कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर/ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के नेत्रत्व मेे गाँधी प्रतिमा फूलबाग पर वर्तमान सरकार के जनविरोधी कार्यों के विरोध में धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा वर्तमान सरकार आम जनमानस के लिये आतंक का पर्याय बन चुकी है। इस भाजपा सरकार में इनके विधायक मंत्री ही स्वयं वो कुकृत्य कर रहे है। जो अराजक तत्त्व करते है, इतनी भयंकर लूट मची हुयी है। इस सरकार में कही आम जनमानस के घर में दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल है। इस सरकार में कमर तोड़ मँहगाई सारी सीमाये तोड़ चुकी है। जिस कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आत्म हत्या करने का मजबूर है और गुंडागर्दी, लूट मार चरम पर पहुँच चुकी है। जिस कारण हम लोगो कही बहन बेटिया घर से बाहर निकलने में डरती है। क्योकि इस सरकार में महिलाये सुरक्षित नहीं है। महिलाओं पर जितना अत्याचार वर्तमान में हो रहा है। इसकी कल्पना महिलाओं ने कभी भी नहीं करी होगी छात्रों पर हो रहे अत्याचार भी किसी से छुपे नहीं है।
Read More »Jan Saamna Office
राष्ट्रीय लोक दल ने भारत बंद का किया समर्थन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय लोक दल के तत्वधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं धरना देकर जिताया विरोध जानकारी देते हुए मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जिस प्रकार से मंगाई आसमान छू रही है। केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल शादी हुई है और उसके बाद अपनी कमियों को छुपाने के लिए केंद्र बैठी मोदी सरकार जो कर रही है वह सभी के सामने है। मोदी सरकार को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता में लाई थी लेकिन उन उम्मीदों का सत्यानाश कर दिया है केंद्र बैठी मोदी सरकार ने सपा पूर्व नगर अध्यक्ष महमूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रही है और कुछ नहीं भारत लोकतांत्रिक देश है। और लोकतंत्र में अपनी बात कहने के लिए हर आदमी स्वतंत्र है। लेकिन यहां पर तो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आप विरोध नहीं कर सकते हैं। अगर आप विरोध करेंगे तो आपके ऊपर फर्जी मुकदमे लगवा दिए जाएंगे मुख्य रूप से उपस्थित फजल महमूद, मोहम्मद उस्मान, अश्वनी त्रिवेदी, जितेंद्र जायसवाल, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद नसीम, दीपक शर्मा, दीप चंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर वार्ता कर दी जानकारी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मोहर्रम का पर्व 11 सितंबर से आराम हो रहा है इस सिलसिले में तंजीम अलपैक कासिदे हुसैन के तत्वाधान में काफिल अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए काफिल अहमद कुरेशी ने बताया कि खलीफा अच्छे माने मीटिंग में मौजूद लोगों को बताया की निशानी पेग जुलूस वर्षों से हो रही परंपरा के अनुसार ही निकाला जाएगा जिन मार्गो से एवं जिन स्थानों पर पूर्व परंपरा के अनुसार निशान जाता रहा है उन्ही परंपराओं का पालन किया जाए कोई नई परंपरा नहीं की जाएगी बैठक में मौजूद तंजीम के संरक्षक नूर मोहम्मद ने तमाम लोगों से मशवरा करने के बाद बताया की वर्षों से परंपरागत नगर की तन्जीम अलपैक कासिदे हुसैन के तत्वाधान में निशान पेग जुलूस परंपरागत तरीके से संचालित कर निकाला जाएगा फौजियों के खलीफा मोहम्मद अच्छे मियां ने इस वर्ष पैगियों को नियंत्रित करने के लिए एवं गैर पैगियों कि अराजकता पर अंकुश लगाने के लिए पैगियों का पंजीकरण करने का फैसला किया गया है पत्रकार वार्ता में काफिल अहमद कुरेशी, मौलाना हम्माद अनवर, मौलाना शहाबुद्दीन, अब्दुल हलीम, मौलाना अली अकबर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अरमान आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में डीएम को दिया ज्ञापन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया अशोक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर एफआईआर में अव्युक्त को तत्काल गिरफ्तारी वह पीड़ित किसान को मिलने वाली सरकारी सहायता तत्काल दिलाने की मांग की गरीब किसानों की मृत्यु के बाद 5 लाख रुपए देने का प्रावधान है गरीब किसान को आर्थिक सहायता देने के लिए वित्त विभाग के स्टेनो हरगोविंद द्वारा एक लाख रुपए मांगे जाने का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन द्वारा हुआ हैं। अशोक कुमार ने बताया कि वित्त विभाग के दोषी अधिकारीयों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए मुख्य रुप से उपस्थित अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, अशोक वर्मा, संतोष शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »मुईन खान की अध्यक्षता में भारत बंद का समर्थन कर किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी नगर के तत्वधान में नगर अध्यक्ष मुईन खान की अध्यक्षता में भारत बंद का समर्थन में विरोध जताया गया जानकारी देते वरुण मिश्रा ने बताया कि महंगाई जैसे आसमान छू रही है आम जनता मरी जा रहे हैं लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है तो सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति करती है विधायक अमिताभ बाजपेई कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां हमेशा ही जनता के विरोध में रही हैं इन्होंने काम तो कभी कोई नहीं किया सिर्फ जनता को मूर्ख बनाया है आम जनता के घर का बजट किस तरह से बिगड़ गया है यह एक आम आदमी ही जानता है लेकिन इन कोई आम जनता का यह दर्द नहीं दिखता है मुख्य रुप से उपस्थित मुईन खान, इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, आशू खान, वरुण मिश्रा नंदलाल जायसवाल संजय सिंह पटेल अनवर मंसूरी नीलम रोमिला सिंह, मिंटू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »दो गुटों में दिखी आज सपा नगर
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारत बंद के लिए जहां सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार को अपनी एकता का संदेश दिया तो वही सपा नगर आपस राजनीति में राजनीति करती कुछ दिखी आज जहां एक तरफ सपा नगर अध्यक्ष मुईन खान विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ सरकार को घेर ने का काम कर रही थी तो वही पूर्व नगर अध्यक्ष फजल महमूद विधायक इरफान सोलंकी के साथ अपनी ताकत का एहसास करा रहे थे लेकिन सीधे-सीधे दिख रहा था कि सफा नगर कार्यकर्ता दो गुटों में अलग अलग दिख रहे थे अब इसे क्या कहा जाए जहां लोकसभा चुनाव को जोड़कर इस विरोध को देखा जा रहा है अगर विरोध इस तरह से गुट बाजी के साथ हो रहा है तो लोकसभा चुनाव में तो भगवान ही मालिक होगा इस समाजवादी पार्टी का जब आप अपने कार्यकर्ता को ही अपने साथ नहीं कर पा रहे हैं तो जनता को अपने साथ कैसे कर पाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या होगा लोकसभा चुनाव का और क्या यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या होगा लोकसभा चुनाव का और क्या होगा इस सपा नगर का।
Read More »प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग रखी
जीएसटी में पेट्रोल अधिकतम 43 रुपये और डीजल 41 रुपये में मिलेगा-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में किदवई नगर गौशाला चौराहे पे थाली बजाओ बात कान तक पहुंचाओ के नारों के साथ पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और जीएसटी कॉउंसिल से मांग रखी की पेट्रोल डीजल को जनहित में आगामी जीएसटी कॉउंसिल की बैठक में जीएसटी में लाया जाए जिससे की देश के व्यापारियों और नागरिकों को राहत मिल सके। नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के कहा की व्यापारियों ने थाली बजाकर केंद्र सरकार से देश पे रहम की अपील करते हुए पेट्रोल डीजल को जीएसटी के तहत बेचकर असल दाम लेने की मांग करी और महंगाई को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की भी मांग की। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो अब पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में होना चाहिए ताकि यह सरकार के मुनाफा कमाने का जरिया बनकर न रह जाए।
कांग्रेसियों ने भारत बंद में बढ़कर दिखाया विरोध
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में भारत बंद की समर्थन में जगह-जगह धरना प्रदर्शन व बाजार बंद को कराया गया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे जिस पर कांग्रेसियों के गर्म ग्रुप को देखकर पुलिस प्रशासन भी सख्त दिखा और कांग्रेसी कुछ कर पाते उससे पहले ही उनको गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया गया तो वही शहर के वरिष्ठ कांग्रेसियों को घर में ही नजर बंद कर दिया गया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन गुप्ता को पुलिस ने घर में ही नजर बंद कर दिया शहर में जगह-जगह कांग्रेसियों का विरोध देखने को मिला।
Read More »सपा द्वारा भाजपा को उखाड़ने का आव्हान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष मो. इसाक शाह की अध्यक्षता में हुई। मो. इसाक शाह ने पार्टी को मजबूत करने पर जोर देते हुये कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये पार्टी ने जो विकास कार्य किये हैं उनका जनता में जाकर कार्यकर्ता प्रचार करें और चुनावों में भाजपा को जड़ से उखाड़ दें।
बैठक में हाजी नवाव हसन, राजेश सविता, सतीश यादव, विपिन अग्निहोत्री, लायक सिंह यादव, सलीम मलिक, रानी किन्नर, जाहरमल, डालचन्द्र, रमेशचन्द्र, पंकज वार्ष्णेय, इस्पाक खां, गंगाप्रसाद सेंगर, बबलू कर्दम, कन्हैयालाल शर्मा, टेकपाल सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष विपिन अग्निहोत्री ने किया।
ऊषा देवी व अविनाश तिवारी का भव्य स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा नगर इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वार्ष्णेय के नेतृत्व में नवनियुक्त भाजपा जिला मंत्री श्रीमती ऊषा देवी तथा नगर प्रभारी व जिला कोषाध्यक्ष अविनाश तिवारी का माला व पगड़ी पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह से अभिभूत जिला मंत्री ऊषा देवी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो मुझको जिम्मेदारी दी गई है उसको पूर्ण रूप से पार्टी तथा संगठन हित के कार्यों को आगे बढ़ाकर निभाऊंगी। सभी समाज तथा व्यक्तियों को साथ लेकर पार्टी के कार्यों को पूर्ण करूंगी।