शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। नवरात्रि महापर्व व्रतों का पारायण कर हवन पूजन और कन्या भोज के साथ को नवरात्र का समापन हो गया। मंदिरों और घरों में सुबह से ही मां के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने कन्या भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया। वहीं रात भर माता रानी के जगराते हुए। कस्बा शिवली के अथैया माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति पूजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। नवमी के दिन तो मंदिर में भक्तों की भीड़ की बढ़ती गयी सभी भक्त माता रानी के दर्शन को उतावले थे वही कस्बे के माँ अथैया देवी मंदिर, मानशिला मंदिर, पंथा देवी, गगनी देवी मंदिर, सम्मोहनी देवी मंदिर, साचुला देवी मंदिर, कामाख्या देवी मन्दिर में देर शाम तक हवन पूजन का कार्यकम चलता रहा।
मुख्य रूप से कमलेश अवस्थी, नीलू अवस्थी, नीरज वर्मा, मोनू, शीटू, आशीष शुक्ल, सुरेन्द्र यादव, पंकज वर्मा, गौरव पाण्डे एवं सैकड़ों भक्तगण भण्डारे के आयोजन में माता रानी के दरबार में सभी भक्त पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।