकी जांच चौकी इंचार्ज गुजैनी को दे दी गई कुछ मुकदमों में चार्ज सीट भी लग चुकी है कुछ मुकदमों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया पुराने मामले को नया बनाया जा रहा है जिस में तेजाब डालने वाली बात कही गई है वह निराधार झूठ है।

Read More »

गुजैनी नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।
कानपुर: अवनीश सिंह। आज सुबह थाना गोविंद नगर अन्तर्गत के समीप नहर में अज्ञात युवक का शव उतराता देखा गया तो सनसनी फैल गई आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ लग गई ।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।युवक के शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। यह नहर कानपुर नगर के पनकी,गोविंद नगर, गुजैनी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत होकर गुजरती है। हर वर्ष गुजैनी नहर में इस तरह के लावारिस लाशों के मिलने के दर्जनों मामले आते हैं। जिसमे अधिकतर केसों में शिनाख्त तक नहीं हो पाती और न ही खुलासा हो पाता है। इस तरह की घटनाएं गुजैनी नहर में निरंतर होते रहना पुलिस की सतकर्ता पर सवाल उठाता है।

Read More »

ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल होने की वजह से व्यापार प्रभावित

कानपुर: अवनीश सिंह। ट्रांसपोर्ट नगर का मुख्य मार्ग की हालत खस्ताहाल है जो पहली बरसात में ही जलमग्न हो गई जिससे यहां पर करीब एक हजार की संख्या में ट्रांसपोर्टर प्रभावित हुए है।
ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क मिलिट्री कैंप चौकी से शुरू होती है और बाकरगंज चौराहे पर मिलती है। करीब एक किमी. लंबी सड़क है। बीच में डिवाइडर है। डिवाइडर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। साइड पटरी तो गड्ढे में तब्दील है। साइड पटरी के कुछ स्थान तो ट्रांसपोर्ट नगर का कूड़ा डालने के अड्डे बन गए हैं।

Read More »

बेखौफ़ चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात दिया अंजाम

रसूलाबाद/कानपुर देहात। जब से रसूलाबाद में कोतवाल बदले हैं तब से अपराध चरम पर है। लगातार अपराध की बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं। बेखौफ़ चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 5 लाख की नगदी सहित लगभग 24 लाख रुपए का जेवरात पार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर और बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है। एक के बाद एक चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला है जनपद के रसूलाबाद कस्बे के रहीमनगर वार्ड का जहां पर चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया।

Read More »

कानपुर आधुनिक बस स्टेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के द्वारा शीघ्र ही

कानपुर नगर। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि कानपुर नगर के लगातार विकसित होने एवं शहरी आबादी में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आई0आई0टी0, विश्वविद्यालय, एच0बी0टी0यू0, सी0एस0ए0 के छात्र/छात्राओं/स्टॉफ एवं निकटवर्ती क्षेत्र जैसे कल्यानपुर, गुरूदेव, विकास नगर, आजाद नगर, काकादेव, नवाबगंज, स्वरूप नगर, कम्पनी बाग, बिठूर, मन्धना इत्यादि दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों को सुगम यात्रा सुविधा देने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण एवं परिवहन निगम के संयुक्त प्रयासों से विकास नगर में नवीन आधुनिक बस स्टेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा परिवहन निगम के अन्य नवीन बस अड्डों के साथ शीघ्र ही किया जाना प्रस्तावित है।

Read More »

शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए

Kanpur: बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि मेरी सगी बुआ सोमवती के लड़के ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ तीन वर्ष तक शारिरिक व आर्थिक शोषण किया जब मैंने शादी के लिए कहा तो लड़के ने साफ इनकार कर दिया पीड़िता ने बार-बार रो-रो कर लड़के को मनाया और कहा कि मेरे साथ ऐसा मत करो नहीं तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी लेकिन लड़के ने एक भी नहीं सुनी जब पीड़िता ने शिकायत पुलिस से करने को कही तो लड़के व लड़के के परिवार ने जान से मारने की धमकी देने लगे व विरोध करने पर घर पर घुसकर मारपीट भी की जिसकी शिकायत पीड़िता ने बिधनू थाने में की है लेकिन वहां कोई भी सुनवाई नहीं हुई है पीड़िता के पिता द्वारा कौशल यादव से प्रार्थना की मेरी बेटी का जीवन बर्बाद ना करें अब उससे कौन शादी करेगा लेकिन लड़के के परिवार वालो ने एक भी न सुनी जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है की मुझे न्याय मिले।

Read More »

शादीशुदा प्रेमिका के दूसरे प्रेमी के साथ रहने से नाराज़ सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से किया जानलेवा हमला

सिरफिरे प्रेमी ने एक दिन पहले फोन कर दी थी दूसरे प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका को जान से मारने की धमकी
आरोपी युवक को क्षेत्रवासियों ने दौड़ा कर पकड़ कर पुलिस को सौंपा
खून से लथपथ महिला एक घंटे तक घटनास्थल पर इलाज के लिए तड़पती रही,पुलिस की लापरवाही आई सामने
पुलिस ने आरोपियों को सरकारी गाड़ी से पहले थाने भेजा बाद में घायल महिला को एक मोपेड से अस्पताल को भेजा
कानपुर/अवनीश सिंह। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया। जहां एक शादीशुदा युवती को उसके घर में उसके प्रेमी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले वालों ने जब दरवाजा खुलवाया तो सिरफिरा आशिक चाकू लेकर घर से बाहर की ओर भागा मोहल्ले वालों ने उसे काफी दूर जाकर पकड़ा और पुलिस वालों को सौंप दिया।

Read More »

अनहद बाजे: वीणा मन की- काव्य संग्रह विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज। अपने भारत से सुदूर दुबई आई डॉ विमला व्यास के बहु चर्चित काव्य संग्रह ‘अनहद बाजे: वीणा मन की’ का विमोचन समारोह और पुस्तक परिचर्चा का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के रचनाकारों द्वारा बुर्ज खलीफ़ा के करीब स्थित ‘मनाजेल अल सफा टॉवर, बिजनेस बे, दुबई में जोश-ओ-खरोश से सम्पन्न हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ कृष्ण पांडे, डीन साइंस, मनीपाल विश्वविद्यालय दुबई रहे तथा अध्यक्षता दुबई की साहित्यकारा स्नेहा देव ने की। अनु बाफना ने मंच संचालन का कार्यभार बड़ी कुशलता से निभाया। स्वागत भाषण के बाद उन्होंने लेखिका के जीवन-वृत्त से सबको अवगत कराया।

Read More »

बोलो क्या क्या बचाओगे

जब से महाराष्ट्र में तीन पहिए वाली सरकार बनी हैं कुछ न कुछ तिकड़म चलता ही रहता हैं। वैसे भी ’तीन तिगड़े काम बिगड़े’ आम तौर पर कहा जाता जाता हैं और यही हो रहा है महाराष्ट्र में। पहले पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के मामलों में सरकार का जो अभिगमन देखने को मिला वह उनको बदनाम करने के लिए काफी थी। उसके बाद सुशांत की हत्या या आत्महत्या प्रकरण में भी उद्धव सरकार ने काफी कुछ साख खो दी थी। और जब सुशांत के केस में बात बिगड़ती नजर आई तो रिपब्लिक TV के मालिक और एंकर के साथ हुए केस और अमानवीय व्यवहार से पता लग रहा था कि सरकार में से किसका तो संबंध था इन मामलों में।

Read More »