Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 615)

Jan Saamna Office

पति से प्रताड़ित पत्नी ने थाने में किया हंगामा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ ऐश कर रहे पति को पीड़ित पत्नी ने तमाम जद्दोजहद के बाद पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस द्वारा पति को छोड़ देने से आहत पत्नी ने रविवार दोपहर कोतवाली गेट पर हंगामा कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बरनाव निवासी सुनील की पत्नी विनीता ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व उसका पति देवरा हट से एक लड़की को लेकर गायब हो गया था। तब से वह अपने तीन बच्चों पिंटू 6 वर्ष, मोहिनी 5 वर्ष, अनिकेश 3 वर्ष के साथ दर-दर भटक रही है। अभी 2 दिन पूर्व सूचना पर हमने नौबस्ता बंबा नाले के पास स्थित झोपड़ी से पति व उसकी प्रेमिका को पकड़कर घाटमपुर पुलिस के हवाले किया था। पीड़ित महिला का कहना है, कि पति प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करना चाहता है।

Read More »

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे कई लहूलुहान

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा में आज दोपहर दो पक्षों ने जमकर लाठी-डंडे चले मारपीट में कई लोगों को चोटें आई हैं। एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी राम गोविंद के पुत्र रमेश ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात गेहूं कतरने के बाद घर पर सो रहा था। तभी गांव के राम विलास जगदीश व कैलाश आकर दरवाजे पर मां बहन की गालियां बकने लगे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करके जीना हराम किए हैं। आज दोपहर गाली गलौज का विरोध करने पर रामविलास जगदीश व कैलाश, रमेश को लाठी डंडों से पीटने लगे उसे बचाने दौड़े भाई बदन सिंह को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर रामविलास जगदीश कैलाश के खिलाफ आए दिन शराब पी के गाली गलौज करने मारपीट करने व परेशान करने की शिकायत की है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

दिनदहाड़े दरवाजे से बकरी का अपरहण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद है, चोर दिनदहाड़े ग्रामीणों के जानवर झपट कर ले भागते हैं। प्रशासनिक ढील के चलते क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में चोरों एवं टप्पे बाजो का बोलबाला है। चोर आए दिन कहीं ना कहीं से जानवर उठा ले जाते हैं, अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि वह दिन दहाड़े पशुपालकों के सामने ही उनके जानवर उठा ले जा रहे हैं, और पीड़ित पशुपालक रोने चिल्लाने के अलावा कुछ भी न कर पाने को विवश है। थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर का डेरा मजरा परास निवासी संतोष सिंह भदोरिया की पत्नी सुमित्रा देवी ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज 5 मई दिन रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे उसके दरवाजे पर उसकी सफेद बकरी चर रही थी। तभी काली पल्सर मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर बकरी को उठाकर बीच में रख लिया और मौके से भाग निकले। पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर बकरी लेकर जहानाबाद की ओर ओझल हो गए। पीड़िता ने 100 नंबर व थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा है।

Read More »

चाकू से घायल वृद्ध की हुई मौत

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया स्थानीय क्षेत्र के सिकन्दरपुर स्थित बाड़ेपर हरीपुर में विगत दिनों चाकू लगने से घायल वृद्ध लालचन्द्र सोनकर 65वर्ष की बीती रात मौत हो गयी।बताया गया कि लालचन्द्र सोनकर बाड़ेपर में सब्जी की दुकान लगाते थे,जिनसे सिकन्दपुर निवासी अर्जन हलुवाई से किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी थी जिस पर अर्जन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था,चाकू का वार लालचन्द्र के गर्दन पर लगा था।जिनको जिला संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया था,जहां दो दिनों के बाद बीएचयू के डाक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिये।परिजनों द्वारा रात में उन्हें पुन: जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

Read More »

अग्निकाण्ड़ में गेंहू के भूसें सहित बोझ जले

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के ईशापुर कला गांव में आधी रात को अज्ञात कारणों से लगी आग ने लल्लन यादव नामक किसान के लगभग तीन बीघें गेंहू के बोझ तथा दो बीघें के भूसें को जला कर स्वाहा कर दिया।इस सम्बन्ध में बताया गया कि लल्लन यादव खेतों से गेंहू कटवा कर बोझ बना कर थ्रेसिंग करवाने के लिए रखें थे कि रात में अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गयी।जब तक लोग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग से जल कर फसलें खाक हो गयी थी।ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया लेकिन पानी दूर रहने की वजह से सफलता नही मिल पायी।

Read More »

कैबिनेट सचिव ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और दूरसंचार सेवाओं की बहाली पर जोर दिया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आज संबंधित राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों के साथ ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश के फानी तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपायों की समीक्षा की।
ओडिशा ने सूचना दी कि राज्य के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और दूरसंचार सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। भुवनेश्वर और पुरी में विद्युत पारेषण और वितरण प्रणालियों को गंभीर नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। आंशिक रूप से मोबाइल सेवाएं बहाल की जा रही हैं। दोनों शहरों में आज शाम तक लगभग 70 प्रतिशत जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ओडिशा ने भंडार जल टैंकों की आपूर्ति के लिए भी आग्रह किया है।

Read More »

बाइक डिवाइडर से टकराई पिता पुत्र की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 121 नगरिया के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे कन्नौज की तरफ से आ रही बाइक डिवाइडर से टकरा ने से बाइक पर सवार सिंकू पुत्र निखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी आरती देवी एवं पुत्र जग्गू, पुत्र सिंकू निवासी शेरपुर थाना नादेम‌ऊ जिला कन्नौज से सिंकू अपने घर से ससुराल मैनपुरी के कस्बा करहल जा रही थे तभी चौबिया थाना क्षेत्र के पास चैनल नंबर 121 नगरिया के बाघ डिवाइडर से गाड़ी टकराने से पति की मौके पर ही मौत हो गई और महिला आरती देवी करीब 3 साल का बच्चा जग्गू गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे पूर्व सैनिक महावीर सिंह, रमेश चंद्र, रामगोपाल, रंग लाल व पीआरबी 1612 मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सैफई पीजीआई के लिए अपनी गाड़ी में रख कर ले गए जहाँ डॉक्टर ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। लेकिन यूपी कि एंबुलेंस देरी से पहुंचने के कारण लोगों ने नाराजगी जताई मौके पर पहुंचे चौबिया थाना अध्यक्ष सतीश चंद यादव ने शव को कब्जे में लेकर इटावा पीएम के लिए भेजा।

Read More »

बाइक की टक्कर से साईकिल सवार घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र कटी बरी के समीप बाइक सवार ने साईकिल सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल ने थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी उपचार कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र राजेश रोजाना की तरह साईकिल पर सवार होकर कटी बरी की ओर काम करने के लिए दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारते हुए उसको घायल कर दिया। घायल ने बाइक सवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण व उपचार कराया।

Read More »

दो दिन से मालवीय नगर में चोरो का आंतक

दो घरों से हजारों की नगदी सामान चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मलवीय नगर में विगत दो दिन से चोरों का आतंक मचा हुआ है। दो दिन में दो स्थानों से हजारों की चोरी हो गयी, पुलिस किसी भी चोर को अभी तक नही पकड पायी है। पीड़ित ने थाने में घटना की जानकारी दी।
बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर निवासी किशनकांत पत्नी रामप्रकाश उर्फ पप्पू के घर में विगत रात्रि में चोरो के घुस कर सन्दूक में रखी 40 हजार की नगदी तीन मोबाइल चोरी कर ले गये। पीड़िता ने बताया कि विगत दिन बीसी के 40 हजार रूपये मिले थे। जिनको किसी को आज देने का वादा था रात्रि में चोरो ने घर में रखी नगदी मोबाइल चोरी कर ले गये। जबकि पूरा परिवार घर के अन्दर सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया। दूसरी घटना में मालवीय नगर शंकरलाल एड. पुत्र रामजीलाल के घर भी विगत दिन रात्रि में अज्ञात चोर सन्दूक से नगदी व आभूषण चोरी कर ले गये थे। क्षेत्र में चर्चा है कि नशे वाजों की तादात बढ़ रही है। वही लोग चोरी की घटनाओं को रात्रि में अंजाम देते है।

Read More »

गर्मी के कारण चक्कर आने से गिरकर सेल्समैन घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के दखल के समीप गर्मी के चलते सैल्समैन गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के चिस्ती नगर निवासी 55 वर्षीय अल्लानूर पुत्र उमरशाह साईकिल पर रखकर चुर्री की सैल्समैनी करता था। आज सुबह घर से चुर्री लेकर दुकानों पर सैल्समैनी करने निकला था। दखल के समीप एक दूकान पर सामान देकर लोट रहा था। उसी दौरान अचानक चक्कर आने पर वह मुख के बल गिर गया। जिससे उसके चहरे पर गम्भीर चोट लग गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। घायल ने होश आने पर बताया कि गर्मी के चलते उसको चक्कर आ गये थे। जिससे गिरकर घायल हो गया।

Read More »