Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 830)

Jan Saamna Office

डेंगू से पीड़ित परिवार की एसए ब्लड डोनेट क्लब ने रक्तदान कर बचाई जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्तदान महादान है यब बात एसए ब्लड डोनेट क्लब के एक सदस्य ने साबित करके दिखा दी। डेंगू से पीड़ित परिवार के मुख्यिा ने जब कहीं से ब्लड की व्यवस्था नहीं हुई। तो उन्हें एसए ब्लड डोनेट क्लब की याद आई और उनकी उम्मीद को न पूरा किया बल्कि परिवार के मुखिया की जान भी बचाई। क्लब के इस प्रयास की सभी ने तहेदिल से बधाई दी।
जिले में रामलीला मेला कोतवाली इंचार्ज प्रदीप चतुर्वेदी सिरसागंज निवासी रिषी नामक व्यक्ति का पूरा परिवार डेंगू से पीड़ित मिला। परिवार के मुखिया की प्लेटट्स कम होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें खून चढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने सभी जगह रक्त के लिए भागदौड की लेकिन कहीं ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी। चैकी इंचार्ज ने एसए ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता से बात की। उन्होंने क्लब के सदस्य राजू गुप्ता को ब्लड डोनेट करने के लिए राजी किया और कुछ ही देर में रक्तदान कर दिया गया। ब्लड मिलते ही चिकित्सकों ने रिषी ठाकुर को रक्त चढाया और उसकी जान बचाई। चिकित्सकों का कहना था कि यदि उन्हें समय से रक्त नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी। परिवार के सदस्यों ने क्लब के सभी सदस्यो का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की मदद करने का आश्वासन भी दिया। क्लब अध्यक्ष व भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता का कहना है कि लोगों की जान बचाने और उन्हें समय से ब्लड डोनेट करना ही क्लब का उददेश्य है। इस मौके पर हेमंत गुप्ता, एसआई हरदेव सिंह, सत्यम अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

दुर्गा महोत्सव के अंतिम दिन सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

भीड़ काबू करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
दर्जनों स्थानों पर हुआ भंडारों का आयोजन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। नगर में चल रहे तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतिम दिन नगर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। चहुंओर माता रानी के जयकारों से राहें गुंजायमान हो रहीं थीं। भीड़ को संभालने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। माता रानी की एक झलक पाने को श्रद्धालु लालयित दिखे। नगर में बनाए गए गगनचुंबी तोरणद्वार अपनी अलग की छटा बिखेर रहे थे। विद्युत सजावट से नगर को इंद्र नगरी की तरह सजाया गया था।

Read More »

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

थाना नगला सिंघी क्षेत्र का मामला
हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार फरार
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। हादसे में आरोपित बाइक लेकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे का है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला आम निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र विशंभर सिंह अपनी बाइक संख्या यूपी 83 ए 8467 द्वारा घर का सामान लाने के लिए टूंडला आ रहा था। तभी रामपुर-जहांगीरपुर के बीच में सामने से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सिर में कोई भारी वस्तु लगने की वजह से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित मौका पाकर भाग गए।

Read More »

25 छात्राओं को दिये ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोमल फाउण्डेंशन द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 25 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से बढ़कर कार्य कर रही है और अपने देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित व प्रशिक्षिक कर समाज में आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिन बेटियों ने ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपने घर पर रहकर रोजगार कर सकती है। अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया ने कहा कि ब्यूटीशियन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी अधिक रहते है। वहीं मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 25 छात्राओं को ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षिका अंजली सिंह, मिश्र प्रकाश, शशी यादव, किरन राठौर, ज्योति, अंकित कुमार, आरती आदि मौजूद रहे।

Read More »

ट्रेन से कटकर अज्ञात बालक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र विजयपुरा के समीप ट्रेन से कटकर एक बालक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र विजयपुरा रेलवे फाटक के समीप आज सुबह लगभग 12 वर्षीय बालक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर देखने वालों का हुजूम लग गया, उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कौशिश की शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

नगर में पहली बार वाल्मीक प्रतिमा का स्थापित कर हो रही है पूजा अर्चना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के पहली बार चन्द्रवार गेट पर महार्षि वाल्मीक के प्रतिमा को स्थापित कर नौ दिन तक पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह-साय आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का सिलसिला चल रहा है।
विकास बाल्मीक ने बताया कि नगर फिरोजाबाद में प्रथम बार गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव की तहर महार्षि वाल्मीक जी की प्रतिमा का स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है। वाल्मीक जयन्ती के दिन महाआरती के साथ प्रतिमा को एक अच्छे स्थान पर स्थापित कराया जायेगा। सांय के समय बाल्मीक बस्ती में एक अलग से मेला से लगता है। जहां स्वजाति के साथ अन्य जाति के लोग भी आरती में आकर प्रसाद ग्रहण करते है। हम लोगो को सदेश देना चहाते है कि भगवान राम के पुत्र लव-कुश का वाल्मीक आश्रम में लालन पालन हुआ था। भगवान राम को अपना आराध्य माने वालों से निवेदन है कि वाल्मीक जी को भी मानना चाहिये। जिससे हम वाल्मीक लोगो से प्रेम करना अपने साथ शुभ कार्यो में उपस्थित रहने के लिए आमन्त्रित करना चाहिये।

Read More »

अपने बच्चों को दिलाये उच्च शिक्षा-सांसद

सर सैयद डे पर आयोजन में सम्मानित हुये कई अतिथि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर सैयद डे का आयोजन पालीवाल हाॅल में किया गया। जिसमें तीन सौ मेधावी छात्र-छात्रों को सर सैयद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अक्षय यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सांसद अक्षय यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिये कि वह अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये। समारोह के अध्यक्ष डा. रिहान फारूक एफएच मेडिकल काॅलेज ने कहा कि सर सैयद साहब ने शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया। जिससे आज हम और हमारे बच्चे उनके बताये हुये मार्ग पर चल रहे हैं। सपा नेता खालिद नसीर, डा. आसिफ इकबाल, मुहम्मद वसीम ने भी विचार व्यक्त किये। शायरों में मोहसिन अब्बास, कलीम नूरी, असलम अदीब, इरफान, साहिल, कवि कृष्ण कुमार कनक एवं कवियत्री दिया शक्ति ने अपने कलाम व रचनाओं से उपस्थितजनों का मन मोह लिया। समारोह में शिक्षाविद फसाद मीर खां को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया। सांसद अक्षय यादव को सर सैयद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में एमएलसी डा. दिलीप यादव, डा. रिहान फारूक, डा. जफर उल इस्लाम, डा. पीसी यादव जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद से अब्दुल वाहिद, खालिद नसीर, वसीम आदिल खां, अब्दुल हयी चेयरमैन नगर पंचायत फरिहा, तसलीम आरिफ, मुहम्मद फैजान, आरिश, चिराग को भी सर सैयद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। संचालन असलम भोला ने किया।

Read More »

नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया फिर एक प्रयास

प्रतिवर्ष नहरों को कराया जाता है 30-40-50 दिन के लिये बंद
जेड़ाझाल योजना के अंतर्गत गंगाजल आपूर्ति भी बंद करने के आये थे दो दिन पूर्व आदेश
रामगंगा नहर कानपुर चीफ से बात कर रूकवाया
जनता को आने वाले त्यौहारों पर नहीं होगा जलापूर्ति का अवरोध
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया हर एक प्रयास सराहनीय और काबिले तारीफ होता है जिसमें कोई दिखावा नहीं सिर्फ और सिर्फ वास्तविक रूप से किया गया प्रयास। ऐसा ही जनहित में किया गया उनका एक और प्रयास सामने आया है। बता दें कि प्रति वर्ष नहरों की सफाई के लिये 30 से 50 दिन के लगभग नहरों को बंद करा जाता है। इसी के चलते लोअर गंगा कैनाल जिसके माध्यम से झेड़ा झाल योजना के अंतर्गत फीरोजाबाद में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है उसको बंद करने के हेतु 16 अक्टूबर को आदेश कार्यालय अधीक्षण अभियंता द्वितीय मंडल संचाई कार्य कानपुर द्वारा किया गया था।

Read More »

हवन पूजन एवं कन्याभोज के साथ नवरात्र का पारायण

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। नवरात्रि महापर्व व्रतों का पारायण कर हवन पूजन और कन्या भोज के साथ को नवरात्र का समापन हो गया। मंदिरों और घरों में सुबह से ही मां के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने कन्या भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया। वहीं रात भर माता रानी के जगराते हुए। कस्बा शिवली के अथैया माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति पूजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। नवमी के दिन तो मंदिर में भक्तों की भीड़ की बढ़ती गयी सभी भक्त माता रानी के दर्शन को उतावले थे वही कस्बे के माँ अथैया देवी मंदिर, मानशिला मंदिर, पंथा देवी, गगनी देवी मंदिर, सम्मोहनी देवी मंदिर, साचुला देवी मंदिर, कामाख्या देवी मन्दिर में देर शाम तक हवन पूजन का कार्यकम चलता रहा।
मुख्य रूप से कमलेश अवस्थी, नीलू अवस्थी, नीरज वर्मा, मोनू, शीटू, आशीष शुक्ल, सुरेन्द्र यादव, पंकज वर्मा, गौरव पाण्डे एवं सैकड़ों भक्तगण भण्डारे के आयोजन में माता रानी के दरबार में सभी भक्त पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

Read More »

चकरनगर क्षेत्र विद्युत की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा

इटावा, राहुल तिवारी/डॉ एस बी एस चौहान। चकरनगर पुरानी कहावत है ’कम पढ़े घर से गए, ज्यादा पढ़ें हर से गए’ वाकई यह कहीं दूर कि नहीं सत्यता पूर्ण है। लगभग एक माह से चकरनगर क्षेत्र विद्युत की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है। उप विद्युत केंद्र भरेह की मशीनें जल जाने के बाद चकरनगर पर लोड बढ़ जाने के कारण पावर हाउस बुरी तरह कुप्रभावित हैं। विद्युत की सप्लाई नियमित नहीं मिल पा रही है जब अधिकारी कुछ करने का मन बनाते हैं तो पब्लिक उसे ढकेल देती है ऐसा ही उदाहरण बीते दिवस भरेह पावर हाउस पर देखने को मिला। उपलब्ध जानकारी के अनुसार भरेह विद्युत उपकेंद्र लगभग एक-डेढ़ महीने से बुरी तरह जल कर ध्वस्त हो चुका है।

Read More »